पहाड़ों के वो सरकारी गेस्ट हाउस, जहाँ आप सुकून भरी छुट्टियाँ बिता सकते हैं

Tripoto
Photo of पहाड़ों के वो सरकारी गेस्ट हाउस, जहाँ आप सुकून भरी छुट्टियाँ बिता सकते हैं by Rishabh Dev

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई कुछ सुकून के पल की खोज में रहते हैं। जब भी मौका मिले तो घर में बैठने की बजाय पहाड़ों की गोद में चले जाना चाहिए। पहाड़ की ख़ूबसूरती एक थेरेपी की तरह है। पहाड़ों में कुछ दिन बिताइए और अपने आपको तरोताजा पाइए। शायद इसलिए हर कोई पहाड़ों की ओर रुख करता है। प्रदूषण से दूर पहाड़ आपको खुली हवा में सांस लेना सिखाता है। पहाड़ों में कुछ भी करने की जल्दी नहीं रहती है। यहाँ आकर सब कुछ धीमा हो जाता है। पहाड़ों की यात्रा और भी यादगार हो जाती है जब आपको एक बेहतरीन ठिकाना मिल जाता है। पहाड़ों में सुकून के पल बिताने के लिए गेस्ट हाउस से अच्छा कुछ भी नहीं है। हम आपको पहाड़ों के कुछ ऐसे ही सरकारी गेस्ट हाउस के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में भी हैं और नजारे तो आपका दिल खुश कर देंगे।

1. चौकोरी

Photo of पहाड़ों के वो सरकारी गेस्ट हाउस, जहाँ आप सुकून भरी छुट्टियाँ बिता सकते हैं 1/7 by Rishabh Dev
श्रेय: फ़्लिकर

चौकोरी उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है। चौकोरी कुमाऊं इलाके में अल्मोड़ा और मुन्सयारी के बीच में स्थित है। इसी हिल स्टेशन पर एक सरकारी गेस्ट हाउस है। हिमालय की ऐसी ख़ूबसूरती आपको कम ही जगहों पर देखने को मिलेगी। आप इस गेस्ट हाउस में सुकून और शांति के साथ आसपास की ख़ूबसूरती को निहार सकते हैं। इसके अलावा आप इस हिल स्टेशन को एक्सप्लोर कर सकते हो। यहाँ से आपको हिमालय की कई चोटियाँ निहारने का मौका मिलेगा। केएमवीएन गेस्ट हाउस में कई सारे कमरे हैं। आप अपने बजट के हिसाब से इनको चुन सकते हैं। उत्तराखंड में सुकून के पल बिताने हो तो चौकोरी के गेस्ट हाउस में जरूर ठहरें।

2. भागसु, मैक्लोडगंज

अगर आप हिमाचल में सुकून के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते हैं को मैक्लोडगंज का भागसु गेस्ट हाउस बेस्ट है। ये सरकारी गेस्ट 1978 में खुला था। इसका नाम इलाके के फ़ेमस भागसुनाथ के मंदिर पर पड़ा है। इस गेस्ट हाउस से आपको पहाड़ों का शानदार नजारा देखने का मौका मिलता है। आप पहाड़ों के नजारे देखते हुए किताब पढ़ सकते हैं। इस गेस्ट हाउस में कई सारे कमरे हैं। आप मैक्लॉडगंज आएं तो इस गेस्ट हाउस में जरूर रूकें।

3. कलिम्पोंग शैलाबास

पश्चिम बंगाल में एक खूबसूरत जगह है, कलिम्पोंग। पहाड़ों के बीच में बसा कलिम्पोंग घूमने वालों के लिए एक परफ़ेक्ट जगह है। यहां आप सरकारी गेस्ट हाउस कलिम्पोंग शैलाबास को अपना ठिकाना बना सकते हैं। इस गेस्ट हाउस में एक गॉर्डन भी है जिसमें आप टहल सकते हैं। इस गेस्ट हाउस के हर कमरे की एक अलग बॉलकनी है जहां बैठकर आप खूबसूरत पहाड़ देख सकते हैं। कलिम्पोंग शैलाबास गेस्ट हाउस पहाड़ और जंगल से घिरा हुआ है। प्रकृति के बीच वक़्त बिताने के लिए बढ़िया जगह है कलिम्पोंग। ये गेस्ट हाउस हर व्यक्ति का खुली बाँहों से स्वागत करता है।

4. सर्किट हाउस, गंगटोक

Photo of पहाड़ों के वो सरकारी गेस्ट हाउस, जहाँ आप सुकून भरी छुट्टियाँ बिता सकते हैं 4/7 by Rishabh Dev
श्रेय: फ़्लिकर

सिक्किम की राजधानी घूमने वालों की पसंदीदा जगहों में से एक है। इसी गंगटोक में सरकारी सर्किट हाउस है जिसमें आप ठहर सकते है। सारी सुविधाओं से लैस ये सर्किट हाउस ठहरने के लिए बढ़िया ठिकाना है। कमरे तो साफ़-सुथरे हैं ही लेकिन बालकनी से जो नजारा दिखाई देता है, वो अद्भुत है। पहाड़ों के बीच शांत और सुकुन और शांति से रहने के लिए ये गेस्ट हाउस अच्छी जगह है। इसके अलावा आप गंगटोक को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आप गेस्ट हाउस में ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरह से बुकिंग करवा सकते हैं।

5. गेस्ट हाउस, सोनमर्ग

धरती में अगर कहीं स्वर्ग है तो वो कश्मीर में है। जन्नत जैसी जगह कश्मीर में एक जगह है, सोनमर्ग। सोनमर्ग कारगिल और लेह को श्रीनगर सो जोड़ता है। यहाँ पर एक खूबसूरत गेस्ट हाउस है जहाँ से आपको शानदार दृश्य देखने को मिलेगा। यहाँ पर आपको लोगों की भीड़ और शोर शराबा नहीं मिलेगा। हरे-भरे पहाड़ों को देखते हुए कुछ दिन आप यहाँ ठहर सकते हैं। ऐसी खूबसूरत जगह पर कौन नहीं आना चाहेगा। यहाँ के दिलकश नजारे आपको इस जगह से वापस जाने नहीं देंगे। जम्मू कश्मीर टूरिज्म की वेबसाइट से इस गेस्ट हाउस में बुकिंग कर सकते हैं।

6. जीएमवीएन, औली

Photo of पहाड़ों के वो सरकारी गेस्ट हाउस, जहाँ आप सुकून भरी छुट्टियाँ बिता सकते हैं 6/7 by Rishabh Dev
श्रेय: बुकिंग. कॉम

एडवेंचर के शौक़ीन लोगों के औली कोई नया नाम नहीं है। उत्तराखंड के अली में बर्फ़ के फाहे से खेलने का मज़ा ही कुछ और है। बर्फ से ढंके पहाड़ों को देखते हुए आप औली में गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में ठहर सकते हो। खूबसूरत लोकेशन पर स्थित ये सरकारी गेस्ट हाउस आपके बजट में भी पड़ेगा। औली के जीएमवीएन में 2 सुपर डीलक्स, 4 सेमी डीलक्स और 21 डीलक्स कमरे हैं। इसके अलावा 12 बेड की डोमेट्री भी है। आप अपने बजट के हिसाब से इसे चुन सकते हैं।

7. न्यू सर्किट हाउस, काजा

Photo of पहाड़ों के वो सरकारी गेस्ट हाउस, जहाँ आप सुकून भरी छुट्टियाँ बिता सकते हैं 7/7 by Rishabh Dev

काजा हिमाचल प्रदेश के सबसे अंदरुनी लेकिन खूबसूरत जगहों में से एक है। सुकून और शांति के लिए काजा एकदम परफेक्ट है। यहाँ पर आप न्यू सर्किट हाउस में ठहर सकते हैं। काजा का ये गेस्ट हाउस ठहरने के लिए एक अच्छी जगह है। कम दाम में इतनी अच्छी जगह मिलना वाक़ई बड़ी बात है। आप काजा को एक्सप्लोर कर सकते हैं या फिर बस इस जगह को आराम से फील कर सकते हैं। पहाड़ों में सुकुन किसे कहते हैं ये आपको यहाँ समझ आएगा। 

अगर आपको खूबसूरत गेस्ट हाउस के बारे में पता है तो हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें