भारत के गोल्डन ट्राएंगल का टूर: 6 दिन में 3 शहरों का सफर

Tripoto

भारत के गोल्डन ट्राएंगल टूर को तो सभी जानते ही हैं जो उत्तरी भारत के तीन मशहूर शहर: दिल्ली, आगरा, जयपुर, को जोड़ कर बनता है | यह ख़ास टूर भारत की राजधानी दिल्ली से शुरू होता है | दिल्ली जो कभी मुग़ल सलतनत का तख्त हुआ करती थी, आज अपने वास्तुकला के नमूनों जैसे लाल किला, जामा मस्जिद, कुतुब मीनार और कुछ स्वादिष्ट जगहों जैसे परांठे वाली गली, चाँदनी चौक की चाट, खान मार्केट के कबाब के साथ जलेबी, रबड़ी और कुल्फी के लिए जानी जाती है |

Photo of भारत के गोल्डन ट्राएंगल का टूर: 6 दिन में 3 शहरों का सफर 1/23 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

अगर आपका पेट अभी भी नहीं भरा है तो गोल्डन ट्राएंगल की अगली प्यार भरी जगह आगरा आपका इंतज़ार कर रही है जहाँ प्रेम का प्रतीक ताजमहल तो है ही साथ ही पास में शानदार फतेहपुर सीकरी भी है | यमुना नदी के किनारे बसे आगरा में दिल्ली की भाग दौड़ नहीं बल्कि पुराने समय की शांति मिलेगी | ये शांति और प्यार आप को जयपुर तक खींच कर ले जाता है जहाँ शाही ठाट बाट तो है ही साथ ही चारों ओर गुलाबी रंग भी बिखरा है क्योंकि यहाँ के ज़्यादातर ढाँचे लाल बालू पत्थर के बने हैं | जयपुर का सिटी पैलेस, हवा महल, जंतर-मंतर जैसी जगहें राजपूती वास्तुकला और नक्काशी की कला की मिसाल हैं। जयपुर के स्वादिष्ट पकवान चखने पर लगता है जैसे वो सीधे शाही रसोई से आ रहे हों | ये सभी चीज़ें गोल्डन ट्राएंगल टूर के अनुभव को प्राचीनता और आधुनिकता की ग़ज़ब मिसाल बना देते हैं |

तो कैसे तय करें इस सुनहरे सफर को? आगे पढ़िए और जान जाइए!

दिन 1 और 2: दिल्ली

Photo of भारत के गोल्डन ट्राएंगल का टूर: 6 दिन में 3 शहरों का सफर 2/23 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

राजधानी दिल्ली में आप को सभी तरह के मज़े और ज़ायके मिल जाएँगे | दिल्ली के स्मारक, शॉपिंग सेंटर, सड़कों पर खाने की दुकानें, और रंगीन शामें इस शहर को गोल्डन ट्राएंगल टूर की शुरुआत करने के लिए बिल्कुल सही बना देती है | सस्ती से सस्ती खुशी से लेकर महँगी से महँगी हँसी, इस शहर में सब कुछ मिलेगा | क्या चुनें क्या ना चुनें, यही समस्या है और इसी समस्या का समाधान आप के लिए लेकर आए हैं |

दिल्ली में घूमना

दिल्ली में मेट्रो रेल का जाल हर जगह है जो आपको कहीं भी ले जा सकती है | इस रेल में यात्रा करना आसान तो है ही, साथ ही ये अनुभव यादगार भी रहता है |

इसके अलावा डीटीसी (दिल्ली परिवहन निगम) बसें शहर मे सभी जगह पर पूरे दिन चलती हैं।

अगर आप भीड़ से दूर होना चाहते हैं तो HOHO (हॉप ऑन हॉप ऑफ) बसों मे सफ़र करें जिन्हें खासकर पर्यटकों और यात्रियों के लिए डिज़ाइन किया गया है | ये बसें आप को लोकप्रिय जगहों पर पहुँचा देती हैं | इसके एक दिन के पास की कीमत है 500 रुपये |

गोल्डन ट्राएंगल टूर में करने लायक चीजें: दिल्ली

1. स्मारकों की सुंदरता निहारिये

दो दिन में दिल्ली में सब कुछ देख पाना ज़रा मुश्किल है मगर आप कम से कम समय में दिल्ली के कुछ सबसे बढ़िया पहलू तो ज़रूर देख ही सकते हैं | तो शुरू कीजिए विशाल लाल किला से और चलते-चलते जामा मस्जिद पहुँच जाइए | आगे पहुँचिए इंडिया गेट पर और फिर वहाँ से चले आइए मुगल बादशाह की कब्र पर जो इंडिया गेट से सिर्फ़ 10 मिनट की दूरी पर है | सूर्यास्त हम लोटस टेम्पल से देखेंगे |

Photo of भारत के गोल्डन ट्राएंगल का टूर: 6 दिन में 3 शहरों का सफर 3/23 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
हुमायूँ का मक़बरा | श्रेय : संदीप अचेतन

2) सरोजिनी नगर में खरीदारी करें

दिल्ली के सबसे बड़े और लोकप्रिय शॉपिंग सेंटर में से एक, सरोजिनी नगर में आपको फैशनेबल और शानदार चीज़ें एक ही जगह मिल जाएँगी, वो भी बेहद सस्ती कीमत पर | अगर आप का मन अभी भी नहीं भरा तो जनपथ, खान मार्केट और लाजपत नगर की ओर निकल जाइए | अपने मोल-भाव के हुनर को साथ ले जाना मत भूलिएगा।

3) लोदी गार्डन्स के आसपास टहलें

चारों तरफ सुहाने स्मारक ही स्मारक और डूबते हुए सूरज के साथ शाम की सैर का मज़ा लोदी गार्डन में ही आ सकता है |

Photo of भारत के गोल्डन ट्राएंगल का टूर: 6 दिन में 3 शहरों का सफर 4/23 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

4) नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट

बहुत कम लोग इसके बारे में जानते है मगर यहाँ देश की चुनिंदा सुंदर कलाकृतियों का भव्य संग्रह देखने को मिलता है |

दिल्ली में रहने के लिए सर्वश्रेष्ठ जगहें:

1) हौज़ खास विलेज में हेरिटेज अपार्टमेंट: रु 4300

Photo of भारत के गोल्डन ट्राएंगल का टूर: 6 दिन में 3 शहरों का सफर 5/23 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

2) द पर्ल होटल: रु 2700

Photo of भारत के गोल्डन ट्राएंगल का टूर: 6 दिन में 3 शहरों का सफर 6/23 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

3) द रॉयल प्लाजा: रु 4900

Photo of भारत के गोल्डन ट्राएंगल का टूर: 6 दिन में 3 शहरों का सफर 7/23 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

दिल्ली में खाने की बढ़िया जगहें :

1. परांठेवाली गली : दिल्ली के मशहूर चाँदनी चौक की इस गली में आपको ज़ायकेदार खाना मिल जाएगा | मीठे से लेकर चटपटे तक, जिनके बारे में आपने सुना भी नहीं होगा वो सभी तरह के पराठे यहाँ मिल जाएँगे |

2) इंडियन एक्सेंट : इस फ़ाइन-डाइनिंग रेस्तराँ को यहाँ के बेहतरीन भारतीय खाने के लिए पुरस्कार मिला हुआ है | यहाँ मिष्टी दोई कनोली ज़रूर चखें |

3) अल जवाहर: जामा मस्जिद के ठीक सामने बना यह रेस्तराँ आपको मुग़ल काल के स्वाद और व्यंजनों की ओर वापस ले जाएगा।

4) द बिग चिल कैफे: थोड़ा बहुत खाने और आराम करने के लिए एक अच्छी जगह है | इसके अलावा यहाँ का स्क़ुइज़ी चॉकलेट मूस काफी मशहूर है |

Photo of भारत के गोल्डन ट्राएंगल का टूर: 6 दिन में 3 शहरों का सफर 8/23 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

दिन 3 और 4: आगरा

Photo of भारत के गोल्डन ट्राएंगल का टूर: 6 दिन में 3 शहरों का सफर 9/23 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

आगरा गोल्डन ट्राएंगल टूर का ख़ास हिस्सा है क्योंकि यहाँ विश्व के सात अजूबों में से एक अजूबा जो है | अपना सारा समय ताज महल देखने में ही मत बिता दीजिए क्योंकि यहाँ देखने और करने के लिए बहुत कुछ है | शहर मुग़ल मकबरों और उद्यानों, भोजनालयों और खरीदारी के लिए बाज़ारों से भरा हुआ है जो इस शहर को उतना ही दिलचस्प बनाते हैं जितना यहाँ बीचों-बीच खड़ा ताज महल |

आगरा में घूमना :

आप या तो 1500 रुपये प्रति दिन के शुल्क पर शहर में सही जगहें जाने के लिए प्री-पेड कैब बुक कर सकते हैं या ऑटो रिक्शा और साइकिल रिक्शा का विकल्प चुन सकते हैं जिसकी पूरे दिन की कीमत रु .800 होगी |

गोल्डन ट्राएंगल में करने के लिए चीजें: आगरा

1.ज़ाहिर है, ताज महल घूमने जाएँ

इस संगमरमर की सुंदर इमारत ने प्रेमियों, वास्तुकारों, इतिहासकारों, कलाकारों और लगभग सभी लोगों के दिलों पर कब्जा किया हुआ है | मुमकिन है कि अगर एक बार आपने इसे देख लिया तो इसके जैसा कुछ दूसरा देखने को नहीं मिलेगा |

Photo of भारत के गोल्डन ट्राएंगल का टूर: 6 दिन में 3 शहरों का सफर 10/23 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

2. आगरा के किले को ना भूलें

ये दिल्ली के लाल किले जितना ही भव्य है | आगरा के इतिहास को अच्छे से समझने के लिए आगरा के किले में सैर करें |

Photo of भारत के गोल्डन ट्राएंगल का टूर: 6 दिन में 3 शहरों का सफर 11/23 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
तस्वीर का श्रेय : मॅट्तियस रोसेंकरांज़

3. कलाकृती सांस्कृतिक और कन्वेंशन सेंटर में कला का आनंद लें

यहाँ शाहजहाँ और मुमताज़ महल की प्रेम कहानी बयान की जाती है जिसके कारण ताजमहल का निर्माण हुआ। टिकट सीमित हैं इसलिए पहले ही बुक करें। टिकट 3400 रुपये से शुरू है |

4) फतेहपुर सीकरी की ओर चल पड़ें

यह शाही शहर परिसर आगरा से सिर्फ एक घंटे की दूरी पर है और कभी अक़बर के साम्राज्य की गौरवशाली राजधानी हुआ करता था |

आगरा में रहने के लिए सर्वश्रेष्ठ जगहें

1) वंधाम होटल और रिज़ोर्ट: 5500 रु

Photo of भारत के गोल्डन ट्राएंगल का टूर: 6 दिन में 3 शहरों का सफर 13/23 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

2) ऑरा मुमताज महल: 2200 रु

Photo of भारत के गोल्डन ट्राएंगल का टूर: 6 दिन में 3 शहरों का सफर 14/23 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

3) ताज हवेली आगरा: 2000 रु

Photo of भारत के गोल्डन ट्राएंगल का टूर: 6 दिन में 3 शहरों का सफर 15/23 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

आगरा में खाने के लिए बढ़िया जगह

1) पेशावरी: ये खाना खाने की शानदार जगह है| ये रेस्तराँ आईटीसी मुग़ल में बना हुआ है और हर उस मुसाफिर की पहली पसंद है जो असली मुग़लाई स्वाद चखना चाहता है |

Photo of भारत के गोल्डन ट्राएंगल का टूर: 6 दिन में 3 शहरों का सफर 16/23 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

2) जोनिस प्लेस : अगर आप ज़्यादा खाना कम कीमत पर खाना चाहते हैं तो ये शाकाहारी जगह सही है | यहाँ के दोस्ताना माहौल में आपकी कई साथी मुसाफिरों से मुलाकात हो जाएगी |

3) टीज़ मी : इस जगह पर अच्छे खाने के साथ अच्छा नज़ारा भी मिलेगा | तरह- तरह के व्यंजनों में आपको अपनी पसंद की हर चीज़ मिल जाएगी |

दिन 5 और 6: जयपुर

Photo of भारत के गोल्डन ट्राएंगल का टूर: 6 दिन में 3 शहरों का सफर 17/23 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

गोल्डन ट्राएंगल टूर में मुग़ल काल से राजपूत समय में आने के लिए जयपुर आना ज़रूरी है | यहाँ के महल और किले देख कर आपको मुग़लों की मीनारों और गुम्बदों से अलग सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी | यहाँ की सुंदरता किसी भी ऐतिहासिक शहर से कम नहीं है | यहाँ के हस्त शिल्पकारी के सामान, गहने और व्यंजन इसे आपके गोल्डन ट्राएंगल टूर की समाप्ति के लिए सही जगह बना देते हैं | और सुनिए, भारत के इस गुलाबी शहर में सांस्कृतिक मेले और बाज़ार है ताकि आप खुल कर खरीदारी कर सकें |

जयपुर में घूमना

हालांकि शहर में ऑटो रिक्शा और साइकिल रिक्शा की भरमार है, लेकिन हर बार आगे जाने के लिए ऑटो रिक्शा रोकना मुश्किल हो सकता है | इस मुश्किल से बचने के लिए आप पूरे दिन के लिए एक कार किराए पर ले सकते हैं जिसका एक दिन का किराया 800 रुपये है |

गोल्डन ट्राएंगल में करने के लिए चीजें: जयपुर

1. आमेर के किला घूमें

पिछले दोनों शहरों की तरह इस शहर में भी हम किले में घुमाई करेंगे जहाँ राजपूतों का ठाट बाट देखते ही बनता है |

Photo of भारत के गोल्डन ट्राएंगल का टूर: 6 दिन में 3 शहरों का सफर 18/23 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

2. सिटी पैलेस की सुंदरता में खो जाइए

राजाओं का समय भले ही चला गया हो मगर उनकी जीवनशैली आज भी देखने को मिलती है | जयपुर के राजाओं का घर कहलाने वाला सिटी पैलेस शहर के अन्य स्मारकों में सबसे ख़ास है |

3) जंतर-मंतर के जाल में एक बार ज़रूर उलझिए

भारत के इतिहास में वैज्ञानिक सूझ-बूझ का प्रतीक जंतर-मंतर खगोलीय उपकरणों का एक परिसर है जो सूर्य और दूसरो ग्रहों की चाल मापता है।

ख़ास बाज़ारों से करें ख़ास खरीदारी

शहर के असली रंग यहाँ के ख़ास बाज़ारों में बसते हैं। असली राजस्थानी आभूषणों के लिए जौहरी बाजार जाएँ | कपड़ों के लिए नेहरू बाजार और हस्तशिल्प के लिए चांदपोल की ओर रुख़ करें |

Photo of भारत के गोल्डन ट्राएंगल का टूर: 6 दिन में 3 शहरों का सफर 20/23 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
श्रेय : बुकचन

5) आर्टचिल में कला के कुछ ज़बरदस्त नमूने देखें |

आर्टचिल स्थानीय कलाकारों की कलाकृतियों को एक मंच देता है | यहाँ उभरते हुए कलाकारों की कला के नमूने देखें और चाहे तो वाजिब दामों में एक दो चित्र अपने साथ भी ले जा सकते हैं |

जयपुर में रहने के लिए सर्वश्रेष्ठ जगह

1) उम्मेद महल: रू 4000

Photo of भारत के गोल्डन ट्राएंगल का टूर: 6 दिन में 3 शहरों का सफर 21/23 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

2) होटल विमल हेरिटेज: रु 2800

Photo of भारत के गोल्डन ट्राएंगल का टूर: 6 दिन में 3 शहरों का सफर 22/23 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

3) ट्रीबो खंडवा हवेली: रु 1800

Photo of भारत के गोल्डन ट्राएंगल का टूर: 6 दिन में 3 शहरों का सफर 23/23 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

जयपुर में खाने के लिए बढ़िया जगह

1) मयूर रूफ टॉप रेस्तराँ : छत पर बैठ कर खाने का आनंद लेने के लिए ये एक हेरिटेज रेस्तराँ है | यहाँ की शानदार रोशनी और शांत माहौल में बैठ कर भारतीय, चीनी और इटैलियन खाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं |

2) चौखी धानी : यहाँ स्थानीय खाना बड़े प्यार से परोसा जाता है | यहाँ की राजस्थानी थाली का स्वाद चख लिया तो रोज़ यहाँ के गुण गाएँगे | कितनी भी बार भोजन लीजिए, कोई मना नहीं करेगा |

3) ऑन द हाउस : इटैलियन और फ्रेंच खीने के साथ ही इस कैफ़े में पीने के लिए भी बहुत कुछ मिलेगा |

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Tagged:
#video