IRCTC दे रहा है शानदार चार धाम पैकेज, जिससे आपकी यात्रा होगी और भी शानदार

Tripoto
15th Mar 2023
Photo of IRCTC दे रहा है शानदार चार धाम पैकेज, जिससे आपकी यात्रा होगी और भी शानदार by Yadav Vishal
Day 1

भारत एक अनूठा देश है।यह दुनिया की सबसे पुरानी और महान सभ्यताओं में से एक है।जहां अलग-अलग धर्म, जाति, समुदाय के लोग रहते हैं।भारत में भले ही बहुत धर्म के लोग रहते हैं परन्तु हमारे इस देश में सबसे अधिक सनातन धर्म अर्थात सभी हिन्दू धर्म के लोग रहते हैं। हिन्दू धर्म में बहुत से तीर्थ स्थान हैं जिनको बहुत मान्यता दी जाती हैं, उन में से एक हैं चार धाम यात्रा।अगर आप चार धाम की तीर्थ यात्रा पर जाना चाहते हैं,तो आपके लिए खुशखबरी हैं।चार धाम यात्रा जल्‍द ही शुरू होने वाली है। इसके लिए रजिस्‍ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं और हाल ही में आईआरसीटीसी ने यात्रियों के लिए एक स्‍पेशल टूर पैकेज पेश किए है। जिससे आपकी यात्रा बहुत आरामदायक और किफायती हो जायेगी।

Photo of IRCTC दे रहा है शानदार चार धाम पैकेज, जिससे आपकी यात्रा होगी और भी शानदार by Yadav Vishal

​यात्रा का शेड्यूल - ​

आईआरसीटीसी दौरा यह शानदार टूर पैकेज मई और जून के महीने में शुरु होगा।आईआरसीटीसी की तरफ जारी किए गए टूर पैकेज में यात्रियों को 11 दिन और 12 रातें बिताने का मौका मिलेगा।इस यात्रा के लिए आपको 6 अलग अलग तारीखें दी जाएंगी। जिसे आप अपने सुविधा अनुसार बुक कर सकते हैं,जिस में से पहली तारीख हैं 21 मई से 1 जून , दूसरी 28 मई से 8 जून और बाकि 4 जून से 15 जून,11 जून- 22 जून,18 जून - 29 जून हैं।

​टूर पैकेज का किराया - ​

आपको इस शानदार टूर पैकेज के लिए प्रति व्‍यक्ति के हिसाब से 67, 000 रुपए है। वहीं दो लोगों के लिए 69,900 रुपए और तीन लोगों के लिए 91400 रुपए का किराया का भुगतान करना होगा।

​टूर पैकेज मिलने वाली सुविधा-

इस शानदार टूर पैकेज के लिए आपको मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाइट मिलेगी।फिर दिल्‍ली से होते हुए हरिद्वार, बद्रीनाथ , बरकोट, गंगोत्री, गुप्तकाशी, जानकी चट्टी , केदारनाथ, सोनप्रयाग, उत्‍तरकाशी, साेनप्रयाग , केदारनाथ, बद्रीनाथ से वापस हरिद्वार से दिल्‍ली और फिर वापस मुंबई लाया जाएगा।इस पैकेज के तहत मिलने वाली सुविधाओं में,हवाई का किराया, होटल या गेस्‍ट हाउस में स्‍टे, कार से लाने ले जाने की सुविधा, नाश्‍ता और रात का खाना तक दिया जाएगा।इसके अलावा ट्रैवल इंश्योरेंस, पार्किंग चार्ज और टोल टैक्स भी इस टूर के अंतर्गत शामिल है।

​टूर  पैकेज की वेबसाइट-

www.registrationandtouristcare.uk.gov.in

तो क्या आप इस बार अपने फ्रेंड्स और परिवार के संग चार धाम की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठाएं जिससे आपकी यात्रा बहुत सुविधाजनक हो जायेगी।

पढ़ने के लिए धन्यवाद। अपने सुंदर विचारों और रचनात्मक प्रतिक्रिया को साझा करें अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।