यात्रा से लौटने के एक महीने बाद रकम का भुगतान कर देते हैं तो ब्याज से मिल जाती है छूट।
महीनों से घरों में कैद लोग घूमने के लिए बेताब हैं लेकिन कुछ को लॉकडाउन के समय पैसा की कमी भी रोक भी रही है। इस मौके को भुनाने के लिए टूरिज्म कंपनियों ने खास ऑफर्स शुरू किए हैं। कोरोना काल में लोगों के पास तंगी को देखते हुए कंपनियां पहले घूमें और बाद में भुगतान करें जैसे ऑफर्स दे रही हैं।
थॉमस कुक इंडिया और एसओटीसी ट्रैवल ने लोगों को रिझाने के लिए 'हॉलिडे फर्स्ट, पे व्हेन यू रिटर्न' योजना शुरू की है. इसमें आप सैर-सपाटे से लौटने के बाद भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए थॉमस कुक ने एनबीएफसी कंपनी संकाश से हाथ मिलाया है। यह भी जानें कि इन ऑफर्स को लेना क्या आपके लिए फायदेमंद रहेगा?
यात्रा से लौटने के बाद अगले महीने से शुरू होती है इंस्टालमेंट
संकाश ग्राहकों से पैन, आधार, तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप या कारोबारियों से दो साल का आयकर रिटर्न मांगती है। इसे देखकर कर्ज की रकम तय की जाती है। यात्रा से लौटने के बाद अगले महीने के पांचवें दिन से मासिक इंस्टालमेंट या ईएमआई शुरू हो जाती है। यदि उस तारीख से पहले ही आप पूरी रकम चुका देते हैं तो कोई ब्याज नहीं देना होगा। कर्ज की 3, 6, 9 या 12 महीने की किस्तें बन सकती हैं। ब्याज दर हर महीने 1 फीसदी रहेगी। 3 महीने के लिए 3 फीसदी और 6 महीने के लिए 6 फीसदी ब्याज।
घूमने के लिए 1000 रुपए से 10 लाख रुपए तक मिलेगा कर्ज ।
ग्राहकों को पहले थॉमस कुक या एसओटीसी ट्रैवल पर यात्रा पैकेज चुनना होगा और उसके बाद गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) संकाश पर आवेदन करना होगा। ग्राहकों की पात्रता जांचकर तय किया जाएगा कि उन्हें कितना कर्ज दिया जा सकता है। एसओटीसी ट्रैवल के मुताबिक ग्राहकों को कर्ज चुकाने की क्षमता के हिसाब से 10,000 रुपए से 10 लाख रुपए तक मंजूर किए जाते हैं।
Pic : - source
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।