हिमाचल प्रदेश को देवी देवताओं का गड़ यूँ ही नहीं कहा गया है यहाँ पर ऐसे ऐसे खूबसूरत और आकर्षक मन्दिर हैं जिन्हें हर कोई देखना चाहेगा। वैसे हिमाचल खूबसूरत मंदिरों के इलावा खूबसूरत ऊँची ऊँची घाटियों के लिए भी विश्व प्रसिद्ध है।
हम आज ऐसे ही एक खूबसूरत मन्दिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि हिमालय की खूबसूरती के बीचों-बीच स्थित है। कोई भी प्रकृति प्रेमी यहाँ की हसीन वादियों में आता है तो यह दिल मांगे मोर शब्द उसके मुहँ से निकलना लाजमी है। यानी कि बह प्रकृति प्रेमी यहाँ फिर आने की इच्छा रखता है।
काली का टिब्बा मन्दिर शिमला
हिमाचल की पहाड़ियों में काली मां का एक मंदिर बसा हुआ है। यह यहां कि सबसे ऊंची पहाड़ी पर स्थित है। इस मंदिर को काली टिब्बा के नाम से जाना जाता है। हिमाचल प्रदेश के चायल हिल स्टेशन में काली टिब्बा मंदिर स्थित है।
इस मंदिर में 5 शिवलिंग स्थापित हैं। यहां का मुख्य मंदिर मां काली का है। जिसे वर्ष 2002 में बनाया गया था। इससे पहले यहां पर मां काली की पिण्डी के रूप में स्थापना हुई थी।
यहां पर पंचमुखी हनुमान मन्दिर, गणेश व शिव मन्दिर के भी कई मंदिर हैं। मंदिर में कई प्रकार के खूबसूरत पत्थर देखने को मिलते हैं। यह मंदिर चारों ओर से संगमर्मर के पत्थरों से बना हुआ है। इस स्थान को धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है। एक बार आप भी यहाँ आकर अध्यात्म और खूबसूरत प्रकृति के रूबरू होएं।
इस मंदिर की मान्यता है कि यहां देवी के दरबार में सच्चे और साफ दिल से मांगी हुई मुराद जरूर पूरी होती है।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ।
जय भारत
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें