अभी तक तो आपने जंगल सफारी की होगी पर क्या अपने हवाई सफारी के बारे में सुना है,अगर नही तो तैयार हो जाइए इस नई सफारी के लिए।उत्तराखंड सरकार ने पर्यटन के क्षेत्र में नई शुरुआत की पहल की है ।इस नई पहल से पर्यटक हिमायलयी क्षेत्र के खूबसूरत और लुभावने दृश्य का आनंद कुछ ही समय में ले सकेंगे।
उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार में हवाई सफारी की शुरुआत की है।जिसमे पर्यटक हेलीकॉप्टर से नहीं बल्कि उसी की तरह दिखने वाला जायरोकॉप्टर से हिमालय क्षेत्र के लुभावने दृश्य के साथ रोमांच का भी अनुभव कर पाएंगे।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 16 दिसम्बर 2023 को हरिद्वार के बैरागी कैंप में इसका सफल परीक्षण किया गया था और 2024 में जनवरी से इसके शुरू होने की उम्मीद है।
जायरोकॉप्टर एयर सफारी के लिए टिकट बुकिंग और प्राइस
अगर आप भी एयर सफारी के मज़े लेना चाहते है तो आप घर बैठे ही हरिद्वार की एयर सफारी की टिकट बुक कर सकते हैं।इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनल टिकट बुक करनी होगी।इसकी आधिकारिक वेबसाइट airsafari.in है।
बात अगर इसके टिकट प्राइस की करे तो आपको बता दें कि हवाई सफारी के लिए एक व्यक्ति का किराया 5000 रुपया रखा गया है।5 हजार रूपए में आपको 60 किमी का एक रोमांचक सफर करवाया जायेगा जिसमे आप उत्तराखंड से उड़ान भरेंगे और हिमाचल तक के खूबसूरत नदी और पहाड़ों के सौंदर्य को निहार सकेंगे।
कितने समय की होगी एक ride
इस जायरोकॉप्टर को 60 किमी की दूरी तय करने में मात्र 20 से 25 मिनट का समय लगेगा।हरिद्वार में इस ride के लिए अभी तक 8,9 जायरोकॉप्टर लाए जा चुके है जिससे एक दिन में लगभर 200 से 300 तक लोगो को एक दिन में एयर सफारी कराया जा सकेगा।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक जायरोकॉप्टर में पायलट के साथ केवल एक ही व्यक्ति बैठ सकता है।इसी कारण इसकी टिकट बुकिंग के लिए ऑन लाइन बुकिंग और टोकन सेवा की शुरुआत की गई है।
उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विनी पुंडीर ने बताया कि उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश की सुंदरता का अनुभव कराने के लिए सुरक्षित और नवीन माध्यम प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने बताया कि लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जर्मनी से खरीदे गए इस अत्याधुनिक ''जायरोकॉप्टर'' का शुरुआत में संचालन विशेष रूप से प्रशिक्षित जर्मन पॉयलट करेंगे।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें। जल्द ही शुरू होगी हेलीकॉप्टर सुविधा