भारत के ऐसे स्थान जहाँ एडवेंचर भी और मम्मी पापा भी खुश

Tripoto
Photo of भारत के ऐसे स्थान जहाँ एडवेंचर भी और मम्मी पापा भी खुश by Priya Yadav
Day 1

जब भी परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाते है तो सबसे मुश्किल काम होता है जगह का चुनाव करना।क्योंकि परिवार में हर उम्र के लोग होते है और सबकी अलग अलग पसंद होती है।परिवार के बड़े लोगो को तीर्थ स्थान पसन्द आते है तो नवजवानों को ऐड्वेंचर वाली जगह ऐसे में जब सभी को एक साथ किसी ट्रिप पर जाना हो तो जगह का चुनाव करना काफी मुश्किल हो जाता है।आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्थानो के विषय में बताएंगे जहाँ आप अपने परिवार के साथ जा सकते है।जहाँ पर बड़ो के साथ साथ घर के नौजवानों के लिए भी बहुत कुछ होगा जिससे सभी अपने आप को रिफ्रेश कर पाएंगे तो आइए जाने ऐसे ही कुछ स्थाओ के बारे में।

Photo of भारत के ऐसे स्थान जहाँ एडवेंचर भी और मम्मी पापा भी खुश by Priya Yadav

ऋषिकेश

योग कैपिटल के नाम से जाना जाने वाला ये शहर हर उम्र के लोगो की खूब भाता है।क्योंकि यहाँ हर उम्र के लोगो के लिए कुछ न कुछ है।इस स्थान पर आपके घर के बुजुर्गों के लिए कई मंदिर और गंगा का घाट है जहाँ पर वो शांति और अध्यात्म के साथ कुछ पल बिता सकते है तो वही नौजवानो के लिए कई सारे एडवेंचर स्पोर्ट भी है जिसके मजे वो ले सकते है।यहां आप राफ्टिंग, फ्लाइयिंग फॉक्स, बंजी जपिंग और क्लिफ डाईविंग कर सकते हैं। ये जगह शांति के लिए भी जानी जाती है। काम की थकान के बीच आप यहां अपने घरवालों संग सुकून के पल भी बिता सकते हैं।

Photo of भारत के ऐसे स्थान जहाँ एडवेंचर भी और मम्मी पापा भी खुश by Priya Yadav
Photo of भारत के ऐसे स्थान जहाँ एडवेंचर भी और मम्मी पापा भी खुश by Priya Yadav
Photo of भारत के ऐसे स्थान जहाँ एडवेंचर भी और मम्मी पापा भी खुश by Priya Yadav

पुष्कर

आप अपने परिवार को राजस्थान में स्थित पुष्कर लेकर जा सकते हैं। यहां पर आप भारत के एकमात्र मंदिर ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर सकते है।यहां पर स्तिथ वराह घाट पर होने वाली शाम की आरती का भी लुफ्त आप उठा सकते है।इस शहर में आपको 500 से भी ज्यादा मंदिर देखने को मिल जायेंगे।यहाँ पर स्थित रत्नागिरी पर्वत पर सावित्री मंदिर काफी प्रसिद्ध है जहाँ आपको अध्यात्म के साथ प्राकृतिक नज़ारे भी देखने को मिलेंगे।इसके अलावा आप कालाबेलिया नाच, हॉट एयर बलून राइड का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

Photo of भारत के ऐसे स्थान जहाँ एडवेंचर भी और मम्मी पापा भी खुश by Priya Yadav

हम्पी

अगर परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए यह जगह आपके दिमाग में हैं, तो आप समझिये कि आप बिलकुल सही हैं। विजयनगर साम्राज्य के खंडहरों के बीच स्थित, यह शहर देश में अपने ऐतिहासिक महत्व के लिए बेहद लोकप्रिय है। तुन्गभद्रा नदी के किनारे बसे हंपी में आपको दूर-दूर तक पहाड़ियां ही पहाड़ियां दिखेंगी। यहां पर आप रॉक क्लाइंबिंग कर सकते हैं। साथ ही आप यहाँ के सनापुर झील में बोटिंग भी कर सकते हैं।इसके अलावा आप यहाँ विरूपाक्ष मंदिर, हाथियों का तबेला और क्लिफ जपिंग भी जा सकते हैं।

Photo of भारत के ऐसे स्थान जहाँ एडवेंचर भी और मम्मी पापा भी खुश by Priya Yadav
Photo of भारत के ऐसे स्थान जहाँ एडवेंचर भी और मम्मी पापा भी खुश by Priya Yadav
Photo of भारत के ऐसे स्थान जहाँ एडवेंचर भी और मम्मी पापा भी खुश by Priya Yadav

मुन्नार

मुन्नार दक्षिण भारत का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।जहाँ आप अपने परिवार के साथ छुट्टियाँ बिता सकते है।यह एक पहाड़ी स्थान होने के कारण चारो तरफ से हरियाली और प्रकृति से भरपूर है।जहाँ आपको और अपने परिवार को सुकून के कुछ बिता सकते है।यहाँ पर आप कई सारे ऐड्वेंचर का भी लुफ्त उठा सकते है जैसे-नौका बिहार, गोल्फ, ट्रेकिंग आदि।इसके अलावा आप यहाँ के राष्ट्रीय उद्यानों एराविकुलम और पलानी में भी घूम सकते है।

Photo of भारत के ऐसे स्थान जहाँ एडवेंचर भी और मम्मी पापा भी खुश by Priya Yadav

महाबलेश्वर

महाबलेश्वर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है।यह स्थान मुम्बई नगरी से 250 किमी की दुरी पर है।आप यहाँ ट्रेकिंग के लिए जा सकते है।साथ ही यहाँ का प्रतापगढ़ किला देख सकते है,झरने देख सकते है।इसके अलावा यहां राजापुरी की रहस्यमयी गुफाएं भी हैं। जहां आपको रोमांच और अध्यात्म दोनों मिल जाएंगे। यहां आप विल्सन पॉइंट से सूर्यास्त का आनंद ले सकते हैं। यहां आप महाबलेश्वर शिव मंदिर जा सकते हैं। कुल मिलाकर यहां जगह आप और आपके परिवार के लिए परफेक्ट है।

Photo of भारत के ऐसे स्थान जहाँ एडवेंचर भी और मम्मी पापा भी खुश by Priya Yadav
Photo of भारत के ऐसे स्थान जहाँ एडवेंचर भी और मम्मी पापा भी खुश by Priya Yadav

तो अगर आप भी अपने परिवार के साथ कही घूमने का प्लान बना रहे है तो एक बार इन जगहों पर जरूर गौर फरमाएं।यकीन मानिए आप बहुत एन्जॉय करेंगे।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।