गुलमर्ग में गोंडोंला राइड नहीं की तो क्या खाक कश्मीर देखा? लागत और टाइमिंग से लेकर पूरी जानकारी

Tripoto
Photo of गुलमर्ग में गोंडोंला राइड नहीं की तो क्या खाक कश्मीर देखा? लागत और टाइमिंग से लेकर पूरी जानकारी by Rishabh Dev

कश्मीर-सा खूबसूरत कुछ भी नहीं है। इसी कश्मीर की खूबसूरती का आंख भरके देखना है तो आपको गुलगर्ग में गोंडोंला की सवारी जरूर करनी चाहिए। सर्दियां में गुलमर्ग बर्फ से ढंक जाता है। उस समय कश्मीर और हसीन हो जाता है। अपने कमरे से बर्फ से ढंकी चोटियों के खूबसूरत नजारों को देखकर कौन खुश नहीं होगा। सर्दियों में बहुत सारे लोग गुलमर्ग की गोंडोंला की सवारी करने आते हैं। इतनी उंचाई से कश्मीर के दिलकश नजारों को देखने का एक अलग ही अनुभव है। गुलमर्ग की गोंडोंला के बारे में पूरी जानकारी हम आपको दे देते हैं।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

हमने श्रीनगर से गुलमर्ग डाइवर करके आए। श्रीनगर से गुलमर्ग पहुचंने में लगभग 2 घंटे लगते हैं। गुलमर्ग में जिस होटल में मैं ठहरा था, उसका रिव्यू आप यहाँ पढ़ सकते हैं।

कोविड

Photo of गुलमर्ग में गोंडोंला राइड नहीं की तो क्या खाक कश्मीर देखा? लागत और टाइमिंग से लेकर पूरी जानकारी 1/7 by Rishabh Dev
होटल से बाहर का नजारा।

कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे देश के हर राज्य की सरकार ने प्रदेश में आने वालों के लिए कुछ नियम बनाए हैं। उनके पूरा होने के बाद ही आपको राज्य में प्रवेश करने दिया जाएगा। जम्मू और कश्मीर में कोविड-19 के नियम ओर औपचारिकताओं के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

कैसे पहुँचे?

Photo of गुलमर्ग में गोंडोंला राइड नहीं की तो क्या खाक कश्मीर देखा? लागत और टाइमिंग से लेकर पूरी जानकारी 2/7 by Rishabh Dev
होटल के कमरे से शाम का व्यू।

सर्दियों में गुलमर्ग में खूब बर्फबारी होती है ऐसे में सारी गाड़ियां गुलमर्ग नहीं पहुँच पाती है। इस दौरान कारों को होटल तक जाने की परमिशन भी नहीं होती है। आप गाड़ी गुलमर्ग के आधे रास्ते तक आ सकते हैं। वहाँ से आपको स्थानीय गाड़ियां लेकर गुलमर्ग पहुँचना होगा। जिसमें से ज्यादातर सूमो होती हैं। ये बर्फ के बीच आसानी से चल जाती है क्योंकि इनके टायर में जंजीर लगी होती है। मेरा विश्वास कीजिए नॉर्मल गाड़ी से बर्फ से भरे रास्ते पर ड्राइव करना बेहद मुश्किल है। ये बहुत की खतरनाक साबित हो सकता है।

Photo of गुलमर्ग में गोंडोंला राइड नहीं की तो क्या खाक कश्मीर देखा? लागत और टाइमिंग से लेकर पूरी जानकारी 3/7 by Rishabh Dev
फेस 1।

सूमो से श्रीनगर जाने के लिए दो लोगों का किराया 300 रुपए थे। अगर मैं किसी गाड़ी को बुक करके जाता तो 900 रुपए लगते। जहाँ पर गाड़ी ने मुझे उतारा, वहाँ से मेरा होटल सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर था। सड़क फिसलन भरी थी और भारी सामान को साथ चलना थका देना वाला काम था।

गोंडोंला की बुकिंग

Photo of गुलमर्ग में गोंडोंला राइड नहीं की तो क्या खाक कश्मीर देखा? लागत और टाइमिंग से लेकर पूरी जानकारी 4/7 by Rishabh Dev
फेस 1 से व्यू।

सर्दियों में गुलमर्ग आओ और गोंडोंला की सवारी न करें तो आप बहुत कुछ मिस कर देंगे। गोंडोंला के लिए आपको बुकिंग करानी होती है। गोंडोंला बुकिंग ऑफिस होटल से 15 मिनट की दूरी पर है। आप स्लेडिंग करके भी बुकिंग ऑफिस तक जा सकते हैं। गोंडोंला के लिए कई सारे गाइड आपको मिलेंगे।

गोंडोंला के लिए गाइड?

गोंडोंला के लिए आपको साथ में गाइड लेना है या नहीं, ये आप पर निर्भर करता है। गाइड लेना अनिवार्य नहीं है इसलिए आप जैसा चाहें कर सकते हैं। गाइड की फीस 700 रुपए हैं। इसमें गोंडोंला की सवारी और बर्फ पर होने एक्टीविटीज की लागत शामिल नहीं है। हम में एक गोंडोंला की राइड का इंतजार कर रहा था और दूसरा टिकट लेने गया था। टिकट खरीदने में लगभग 15 मिनट लगते हैं। उसके बाद गोंडोंला की सवारी के लिए एक घंटे इतजार किया।

Photo of गुलमर्ग में गोंडोंला राइड नहीं की तो क्या खाक कश्मीर देखा? लागत और टाइमिंग से लेकर पूरी जानकारी 5/7 by Rishabh Dev
गुलमर्ग की सड़क।

गाइड करने का एक फायदा ये भी होता है वो लाइन तोड़कर आगे चले जाते हैं। ऐसा करने पर बहुत सारे लोग परेशान हो जाते हैं क्योंकि हम जैसे लोग नियम का पालन करते हुए घंटों लाइन में लगे हुए थे। तभी गाइड आता है और नियम को दरकिनार करके आगे बढ़ जाता है। इससे झुंझलाहट होना लाजिमी है।

गोंडोंला की सवारी के रेट और टाइमिंगः

1. गोंडोंला सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होता है।

2. फेस 1 शाम 4 बजे तक बंद हो जाता है

3. सर्दियां में फेस दोपहर 3 बजे तक बंद हो जाता है।

Photo of गुलमर्ग में गोंडोंला राइड नहीं की तो क्या खाक कश्मीर देखा? लागत और टाइमिंग से लेकर पूरी जानकारी 6/7 by Rishabh Dev
फेस 1।

4. फेस 1 गोंडोंला लागत= 740 रुपये प्रति व्यक्ति

5. फेस 2 गोंडोंला लागत = 940 रुपये प्रति व्यक्ति। फेज 2 का टिकट फेज 1 से ही लेना होगा।

6. आप यहाँ स्कीइंग, स्नोमोबिलिंग, स्लेडिंग और स्नो साइकिल जैसी एक्टिविटीज कर सकते हैं।

हर टिकट पर वापस लौटने का समय तय किया जाता है जो नॉर्मली 1 घंटे होता है।

गोंडोंला राइड से कश्मीर के खूबसूरत और मना मोहने वाले नजारे के लिए मेरे यूट्यूब चैनल पर वीडियो देख सकते हैं।

Photo of गुलमर्ग में गोंडोंला राइड नहीं की तो क्या खाक कश्मीर देखा? लागत और टाइमिंग से लेकर पूरी जानकारी 7/7 by Rishabh Dev
होटल के पास का नजारा।

मैंन अपनी गुलमर्ग यात्रा में खूबसूरत बर्फबारी देखी। यहाँ पर स्नो बाइकिंग और स्लेडिंग की जा सकती है। बर्फ में रोमांच के लिए ये एक परफेक्ट जगह है। बहुत सारे प्रोफेशनल स्कीयर सर्दियों में यहाँ आते हैं। अगर आपको भी रोमांच पसंद है तो सर्दियों में गुलमर्ग जाना न भूलें।

क्या आपने कश्मीर के गुलमर्ग की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads