सर्दियों में बर्फ का मजा लेना है तो चले आइए कश्मीर में टंगमर्ग की वादियों की बीच

Tripoto
Photo of सर्दियों में बर्फ का मजा लेना है तो चले आइए कश्मीर में टंगमर्ग की वादियों की बीच by Musafir Rishabh

सर्दियाँ आते ही हर किसी का मन होता है कि वो बर्फ के फाहे मे खेले। जब सुबह उठे और वो सामने का नजारा देखते तो चारो तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आए। सर्दियाँ सिर्फ इसलिए अच्छी नहीं होती कि तब मौसम सुहाना हो जाता है। सर्दियाँ इसलिए भी अच्छी होती हैं कि तब बर्फ गिरती है और फिर हर तरफ खूबसूरती ही खूबसूरती झलकने लगती है। यकीन मानिए जब आप आसामान से बर्फ को गिरते हुए देखेंगे तो वो आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं होगी। अगर यही नजारा आपको जन्नत में देखने को मिले फिर तो बात ही कुछ अलग है। कश्मीर का टंगमर्ग एक बेहतरीन विंटर डेस्टिनेशन है। आपको इन सर्दियों में टंगमर्ग का प्लान बना ही लेना चाहिए।

Photo of सर्दियों में बर्फ का मजा लेना है तो चले आइए कश्मीर में टंगमर्ग की वादियों की बीच 1/4 by Musafir Rishabh

आपने कश्मीर के गुलमर्ग के बारे में तो सुना होगा लेकिन शायद ही टंगमर्ग आपकी नजर से गुजरा हो। टंगमर्ग एक घास का मैदान है। टंग का अर्थ होता है घास और मर्ग का अर्थ है रास्ता। टंगमर्ग, गुलमर्ग से 13 किमी. और श्रीनगर से 39 किमी. की दूरी पर है। टंगमर्ग को कश्मीर के बाहर के लोग इसलिए भी कम जानते होंगे क्योंकि अब तक इसकी पहचान एक पड़ाव या स्टाॅप की तरह रही है। श्रीनगर से गुलमर्ग जाते समय एक बहुत जरूरी पड़ाव। जहाँ आपको बस भी मिल जाएगी और कैब भी बुक कर सकते हैं। मगर टंगमर्ग की सही पहचान यहाँ की खूबसूरती है जो श्रीनगर और गुलमर्ग की वजह से नजर में नहीं आई है। इसलिए कश्मीर जाएं तो टंगमर्ग को सिर्फ एक पड़ाव की तरह नहीं एक खूबसूरत जगह की तरह देखें। जहाँ आप जाएंगे तो उसकी खूबसूरती का अंदाजा लगा पाएंगे।

क्या करें?

सर्दियों में टंगमर्ग में होना एक अलग एहसास है जिसको शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता सिर्फ महसूूस किया जा सकता है। ये जगह बेहद खुशनुमा है जहाँ ठंड होने के बावजूद आपका मन यहाँ की गलियों में घूमने का करेगा, यहाँ के बर्फ से ढंके पहाड़ों को निहारने का करेगा। ये सब आप देख पाएंगे, इन सबके अलावा भी बहुत कुछ है जिसको आप यहाँ देख सकते हैं।

1- द्रुंग

द्रुंग कश्मीर की उन अनछुई जगहों में से है जिनको हाल में ही खोजा गया है। कश्मीर की खूबसूरती का एक अलग ही रूप दिखाती है ये जगह। यहाँ एक वाटरफाॅल भी है जो सर्दियों में पूरी तरह से जम जाता है। टंगमर्ग से द्रुंग सिर्फ 3 किमी. की दूरी पर है। आप टंगमर्ग से द्रुंग तक ट्रेकिंग करके भी जा सकते हैं। आपको रास्ते में खूबसूरती जंगल मिलेंगे जिसमें चीड़ के पेड़ दिखाई देंगे। आपको रास्ते में कई लंबे-लंबे ब्रिज भी देखने को मिलेंगे। ये जगह बेहद शांत और खूबसूरत है। इस जगह के बारे में हाल में ही पता चला है इसलिए यहाँ न कोई होटल और न कोई रेस्टोरेंट है। आप टंगमर्ग में ठहर सकते हैं या गुलमर्ग में जो यहाँ से 14 किमी. की दूरी पर है। टंगमर्ग जाएं तो इस जगह को अपनी बकेट लिस्ट में जरूर रखें।

2- खिलनमर्ग

कश्मीर में थोड़ी ही दूर-दूर बेहद खूबसूरती घाटियाँ जिनके बारे में हमको पता भी नहीं है। ऐसी ही एक और अनछुई वैली है खिलनमर्ग। टंगमर्ग से 11 किमी. दूर इस घाटी का नजारा देखकर आप हैरान हो जाएंगे। वैसे ये घाटी गर्मियों में देखने के लिए सही है लेकिन अगर आप सर्दियों में यहाँ आते हैं तब आपको स्कीइंग करने का मौका मिलेगा। आपको यहाँ से पीर पंजाल की पहाड़ियाँ बर्फ की चादर से ढंकी दिखाई देंगी। यहाँ से नंगा पर्वत का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। नजारा भी ऐसा कि जो देखे वो देखता रह जाए। कभी-कभी किसी जगह को देखकर घंटों उसी को ताँकने का मन करता है। ऐसा ही मन आपका खिलनमर्ग वैली में करेगा। इसके अलावा आप यहाँ झेलम, वुलर और शंकराचार्य मंदिर को भी देख सकते हैं।

3- कंगन गाँव

पहाड़ों में वो गाँव होते है न, जहाँ चारों तरफ पहाड़ की पहाड़ होते हैं और पास से ही नदी बहती है। ऐसी खूबसूरत जगह पर हर घुमक्कड़ जाना चाहता है। कश्मीर का ऐसा ही खूबसूरत गाँव है कंगन। ये गाँव गांदेरबल जिले में आता है। ये गाँव और घाटी बेहद खूबसूरत है। यहाँ आपको सुकून तो मिलेगा ही इसके अलावा आप यहाँ कश्मीर के कल्चर के बारे में बहुत कुछ समझ सकते हैं। आपने भले की इस गाँव के बारे में न सुना हो लेकिन ये गाँव सोनमर्ग की तरह ही फेमस है। कश्मीर आएं तो इस गाँव की सैर तो बनती ही है।

3- अपहरवाट पीक

अपहरवाट पीक टंगमर्ग से 5 किमी. की दूरी पर है। समुद्र तल से 4,200 मीटर की ऊँचाई पर स्थित ये जगह सर्दियों में स्कीइंग के लिए बेहद अच्छी मानी जाती है। आपको यहाँ चारों तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई देगी। अपहरवाट पीक अलपत्थर लेक के ही पास है। आप उसको भी देख सकते हैं। अपहरवाट पीक की खास बात ये है कि आपको ये जगह सर्दियों में अलग तरह की लगेगी और गर्मियों में कुछ अलग नजारा दिखाई देगा। सर्दियों में यहाँ की खूबसूरत बर्फ से ढंके पहाड़ और मोती की तरह चमकते सफेद घास के मैदान इसकी खूबसूरती को बयाँ करते हैं। टंगमर्ग आएं तो इस जगह को जरूर देखें।

4- निंगले नल्ला

निंगले नल्ला एक धारा है जो गर्मियों में बहती है और सर्दियों में जम जाती है। सर्दियों में आपको सिर्फ ये धारा ही जीम हुई नहीं मिलेगी। आप यहाँ पर सब कुछ बर्फ से ढंका हुआ मिलेगा। हम सर्दियों में अगर टंगमर्ग आते हैं तो आपको कुछ दिन ये जन्नत को कुछ इस तरह ही देखने को मिलेगा। यकीन जब आप चारों तरफ बर्फ से ढंके पहाड़ देखेंगे तो आपको दिल खुश हो जाएगा। निंगले नल्ला भी ऐसे ही नजारों के लिए जाना जाता है। इस जगह पर आप आसानी से गाड़ी से पहुँच सकते हैं। टंगमर्ग जाएं तो इस जगह को अपनी बकेट लिस्ट में जरूर जगह दें।

5- गुलमर्ग

गुलमर्ग और टंगमर्ग इतने पास-पास हैं कि दोनों को अलग-अलग कहना अजीब-सा लगता है। अगर आप गुलमर्ग की खूबसूरती की बात करते हैं तो उसमें टंगमर्ग जरूर आएगा और टंगमर्ग की बात कर रहे हैं तो गुलमर्ग का आना भी बनता है। टंगमर्ग से गुलमर्ग की दूरी सिर्फ 13 किमी. की दूरी पर है। जब आप टंगमर्ग को देखने जाएं तो गुलमर्ग के लिए भी थोड़ा समय निकाल लें। सर्दियों में गुलमर्ग भी बेहद खूबसूरत हो जाता है। उस समय आप स्कीइंग कर सकते हैं, केबल कार से कोंग डोरी गोंडाला जा सकते हैं और भी बहुत कुछ है जो आप गुलमर्ग में कर सकते हैं।

कहाँ ठहरें?

अगर आप बर्फ को अच्छी तरह से देखना है तो दिसंबर से फरवरी के बीच में कभी भी टंगमर्ग आइए। ये जगह आपको निराश नहीं करेगी। घास के मैदान के लिए फेमस टंगमर्ग में आपको कहीं भी घास नहीं दिखाई देगी। ठहरने के लिए यहाँ बहुत सारे विकल्प हैं। यहाँ छोटे-बड़े होटल हैं और गेस्ट हाउस भी हैं। आप अपने बजट के हिसाब से कहीं भी रात गुजारने का ठिकाना चुन सकते हैं। अगर आपको यहाँ सही ठिकाना नहीं मिलता है तो आपको गुलमर्ग जाना पड़ेगा।

कैसे पहुँचे?

Photo of सर्दियों में बर्फ का मजा लेना है तो चले आइए कश्मीर में टंगमर्ग की वादियों की बीच 4/4 by Musafir Rishabh

श्रीनगर से टंगमर्ग की दूरी सिर्फ 39 किमी. है। आपको टंगमर्ग तक जाने के लिए श्रीनगर से बस और टैक्सी दोनों ही मिल जाएंगी। श्रीनगर आने के लिए आप ट्रेन और फ्लाइट से आ सकते हैं। श्रीनगर में एयपोर्ट है तो आप फ्लाइट से श्रीनगर उतरिए। उसके बाद बस और टैक्सी के लिए टंगमर्ग निकल पड़िए। अगर आप ट्रेन से आने का प्लान बना रहे हैं तो फिर सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन जम्मू में है। जम्मू से श्रीनगर की दूरी 266 किमी. है। यहाँ से आप टंगमर्ग आसानी से पहुँच सकते हैं।

क्या आपने कभी कश्मीर की ऐसी ही किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।