गोवा के पीक सीज़न में सस्ते दामों पर मिल रहे होटल, क्या है वजह और कैसे उठाएँ फायदा

Tripoto
Photo of गोवा के पीक सीज़न में सस्ते दामों पर मिल रहे होटल, क्या है वजह और कैसे उठाएँ फायदा 1/2 by Manglam Bhaarat
श्रेय : विकपीडिया

गोवा के सबसे पीक सीज़न में मिलने वाले होटल अब आपके लिए सस्ते दामों में खोल दिए गए हैं। ब्रिटेन की हवाई उड़ानें कराने वाली कंपनी थॉमस कुक को लगभग 100 करोड़ का नुकसान हुआ है। उसका प्रभाव गोवा के होटलों पर पड़ रहा है और गोवा की होटल कंपनियों को कमरों के दाम कम करने पड़ रहे हैं।

सीधी बात ये है कि थॉमस कुक को लगभग 100 करोड़ का नुकसान हुआ। इस नुकसान की भरपाई करने के लिए फ़्लाइट के दाम बढ़ा दिए गए। इस सीज़न में फ़्लाइट के बढ़े दाम से लोगों ने अपना प्लान ही रद्द कर दिया। जिसका सीधा प्रभाव गोआ के होटलों पर पड़ा और नुकसान को कम करने के लिए उन्होंने अपने होटलों के दाम कम कर दिए।

ब्रिटेन से गोवा आने वाले सैलानियों की संख्या हर साल हज़ारों में रहती है। 2019-20 में थॉमस कुक कंपनी से लगभग 21,000 लोगों के ब्रिटेन से गोवा आने का प्लान था। इन सैलानियों से गोवा के होटलों को भरपूर फ़ायदा होता था।

7,14 और 21 दिन के पैकेज पर आने वाले ब्रिटिश यात्रियों से होटल कंपनियों को हर साल 35 करोड़ रुपए तक का मुनाफ़ा होता है।

होने वाले इस नुकसान से विदेशी यात्रियों के लिए बुक किए जाने वाले होटल अब आम जनता के लिए खोल दिए गए हैं।

पिछले साल क़रीब 80 लाख यात्री गोवा घूमने आए थे जिनमें 9.3 लाख विदेशी सैलानी थे। इससे ही आप अनुमान लगा सकते हैं कि विदेशी सैलानियों की संख्या और उनसे होने वाली कमाई होटल कंपनियों के लिए कितना मायने रखती है।

गोवा के ट्रैवल एवं टूरिज़्म के अध्यक्ष सेवियो मेसियस की मानें तो रूस की एयरलाइन में होने वाले नुकसान से गोवा में होटल कंपनियों को अपने होटलों को दाम और घटाने पड़ सकते हैं।

लेकिन इससे सबसे ज़्यादा फ़ायदा अगर किसी को हो रहा है तो वो है गोवा के लोकल सैलानियों को। जिन होटलों को सिर्फ़ विदेशी सैलानियों के लिए खोला जाता था, वो अब भारतीय यात्रियों के लिए खोल दिए गए हैं। तो आप सस्ते दामों पर होटल बुक करके गोआ का आनंद ले सकते हैं।

आपको ये खबर कैसी लगी? हमें कॉमेंट में बताएँ और अपनी यात्रा का अनुभव Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9599147110 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें