उत्तराखंड में अब जल्द ही कार्बेट पार्क के पास तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो के जंगल में डे सफारी का आनंद ले सकेंगे। सरकार ने इसे शुरू करने के लिए हरी झंडी दे दी है। पर्यटक अब इसी साल अक्तूबर से फाटो में पर्यटक जिप्सी सफारी का आनंद ले सकेंगे। फिलहाल वन विभाग इसकी रूपरेखा बनाने में लगा है।
कार्बेट पार्क में पर्यटक सफारी के लिए जाते हैं। इसके अलावा रामनगर वन प्रभाग में भी सीतावनी पर्यटन जोन में सफारी होती है। अब तराई पश्चिमी वन प्रभाग के जैव विविधता, घने जंगल व वन्य जीवों की मौजूदगी वाले फाटो जोन में भी पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश शुरू हो गई है। पर्यटक यहां दस किलोमीटर के इलाके में सफारी कर सकेंगे।
स्थानीय अखबारों मे आई खबर के अनुसार तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ बीएस शाही ने बताया है कि अक्तूबर से फाटो में डे सफारी शुरू हो जाएगी। सफारी के लिए जिप्सियों की संख्या कितनी होगी और बुकिंग कैसे होगी, विभाग द्वारा इन सब की रूपरेखा बनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि फाटो को विकसित करने के लिए 15 लाख रुपये स्वीकृत भी कर दिए गए हैं।
इसके पहले मार्च में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो रेंज को पर्यटन जोन बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि फाटो और उत्तरी जसपुरी रेंज को मिलाकर एक पर्यटन जोन बनाया जाएगा।
हिमालय की तराई में स्थित फाटो (कुछ लोग इसे फांटो भी कहते हैं) के प्राकृतिक दृश्यों के बीच पर्यटकों को काफी कुछ देखने को मिलेगा। आप यहां हरे-भरे जंगलों के बीच नदियों, झरनों और जंगली जानवरों को देख सकते हैं। यहां घूमने के साथ आपको असीम शांति का भी अनुभव प्राप्त होगा।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।