मनाली से कोकसर स्नो पॉइंट के लिए HRTC की इलेक्ट्रिक बस शुरू, 

Tripoto
1st May 2022
Photo of मनाली से कोकसर स्नो पॉइंट के लिए HRTC की इलेक्ट्रिक बस शुरू, by Sachin walia
Day 1

मनाली. बर्फ के दीदार करने के लिए हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली आने वाले पर्यटक अब यहां पर इलेक्ट्रिक बस के सुहाने सफर का आनंद ले सकेंगे। एचआरटीसी (HRTC) ने मनाली में बढ़ती पर्यटकों की तादाद को देखते हुए मनाली से स्नो प्वाइंट के लिए अपनी इलेक्ट्रिक बस सेवा को शुरू किया है। एचआरटीसी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक बस को अटल टनल होते हुए कोकसर व ग्राफु तक भेजना शुरू की है।

Photo of मनाली से कोकसर स्नो पॉइंट के लिए HRTC की इलेक्ट्रिक बस शुरू, by Sachin walia

अटल टनल मुख्य द्वार

Photo of मनाली से कोकसर स्नो पॉइंट के लिए HRTC की इलेक्ट्रिक बस शुरू, by Sachin walia

इस बस का किराया आने जाने का 400 रुपये प्रति सीट निर्धारित किया है। यह बस सुबह एचआरटीसी के मनाली बस स्टैंड से साढ़े 9 बजे रवाना होगी। रोहतांग के खुल जाने के बाद यह बस मनाली से मढ़ी होते हुए रोहतांग जाएगी और रोहतांग में बर्फ के दीदार के साथ साथ कोकसर व अटल टनल होते हुए बापस मनाली पहुंचेगी।

इस बस की खास बात यह है कि रोहतांग दर्रे के लिए डीजल और पेट्रोल वाहनों को अनुमति लेनी अनिवार्य होती है जबकि एचआरटीसी की इस इलेक्ट्रिक बस को इसकी अनुमति की जरूरत नहीं होगी। मनाली एचआरटीसी के अड्डा इंचार्ज दीपक शर्मा ने बताया कि शुरुआती दिनों में यह बस बाया सोलंगनाला व अटल टनल होते हुए कोकसर में बने स्नो प्वाइंट के लिए शुरु की गई है।

Photo of मनाली से कोकसर स्नो पॉइंट के लिए HRTC की इलेक्ट्रिक बस शुरू, by Sachin walia

उन्होंने बताया कि इसका किराया 400 रुपये निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही रोहतांग दर्रा बहाल हो जाएगा तो यह बस कोठी, मढ़ी व राहनीनाला होते हुए रोहतांग जाएगी। रोहतांग में पर्यटकों को बर्फ का दीदार करवाते हुए वापसी में अटल टनल के दीदार करवाकर सोलंगनाला होते हुए मनाली वापिस लौटेगी।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।