गोवा मनाने जा रहा है अपना पहला "पर्पल फेस्ट"जानिए क्या है खास

Tripoto
14th Dec 2022
Photo of गोवा मनाने जा रहा है अपना पहला "पर्पल फेस्ट"जानिए क्या है खास by Priya Yadav
Day 1

गोवा हमेशा से ही युवाओं की पसंद रहा है वहां की नाइट लाइफ,बीच और आस पास की हरियाली सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है। गोवा की तुलना हमेशा से विदेशों से की गई क्योंकि वहां हमेशा ही कुछ नया देखने को मिलता है।उसी क्रम में इस बार गोवा राज्य आयोग, समाज कल्याण और मनोरंजन सोसायटी के गोवा निदेशालय के सहयोग से, विविधता का जश्न मनाने के लिए पहली बार समावेशी उत्सव "पर्पल फेस्ट" आयोजित करेगा।जिसका आयोजन 6 से 8 जनवरी तीन दिनों के लिए किया गया है।यह एक समावेशी कार्यक्रम है,जिसका उद्देश्य यह दिखाना है कि कैसे लोग एक साथ मिलकर काम कर सकते हैं और हमारे समाज में हर किसी को एकसामन शामिल होने का एहसास करा सकते हैं। यह मंच यह दिखाने का एक शानदार मौका है कि विकलांग समाज में या खुद अपने आप में बाधा नहीं हैं।

Photo of गोवा मनाने जा रहा है अपना पहला "पर्पल फेस्ट"जानिए क्या है खास by Priya Yadav

पर्पल फेस्ट गोवा का मुख्य आकर्षण

वैसे तो इस फेस्ट में बहुत कुछ होगा लेकिन पर्पल फेस्ट का मुख्य आकर्षण स्टैंड-अप कॉमेडी, फन डांस शो और म्यूजिक इवेंट सहित कई अन्य और मजेदार गतिविधिया तथा कई तरह के रोमांचक लाइव प्रदर्शन होंगे।इसके अलावा भी इस फेस्ट में बहुत से लाइव प्रदर्शन, खेल का आयोजन, भव्य प्रदर्शनियां, इमर्सिव एक्सपीरियंस जोन, और रोमांचक प्रतियोगिताओं के साथ एक इनोवेशन मेला, एक मेगा कार रैली, सुलभ मूवी स्क्रीनिंग, और समावेशी शिक्षा, पर्यटन, रोजगार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा भी शामिल होगी।जो सभी दिवांगो के लिए काफी मददगार साबित होंगे।

Photo of गोवा मनाने जा रहा है अपना पहला "पर्पल फेस्ट"जानिए क्या है खास by Priya Yadav

पर्पल फेस्ट 2023 के कुछ ट्रेक

इस फेस्टिवल को हर तरह से खास बनाने की पूरी तैयारी की गई है। इसमें मनोरंजन से लेकर रोजगार परक गतिविधियां तक का आयोजन किया गया है यहां कुछ ट्रेक है जो इस फेस्ट का हिस्सा बनेंगे।

1. पर्पल फन

पर्पल फन के दौरान, इसमें कई प्रकार की मनोरंजक गतिविधियाँ शामिल होंगी, जिनमें एक अंधी कार रैली, पक्षी देखना और समुद्र तटों, मंदिरों और चर्चों सहित लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों का दौरा कराया जाएगा।

Photo of गोवा मनाने जा रहा है अपना पहला "पर्पल फेस्ट"जानिए क्या है खास by Priya Yadav

2. पर्पल थिंक टैंक

पर्पल थिंक टैंक में विकलांग लोगों के लिए समावेशी रोज़गार और शिक्षा पर कई अंतर्दृष्टिपूर्ण प्रस्तुतियाँ और बातचीत आयोजित की जाएगी।जिससे वे अपने आप को कमजोर न समझे और अपने भविष्य के प्रति जागरूक हो।

3. पर्पल एक्स्पीरियंस जोन

आप उन गहन गतिविधियों में संलग्न हो सकते हैं जिन्हें अक्षमता के साथ जीवन को प्रबंधित करने के अनुकरण के लिए बनाया गया है। इस क्षेत्र में कठिन बाधाओं से लेकर लाभकारी विकास तक सभी कुछ को शामिल किया गया है।

4. पर्पल एग्जिबिशन

इस प्रदर्शनी क्षेत्र में नवीनतम सहायक तकनीकऔर विकलांग लोगों द्वारा निर्मित उत्पादों, लाइव कला शिविरों और अन्य मनोरंजक गतिविधियों के साथ विभिन्न प्रकार के विक्रेता शामिल होंगे।

5. पर्पल रेन

इस जोन में जाने-माने कलाकारों द्वारा कई लुभावने लाइव शोज होंगे जिनमें स्टैंड-अप कॉमेडी शो, नृत्य प्रदर्शन और संगीत कार्यक्रम शामिल हैं,जिसे यहां पर्पल रेन नाम दिया गया है।

कहाँ और कब होगा पर्पल फेस्ट?

इस अमेजिंग पर्पल फेस्ट का आयोजन एसएजी स्टेडियम कैंपल, पणजी में होगा और इस दौरान गोवा 6 जनवरी से 8 जनवरी 2023 तक तीन दिनों तक इस फेस्टिवल की मेजबानी करेगा।

Photo of गोवा मनाने जा रहा है अपना पहला "पर्पल फेस्ट"जानिए क्या है खास by Priya Yadav

पर्पल फेस्ट गोवा का पंजीकरण

पर्पल फेस्ट गोवा के लिए पंजीकरण अनिवार्य है पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2022 है। अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए कृपया आधिकारिक वेबसाइट देखें।

पर्पल फेस्ट गोवा पंजीकरण की राशि प्रति व्यक्ति

*प्रतिनिधियों के लिए पंजीकरण- INR 1000।

*समूह पंजीकरण (दस से अधिक प्रतिनिधियों के लिए) - INR 500।

*प्रदर्शकों के लिए पंजीकरण- INR 2500।

* गोवा के प्रतिनिधियों और विकलांग छात्रों के लिए पंजीकरण निःशुल्क है।

Photo of गोवा मनाने जा रहा है अपना पहला "पर्पल फेस्ट"जानिए क्या है खास by Priya Yadav

तो आप भी इस अमेजिंग फेस्टिवल का हिस्सा बनना न भूले। इस समावेशी कार्यक्रम में शामिल होकर मनोरंजन का आनंद ले।

लगता है कि हम कुछ चूक गए? इसके बारे में हमें नीचे टिप्पणी में बताएँ। या इसके बारे में यहाँ Tripoto पर लिखें और Tripoto क्रेडिट अर्जित करें!

और Tripoto के फेसबुक पेज पर यात्रियों के सबसे बड़े ऑनलाइन समुदाय का हिस्सा बनें!