बच्चो के साथ जाना है छुट्टी पर तो इन जगहों को अपनी बकेट लिस्ट में करे शामिल

Tripoto
14th Apr 2021
Photo of बच्चो के साथ जाना है छुट्टी पर तो इन जगहों को अपनी बकेट लिस्ट में करे शामिल by Priya Yadav
Day 1

अक्सर ही लोगो को ये कहते सुना है कि यात्रा पर नही जा सकते क्योंकि बच्चे अभी छोटे है।बच्चो को यात्रा के दौरान मुसीबत ही समझा जाता है।लेकिन ऐसा बिल्कुल नही है जिस तरह हम बड़े यात्रा के दौरान एन्जॉय करते है बच्चे भी कर सकते है बस हमे उन्हें ऐसे स्थानों पर ले जाने की जरूरत है जहाँ पर वे बोर ना हो ,और अपनी पसंद की एक्टिविटी कर सके।हमारे भारत में ऐसे कई स्थान है जहाँ हम बच्चो को रिफ्रेशमेंट देने के साथ ही साथ उन्हें बहुत कुछ सीखा भी सकते है।तो आइए जाने ऐसे ही कुछ स्थानों के बारे में जहाँ हम बच्चो के साथ भी पूरी मस्ती कर सकते है वो भी बिना किसी अटकल के।

Photo of बच्चो के साथ जाना है छुट्टी पर तो इन जगहों को अपनी बकेट लिस्ट में करे शामिल by Priya Yadav

दार्जिलिंग

पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर एक बेहद खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है।चारो तरफ चाय के सुंदर बागान,ऊँचे-ऊँचे पहाड़ और बर्फ से ढकी उनकी चोटिया लाखो पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती है।प्रकृति का ये सुन्दर दृश्य बच्चो को रिफ्रेशमेंट देने का कार्य करेगी।इस जगहों को घूमने का मजा तब और दुगना हो जाता है जब आप दार्जलिंग स्थित टॉय ट्रेन की सवारी का लुत्फ लेंगे, वैसे भी बच्चो को तो इसकी सवारी काफी अच्छी लगती है।दार्जिलिंग के अन्य आकर्षणों में पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क, पैसेंजर रोपवे, हैप्पी वैली टी एस्टेट आदि शामिल हैं।

Photo of बच्चो के साथ जाना है छुट्टी पर तो इन जगहों को अपनी बकेट लिस्ट में करे शामिल by Priya Yadav
Photo of बच्चो के साथ जाना है छुट्टी पर तो इन जगहों को अपनी बकेट लिस्ट में करे शामिल by Priya Yadav

उदयपुर

झीलों के शहर के नाम से मसहूर उदयपुर में बच्चो के देखने के लिए बहुत कुछ है।वो यहाँ इतिहास को जान सकते है।यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए खास तौर पर बच्चो के देखने के लिए कठपुतली डांस है जो एक कुछ अनोखे और दिलचस्प कहानियां सुनाते है।साथ ही आप यहां सिटी पैलेस, झील आदि की घूम और देख सकते हैं।जो यहाँ का मुख्य आकर्षण है ।यहाँ आपके बच्चे एक अच्छा वेकेशन बिता सकते है।

Photo of बच्चो के साथ जाना है छुट्टी पर तो इन जगहों को अपनी बकेट लिस्ट में करे शामिल by Priya Yadav
Photo of बच्चो के साथ जाना है छुट्टी पर तो इन जगहों को अपनी बकेट लिस्ट में करे शामिल by Priya Yadav
Photo of बच्चो के साथ जाना है छुट्टी पर तो इन जगहों को अपनी बकेट लिस्ट में करे शामिल by Priya Yadav

तारकरली

समुद्री का तट किसे पसंद नहीं होता, खासकर बच्चो को तो पानी से खेलना काफी पसंद होता है।अगर आपके बच्चें पानी के जगह पर घूमने या खेलने के शौक़ीन है तो बिना देर किये आप तारकरली चले आये।यहाँ बीच और पानी दोनों ही बहुत साफ है।यहां आपका बच्चा विभिन्न प्रकार के वाटरस्पोर्ट्स का भी मजा ले सकता हैं।और बहुत कुछ सिख भी सकता है।

Photo of बच्चो के साथ जाना है छुट्टी पर तो इन जगहों को अपनी बकेट लिस्ट में करे शामिल by Priya Yadav
Photo of बच्चो के साथ जाना है छुट्टी पर तो इन जगहों को अपनी बकेट लिस्ट में करे शामिल by Priya Yadav
Photo of बच्चो के साथ जाना है छुट्टी पर तो इन जगहों को अपनी बकेट लिस्ट में करे शामिल by Priya Yadav

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

यहां की यात्रा करके आप अपने बच्चों को बहुत कुछ सिखा सकते हैं।जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत में सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है जिसको 1936 में बंगाल बाघ की रक्षा के लिए हैंली नेशनल पार्क के रूप में स्थापित किया गया था।यहाँ रॉयल बंगाल टाइगर की गंभीर रूप से लुप्तप्राय प्रजातियां पाई जाती है। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को विभिन्न वनस्पतियों और जीवों का घर कहा जाता है। यहां पर पेड़ों की लगभग 50 प्रजातियों, 580 पक्षियों की प्रजातियां और जानवरों की 50 प्रजातियों के अलावा सरीसृप की 25 प्रजातियां पाई जाती है।इसलिए यह एक बहुत ही बेहतर जगहों में से एक है जहाँ आप अपने बच्चे को घुमाने के साथ साथ बहुत कुछ सीखा भी सकते है।

Photo of बच्चो के साथ जाना है छुट्टी पर तो इन जगहों को अपनी बकेट लिस्ट में करे शामिल by Priya Yadav

ऋषिकेश

उत्तर भारत में हिमालय की तलहटी में स्थित ऋषिकेश को एक धार्मिक नगरी के रूप में जाना जाता है।यह स्थान बच्चो के साथ घूमने के लिए बेहतर ऑप्शन है यहाँ आप अपने बच्चो को आध्यात्म के साथ-साथ अपनी संस्कृति और सभ्यता भी सीख सकते है।इसके अलावा आप यहाँ अपने बच्चे को योगा और एडवेंचर से जुड़े कई एक्टिविटी भी करवा सकते है जैसे-रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग ।

Photo of बच्चो के साथ जाना है छुट्टी पर तो इन जगहों को अपनी बकेट लिस्ट में करे शामिल by Priya Yadav
Photo of बच्चो के साथ जाना है छुट्टी पर तो इन जगहों को अपनी बकेट लिस्ट में करे शामिल by Priya Yadav

आगरा

आगरा एक ऐतिहासिक जगह है जहाँ आप अपने बच्चों के साथ यात्रा कर सकते हैं और उनको मुग़ल काल से जुड़ी जानकारी दे सकते है।आगरा को ताज के शहर के रूप में भी जानते है जोकि दुनिया के सात अजूबो में शामिल है।सफेद संगमरमर के चमकते हुए इस महल में युद्ध, बलिदान और प्रेम के पाठ के साथ बच्चों को बताने के लिए बहुत कुछ है। ताजमहल के अलावा यहाँ और भी अन्य स्मारक  स्थित है जिसकों मुगल शैली में उकेरा गया है और यह लाल बलुआ पत्थर से निर्मित है।जिसे आप अपने बच्चो को दिखा सकते है।

Photo of बच्चो के साथ जाना है छुट्टी पर तो इन जगहों को अपनी बकेट लिस्ट में करे शामिल by Priya Yadav

औली

उत्तराखंड में स्थित औली उत्तर भारत की गर्मी से राहत दिलाने वाला प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। चारो ओ बर्फ से ढके पहाड़ और मीलों तक फैली हरियाली बस पर्यटकों को अपना दीवाना बना देती है।आप यहाँ अपने बच्चो को बहुत सी एक्टिविटी करवा सकते है जैसे स्नोमैन बनाना, स्कीइंग करना जैसे मजेदार काम कर सकते हैं। औली भारत में एक लोकप्रिय स्कीइंग डेस्टीनेशन है, यहाँ पर स्कीइंग के अलावा ट्रेकिंग का मजा भी लिया जा सकता है।

Photo of बच्चो के साथ जाना है छुट्टी पर तो इन जगहों को अपनी बकेट लिस्ट में करे शामिल by Priya Yadav

दिल्ली

भारत की राजधानी दिल्ली, प्राचीनता और आधुनिकता का सही संयोजन है, जहाँ आप अपने बच्चो को घुमा सकते है।यहाँ पर आप अपने बच्चो को इतिहास और संस्कृति के रूबरू करवा सकते है।दिल्ली में बनी कई स्मारके और पर्यटक स्थल प्राचीन काल की याद दिलाते हैं। यहाँ का प्रसिद्ध क़ुतुब मीनार, लाल किला, इंडिया गेट, लोटस मंदिर और अक्षरधाम मंदिर दिल्ली की वास्तुकला के उत्कृष्ट कृतियों में से एक है।जो यकीनन आपके बच्चे की इतिहास में रूचि लाने का कार्य करेगा।इसके अलावा यहाँ कई ऐसे पार्क भी है जहाँ आपका बच्चा मजे करने के साथ साथ बहुत कुछ सिख भी सकता है।

Photo of बच्चो के साथ जाना है छुट्टी पर तो इन जगहों को अपनी बकेट लिस्ट में करे शामिल by Priya Yadav

लोनावाला

महाराष्ट्र का एक और लोकप्रिय हॉलिडे डेस्टिनेशन लोनावला है, जो बस बड़ो को ही नही बच्चो को भी काफी पसंद आएगा ।यहां आप सिर्फ हरी भरी पहाड़ियों को ही नहीं देख सकते बल्कि आप एम्यूज़मेंट पार्क भी जा सकते हैं,और पार्क में जाना तो हर बच्चे को अच्छा लगता है।यहाँ आपके दिल की धड़कने रोक देने वाले रोलर कोस्टर की सवारी का मजा ले सकते हैं।जो यकीनन आपके बच्चे को एक अच्छा रिफ्रेशमेंट देगा।

Photo of बच्चो के साथ जाना है छुट्टी पर तो इन जगहों को अपनी बकेट लिस्ट में करे शामिल by Priya Yadav
Photo of बच्चो के साथ जाना है छुट्टी पर तो इन जगहों को अपनी बकेट लिस्ट में करे शामिल by Priya Yadav

औरंगाबाद

विश्व एलोरा गुफाएं भारतीय विविधता और धर्मनिरपेक्षता का प्रतीक हैं अजंता गुफाएं भी यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल हैं।यहाँ पर आपके बच्चे के लिए बहुत कुछ सीखने को है।ये गुफाएं आपको इतिहास के दिनों से रूबरू करवाएग।यहाँ पर आप अजंता, एलोरा गुफाओं, पंचककी और बीबी का मक्का की गाइडेड यात्रा- ताजमहल की प्रतिकृति देख सकते है।

Photo of बच्चो के साथ जाना है छुट्टी पर तो इन जगहों को अपनी बकेट लिस्ट में करे शामिल by Priya Yadav
Photo of बच्चो के साथ जाना है छुट्टी पर तो इन जगहों को अपनी बकेट लिस्ट में करे शामिल by Priya Yadav

तो कोरोना ख़त्म होते ही अपने बच्चो को रिफ्रेशमेंट देने के लिए जरूर इन जगहों पर जाये।

Further Reads