सर्दियां आ गयी हैं,अब अगर आप बर्फ या स्नोफॉल देखने के शौकीन हैं तो आज आपको ऐसी जगहों के बारे में बताया जायेगा जहाँ आपको बर्फ मिलेगी ही मिलेगी।इस आर्टिकल को ज्यादा लम्बा ना करके सर्दी में घूमने के दर्शनीय स्थल और पहुंचने के तरीके बताये गए हैं -
1. मनाली :
क्या घूमे : मॉल रोड ,हिडिम्बा देवी मंदिर ,वशिष्ट मंदिर ,वाइल्ड लाइफ सेंचुरी ,बिजली महादेव मंदिर ,जोगिनी फाल्स ,सोलांग घाटी ,कुल्लू। कुल्लू -मनाली में आप रिवर राफ्टिंग ,पैराग्लिडिंग ,माउंटेन बाइकिंग आदि गतिविधियां कर सकते हैं।
कैसे पहुंचे :दिल्ली से कई लक्जरी बसें रोज मनाली के लिए चलती है। कुल्लू एयरपोर्ट यहाँ का एकदम नजदीकी हवाई अड्डा हैं।आप चाहे तो अम्बाला रेलवे स्टेशन तक सीधा जा सकते हैं वहां से टेक्सी या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से मनाली जाया जा सकता हैं।
2. डलहौजी पर्यटन :
क्या घूमे :खज्जियार ,पंचपुला ,सतधारा झरना ,चामुंडा देवी मंदिर ,वाइल्डलाइफ सेंचुरी
कैसे पहुंचे :कांगड़ा हवाई अड्डा सबसे नजदीकी एयरपोर्ट हैं जहाँ से डलहौज़ी केवल 15 किमी ही पड़ता हैं। नजदीकी रेलवे स्टेशन पठानकोट हैं जो कि करीब 80 किमी दूर हैं। डलहौजी के लिए नजदीकी बड़े शहरों से बस सुविधाएं भी हैं।
3.स्पीति सर्किट :
क्या देखे : विंटर स्पीति यात्रा आजकल काफी प्रसिद्द हो रही हैं।किन्नौर -स्पीति घाटी को ढंग से घूमने के लिए स्पीति सर्किट की यात्रा करे। जिसमे मनाली,शिमला ,काज़ा ,नाको ,ताबो ,चंद्रताल ,चितकुल जैसी सारी प्रसिद्द जगहे मिलेगी। विंटर में पुरे रास्ते में बर्फ मिलेगी।
कैसे पहुंचे : सबसे अच्छा तरीका यह हैं कि आप शिमला या मनाली से टैक्सी करे या हिमाचल रोडवेज की बस में बैठे और पूरा स्पीति सर्किट जो कि 5 से 7 दिनों का होता हैं उसे करे।
4. नारकंडा/शिमला :
चंडीगढ़ जैसे शहर के सबसे नजदीक बर्फीली जगह शिमला ही हैं। आपको इस रास्ते में हाटु मंदिर ,नारकंडा ,कुफरी ,सोलन घाटी मिलेगी। शिमला में आप मॉल रोड ,जाखू मंदिर ,चर्च घूमे।
कैसे पहुंचे :सबसे अच्छा तरीका काल्का से शिमला तक चलने वाली टॉयट्रेन हैं। काल्का तक पहुंच कर इस ट्रैन से आप शिमला पहुंचे ,फिर शिमला से नारकंडा टैक्सी या पब्लिक बस से चले जाए।
5. लेह शहर :
लेह पैलेस ,शान्ति स्तूप ,मेग्नेटिक हिल ,पत्थर साहिब गुरुद्वारा ,निम्मू संगम ,आइस स्तूप जैसी कई चीजे यहाँ घूमने को मिलेगी।
कैसे पहुंचे : सर्दियों में लेह पहुंचने के लिए फिलहाल केवल हवाई जहाज ही ऑप्शन रहता हैं। आप दिल्ली से इसके लिए फ्लाइट ले सकते हैं।
क्या आपने इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।