मनाली घूमे मात्र 2 दिन में कम खर्च में - पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग जरूर पढ़े

Tripoto
4th Apr 2023
Photo of मनाली घूमे मात्र 2 दिन में कम खर्च में - पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग जरूर पढ़े by Satyam Shrivastav
Day 1

हेलो दोस्तो चलिए आज आपको बताता हु दिल्ली से मनाली तक का सफर आप कैसे काम खर्च में कर सकते है मात्र 2 दिन में

Photo of मनाली घूमे मात्र 2 दिन में कम खर्च में - पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग जरूर पढ़े by Satyam Shrivastav

2 दिन के मनाली ट्रिप में कहां-कहां घूमें जैसी जानकारी जानना चाहते हैं, तो इस लेख के जरिए आप अपने इस ट्रिप को प्लान कर सकते हैं। मनाली हिल स्टेशन अपने रोमांच, नेचर और धार्मिक जगहों के लिए जाना जाता है। मनाली में आप सोलांग घाटी, रोहतांग पास, मणिकरण जैसी खूबसूरत जगहों को देख सकते हैं।

मनाली के कुछ रोचक तथ्य -

पीर पंजाल और धौलाधार पर्वतमाला के बर्फ से ढकी ढलानों के बीच मौजूद, मनाली को देश के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में गिना जाता है। मनाली के नजारे कसम से दिल को छू जाते हैं, हरे-भरे जंगलों, फूलों के साथ बिछे घास के मैदान, बड़े-बड़े देवदार के पेड़, इस जगह की खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं। रोमांच पसंद करने वालों के लिए सोलंग वैली में रिवर राफ्टिंग, कैंपिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, जॉर्बिंग सहित कई मजेदार एक्टिविटीज हैं। साथ ही यहां धार्मिक और नेचर लवर्स के लिए भी काफी कुछ मौजूद है। अगर आप मनाली के लिए 2 दिन के ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, तो इस लेख के जरिए आपको कहां-कहां सस्ते में घूमना चाहिए, जैसी जानकारी के अनुसार अपनी योजना बना सकते हैं।

Photo of मनाली घूमे मात्र 2 दिन में कम खर्च में - पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग जरूर पढ़े by Satyam Shrivastav

मनाली कैसे पहुँचे ?

वायु मार्ग द्वारा - निकटतम हवाई अड्डा भुंतर में है, जो मनाली से लगभग 50 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। घरेलू उड़ानें भुंतर को दिल्ली और चंडीगढ़ से जोड़ती हैं। हवाई अड्डे पर, आप मनाली के लिए प्री-पेड टैक्सी ले सकते हैं। दिल्ली से भुंतर तक के सफर का खर्च लगभग ₹6,000 से ₹9000 के बीच आ सकता है । आप चाहें तो आप चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर उतर कर वहाँ से टैक्सी या बस भी कर सकते है, बस का खर्च लगभग ₹900 से ₹1200 के बीच पड़ेगा ।

Photo of मनाली घूमे मात्र 2 दिन में कम खर्च में - पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग जरूर पढ़े by Satyam Shrivastav


सड़क मार्ग द्वारा - दिल्ली से मनाली के लिए बस की यात्रा 550 कि.मी. की है, जिसका खर्च लगभग ₹1000 से ₹1500 तक पड़ सकता है । मनाली सड़क मार्ग द्वारा, लेह, शिमला, कुल्लू, धर्मशाला और नई दिल्ली जैसे महत्वपूर्ण स्थलों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, जिसमें सरकारी बसों के साथ-साथ निजी बसों का नेटवर्क भी शामिल है ।

Photo of मनाली घूमे मात्र 2 दिन में कम खर्च में - पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग जरूर पढ़े by Satyam Shrivastav
Photo of मनाली घूमे मात्र 2 दिन में कम खर्च में - पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग जरूर पढ़े by Satyam Shrivastav

रेल मार्ग द्वारा - जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन मनाली के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन है जो देश के कई महत्वपूर्ण शहरों के साथ हिल स्टेशन को जोड़ता है। चंडीगढ़ और अंबाला ट्रेन से मनाली पहुँचने के लिए अन्य विकल्प हैं। अगर आप दिल्ली से चंडीगढ़ या अंबाला तक रेल मार्ग से आ रहे है तो आप कुछ ₹1500 में मनाली आसानी से पहुँच सकते है जिसमें आपका टैक्सी का खर्च शामिल है ।

Photo of मनाली घूमे मात्र 2 दिन में कम खर्च में - पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग जरूर पढ़े by Satyam Shrivastav

अगर आप दिल्ली से मनाली जाना चाहते है तो हवाई मार्ग के अलावा दिल्ली से वोल्वो के जरिए मनाली पहुंचना सबसे आसान और किफायती रास्ता है तो आप ये जरूर ध्यान में रखें

Day 2

आज की सुबह आपकी हुई है खिड़की से बाहर खूबसूरत वादियों के दर्शन करते हुए कुछ ही देर में आप मनाली पहुंचने वाले है।

मनाली पहुंचने के बाद सबसे पहले अपने होटल में चेक इन कर के फ्रेश हो जाइए अब आपको निकलना है मनाली के कुछ खूबसूरत लोकल टूरिस्ट प्लेस देखने के लिए।

मनाली में पहला दिन -

मनाली पहुंचने और अपने होटल में चेक करने के बाद, आप मशहूर लोकल जगहें जैसे हडिम्बा देवी मंदिर, मनु मंदिर और ब्यास नदी घूमने के लिए निकलें।

हडिंबा मंदिर - Hadimba Temple -

मनाली बस स्टैंड से केवल 2 किमी दूर मौजूद हिडिंबा देवी मंदिर देश के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। ढुंगरी मंदिर के रूप में भी प्रसिद्ध, ये मनाली के देखने लायक जगहों में से एक है।

Hadimba devi temple

Photo of मनाली घूमे मात्र 2 दिन में कम खर्च में - पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग जरूर पढ़े by Satyam Shrivastav


मनु मंदिर - Manu Temple -

मनाली में देखने के लिए एक और खूबसूरत मंदिर मनु मंदिर है, जो मनाली बस स्टैंड से करीबन 3 किमी दूर है। मंदिर पुरानी मनाली (Old Manali) में स्थित है और भारतीय ऋषि, मनु को समर्पित है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, मनाली का नाम मनु के नाम पर रखा गया है, जिन्हें पृथ्वी पर मनुष्यों के निर्माता के रूप में जाना जाता है।

Manu temple

Photo of मनाली घूमे मात्र 2 दिन में कम खर्च में - पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग जरूर पढ़े by Satyam Shrivastav


वशिष्ठ मंदिर - Vashisht Temple -

वशिष्ठ मंदिर मनाली में बस स्टैंड से लगभग 3 किमी दूर है। खूबसूरत मंदिर ऋषि वशिष्ठ को समर्पित है, जिन्हें भगवान राम के गुरु के रूप में देखा जाता था।

Vashisht Temple

Photo of मनाली घूमे मात्र 2 दिन में कम खर्च में - पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग जरूर पढ़े by Satyam Shrivastav

वन विहार - Van Vihar -

देवदार के पेड़ों व हरियाली से भरपूर, वन विहार को राष्ट्रीय उद्यान के रूप में भी जाना जाता है । इसे शहर के नगर निगम द्वारा संचालित और रखरखाव किया जाता है । यह जगह मॉल रोड के पास स्थित है, जिससे यह बड़ी ही आसानी से आपको मिल जाएगी । यह सुंदर बगीचा बच्चों और वयस्कों के लिए एक लोकप्रिय और अक्सर देखा जाने वाला गंतव्य है। पार्क का मुख्य आकर्षण सुंदर मानव निर्मित झील है जो जंगल के बीच में स्थित है। पर्यटक झील में नौका विहार का आनंद ले सकते हैं। पार्क में बच्चों के साथ-साथ कपल्स के लिए भी बहुत सारे झूले हैं। पार्क के पास में व्यास नदी बहती है। शाम को पार्क की सैर व यहाँ से सनसेट को अनुभव करने का आनंद कुछ और ही है। समय: सुबह 8 बजे - गर्मियों में 7 बजे और सर्दियों में सुबह 8 बजे - शाम 5 बजे। प्रवेश शुल्क: प्रति व्यक्ति ₹5, नौका विहार शुल्क - ₹30 / व्यक्ति 15 मिनट के लिए।

Van vihar

Photo of मनाली घूमे मात्र 2 दिन में कम खर्च में - पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग जरूर पढ़े by Satyam Shrivastav
Photo of मनाली घूमे मात्र 2 दिन में कम खर्च में - पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग जरूर पढ़े by Satyam Shrivastav

मॉल रोड मनाली - Mall Road Manali -

मॉल रोड मनाली की एक बहुत ही लोकप्रिय जगह है यह पे यह मनाली का मेन मार्केट है यह पे सभी टूरिस्ट का जमावड़ा लगा रहता है। यहां पे आपको जरूरत की सारी दुकानें मिल जाएंगी और खाने से ले के होटल तक की सारी सुविधाएं यह पे उपलब्ध है
रात के समय मॉल रोड और भी सुंदर लगता है।

Mall Road

Photo of मनाली घूमे मात्र 2 दिन में कम खर्च में - पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग जरूर पढ़े by Satyam Shrivastav

मॉल रोड पे घूमने के बाद आप अपने होटल की ओर बड़े और डिनर कर के जल्दी सो जाए क्योंकि सुबह आपको जल्दी निकलना है जिसके लिए आप मनाली गए है यानी की जिन पहाड़ों को अपने दूर से देखा उनके और नजदीक जाने का।

Day 3

अगर आप ज्यादा से ज्यादा चीजे सेम डे में कवर करना चाहते है और जाम से बचना चाहते है तो सुबह जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी अपने होटल से निकले । मैं अपनी बात करू दोस्तो तो हम सुबह 7 बजे तक होटल से निकल के गाड़ी से निकल भी लेते है आप भी ऐसा करेंगे तो आपको जरूर फायदा मिलेगा।

अब आपके पास आज 3 विकल्प है घूमने के लिए, सोलंग वैली, अटल टनल और रोहतांग पास।

सोलंग वैली - Solang Valley

सोलंग वैली का मजा आप अगर dec - march के बीच में आते है तो ज्यादा मिलेगा क्योंकि उस टाइम यह पहाड़ बर्फ की चादरों से घिरा रहता है तब इसकी खूबसूरती चर्म पे होती है।
गर्मी के मौसम में इससे बेहतर और भी जगह है मनाली में जिसमे आप जा सकते है। जैसे की लाहौल स्पीति वैली, काजा।
दूसरे दिन, आप सोलंग घाटी के आसपास घूमने के लिए एक पूरे दिन की प्लानिंग कर सकते हैं। एडवेंचर के शौकीनों के बीच यह जगह काफी लोकप्रिय है। घाटी तब और खूबसूरत लगती है, जब यहां सर्दियों के दौरान बर्फ पड़ती है। पर्यटक स्कीइंग का आनंद लेने के लिए यहां जरूर आते हैं। पैराग्लाइडिंग, पर्वतारोहण, स्नोमोबिल राइड और ट्रेकिंग कुछ ऐसी एक्टिविटीज हैं, जिनका मजा आप ले सकते हैं।

सोलांग वैली में केबल कार भी चलती है जिसकी लंबाई 1.8किमी है जिसके चार्जेस 500rs। दोनों तरफ के है इसके टिकट आप सोलंग वाले पहुंच के काउंटर से ले सकते है।

सोलंग वैली से अंजनी महादेव के मंदिर जाना न भूले आप किसी से भी पूछ सकते है कोई भी आपको ट्रेकिंग वाला रास्ता दिखा देगा।
अंजनी महादेव आप घोड़े खच्चर, स्लेडिंग,स्नोमोबाइल राइड, या फिर पैदल ट्रेकिंग कर के जा सकते है।

Solang valley Cable car counter

Photo of मनाली घूमे मात्र 2 दिन में कम खर्च में - पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग जरूर पढ़े by Satyam Shrivastav

Paragliding in solang valley

Photo of मनाली घूमे मात्र 2 दिन में कम खर्च में - पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग जरूर पढ़े by Satyam Shrivastav

Solang valley in snowfall

Photo of मनाली घूमे मात्र 2 दिन में कम खर्च में - पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग जरूर पढ़े by Satyam Shrivastav

Solang valley in snowfall

Photo of मनाली घूमे मात्र 2 दिन में कम खर्च में - पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग जरूर पढ़े by Satyam Shrivastav

Treking to Peak

Photo of मनाली घूमे मात्र 2 दिन में कम खर्च में - पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग जरूर पढ़े by Satyam Shrivastav

Snowmobile Ride

Photo of मनाली घूमे मात्र 2 दिन में कम खर्च में - पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग जरूर पढ़े by Satyam Shrivastav

Solang Valley Cable car

Photo of मनाली घूमे मात्र 2 दिन में कम खर्च में - पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग जरूर पढ़े by Satyam Shrivastav

Masti in Snowfall

Photo of मनाली घूमे मात्र 2 दिन में कम खर्च में - पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग जरूर पढ़े by Satyam Shrivastav

Fell the Freshness of Snow

Photo of मनाली घूमे मात्र 2 दिन में कम खर्च में - पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग जरूर पढ़े by Satyam Shrivastav

Bike Ride in snowfall

Photo of मनाली घूमे मात्र 2 दिन में कम खर्च में - पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग जरूर पढ़े by Satyam Shrivastav
Photo of मनाली घूमे मात्र 2 दिन में कम खर्च में - पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग जरूर पढ़े by Satyam Shrivastav


रोहतांग दर्रा - Rohtang Pass

उसी दिन आप रोहतांग भी घूम सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आप अपना परमिट एक दिन पहले जारी करवा लें। वैसे होटल और कैब ड्राइवर आसानी से परमिट की व्यवस्था कर सकते हैं। ये जगह हिमाचल में घूमने के लिए एकदम बेस्ट है।

स्नोफॉल के टाइम पे और हर मंगलवार Every Tuesday रोहतांग पास बंद रहता है।
इस बात का ख्याल जरूर रखे

Rohtang Pass

Photo of मनाली घूमे मात्र 2 दिन में कम खर्च में - पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग जरूर पढ़े by Satyam Shrivastav

अटल टनल - Atal Tunnel -

अगर आप अटल टनल जा रहे है तो सोलंग वाले इसी रास्ते में आएगा तो आप पहले सोलंग वैली पे कुछ टाइम रूक सकते है उसके बाद आप अटल टनल के लिए रवाना हो सकते है। अटल टनल पार करते ही आपको ऐसा लगेगा जैसे आप जन्नत के दीदार कर रहे है चारो तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ अटल टनल बहुत ही खूबसूरत लगता है। अटल टनल से थोड़ा आगे सिस्सू जाना न भूले दोस्तो सिस्सु में वाटरफॉल है वो भी आप सेम डे में कवर कर सकते ही।

स्नोफॉल के टाइम पे अटल टनल बंद होता है इस बात का ध्यान जरूर रखें अगर मनाली में snow fall हो रहा है तो आप सोलंग वाले में enjoy कर सकते है स्नोफॉल के टाइम पे सोलंग वैली का अपना ही मजा है।

Atal Tunnel

Photo of मनाली घूमे मात्र 2 दिन में कम खर्च में - पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग जरूर पढ़े by Satyam Shrivastav
Photo of मनाली घूमे मात्र 2 दिन में कम खर्च में - पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग जरूर पढ़े by Satyam Shrivastav
Photo of मनाली घूमे मात्र 2 दिन में कम खर्च में - पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग जरूर पढ़े by Satyam Shrivastav

वैसे तो मनाली में और भी बहुत सारी जगह है वाटरफॉल है घूमने को पर यह ब्लॉग सिर्फ 2 दिन में क्या क्या कवर कर सकते है उसके लिए था।
बाकी मिलते है किसी और ब्लॉग में मनाली की सभी घूमने की जगह को कवर करेंगे उस ब्लॉग में।
फिलहाल के लिए घूमते रहिए दोस्तो।

धन्यवाद अगर अपने ब्लॉग पड़ा तो।

Further Reads