भारत का दिल कहे जाने वाला राज्य मध्य प्रदेश का इंदौर शहर अपनी स्वच्छता के लिए पूरी दुनिया में फेमस हैं और यहां के व्यंजन की ख्याति भी किसी से छुपी नहीं है।लेकिन क्या आप जानते यहां के बाजारों के विषय में। यहां पर कई ऐसे बाजार है जो आपको सस्ते में खरीदारी का आनंद दे सकते है।यहां पर आपको हर तरह सामान के लिए अलग अलग बाजार मिल जायेंगे जहां आपकी जरूरत का सारा सामान आप एकदम सस्ते दामों में ले सकते हैं।तो देर किस बात की जब आप अपने इंदौर ट्रिप पर जाए तो वहां के इस बाजारों से खरीदारी करना बिल्कुल भी ना भूले।
सराफा बाजार
जो कोई भी इन्दौर शहर को थोड़ा बहुत भी जनता है वो इस बाजार के विषय में जरूर जनता होगा। इसे दो हिस्सों में बांटा गया है, जिसे छोटा सराफा बाजार और बड़ा सराफा बाजार कहते हैं।यह जगह पारंपरिक और आधुनिक आभूषण, विशेष रूप से मीनाकारी काम की खरीदारी के लिए आदर्श मानी जाती है। यहां आपको हर तरह के आभूषण बहुत ही अच्छे दामों में मिल जायेंगे।
विशेषता : गहनों का संग्रह
स्थान : अन्नपूर्णा रोड
तोपखाना मार्केट
तोपखाना बाजार इस पूरे शहर के सबसे अच्छे बाजारों में से एक माना जाता है।यहां आप अपने घरों के सजावट लिए हर प्रकार का सामान खरीद सकते हैं।इसके अलावा आप यहां हर तरह के कपड़े, हस्त शिल्प के समान और आभूषण भी खरीद सकते है।इसके साथ ही साथ आप यहां इंदौर की सबसे फेमस चीज़े भी खरीद सकती है जैसे कि सुंदर टेराकोटा की मूर्तियां, आकर्षक चमड़े के खिलौने, शानदार लकड़ी के सामान और आपके घर को सजाने या अपने प्रियजनों को उपहार देने के लिए कई अन्य आइटम्स यहां उपलब्ध हैं।
विशेषता : हस्तशिल्प
स्थान :कोठारी मार्केट, तोपखाना
मूलचंद मार्केट
अगर आपको अपने पूरे परिवार के लिए कपड़े खरीदने है तो यह जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है। क्योंकि अकसर लोगो को जब सबके लिए कपड़े खरीदने होते है तो उन्हें इधर उधर भटकना पड़ता है क्योंकि कही बच्चो के कपड़े नही मिलते तो कही बड़ो के।पर इस मार्केट में ऐसा नहीं है यहां आपको हर तरह के पार्टी वियर,कैजुअल या डेली यूज के सभी प्रकार के कपड़े मिल जायेंगे। यहां विशेष तौर पर बच्चो के कपड़े आप अच्छे दामों में अच्छी वरायटी की खरीद सकते है
विशेषता : बच्चों के लिए रेडीमेड कपड़ों की खरीदारी
स्थान : सियागंज,रजवाड़ा
हेरिटेज मार्केट
अगर आपको भी अलग अलग तरह के फुटवियर पहनें का शौक है तो आप इस बाजार में जरूर जाए यहां पर आपको
लोकल और अंतरराष्ट्रीय ब्रैंड बेचने वाली कई दुकानें आसानी से मिल जाएंगी। लेकिन इस मार्केट में आपको बार्गेनिंग करने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है, लेकिन यहां की क्वालिटी अच्छी होती है।तो इस मार्केट में तरह तरह के फुट वियर की खरीदारी के लिए यहां जरूर जाए।
विशेषता :ब्रांडेड शोरूम
स्थान : सेंट्रल इंदौर
छप्पन बाजार
अगर आप उन लोगो में से है जो खाने का शौक रखते हैं तो यह जगह आपके लिए बिल्कुल सही है।जैसा की आपको नाम से पता चल गया होगा यहां आपको 56 दुकानें मिलेंगी जो अलग अलग तरह के व्यंजन पकाते और परोसते है।यहां पर आप हर प्रकार के मुगलई, कॉन्टिनेंटल, चीनी और स्थानीय खाने-पीने की सभी चीजें बहुत ही किफायती दामों में मिल जायेगी।
विशेषता : विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ
स्थान : पलासिया रोड
खजूरी बाजार
अगर आप स्टूडेंट है या उन लोगों में से है जो किताबे पढ़ने का शौक रखते हैं तो ये मार्केट आपके लिए एकदम परफेक्ट है।यहां पर आपको हर तरह की किताबे और स्टेशनरी से जुड़े सभी चीज आसानी से मिल जाएंगी ।
विशेषताएं : सभी प्रकार की पुस्तक खरीदारी
स्थान : खजूरी बाजार
शीतलामाता बाजार
बात जब कपड़ो की खरीदारी की हो तो शीतलामाता बाजार से अच्छा विकल्प आपके लिए और कुछ हो ही नही सकता। यहां के जड़ी के काम वाले कपड़े और साड़िया पूरे इंदौर में फेमस है।यह जगह विशेष करके महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय है क्योंकि यहां महिलाओं से जुड़ी सभी चीज बहुत ही कम कीमतों में मिल जाते है।बस आपको यहां थोड़ी मोलभाव करनी पड़ेगी।
विशेषताएं : कपड़ों के विकल्प, जरी की साड़ियाँ, चमकीले कपड़े आदि।
स्थान : शीतलामाता बाजार
एमटी क्लॉथ मार्केट
महाराजा तुकोगंज बाजार के रूप में भी लोकप्रिय है,यह बाजार महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। क्योंकि यहां महिलाओं से संबंधित सभी प्रकार की चीज़े उपलब्ध है। यहां पर शॉपिंग आप पूरी गुणवत्ता और कीमत पर पूरी तरह से गारंटी के साथ कर सकते हैं।
विशेषता : गारमेंट्स, माहेश्वरी, चंदेरी और साड़ियों की अन्य किस्में
स्थान : महाराजा तुकोजी राव होल्कर क्लॉथ मार्केट
अब जब भी आप इंदौर जाने का प्लान बनाए तो इन बाजारों से खरीदारी करना बिल्कुल भी ना भूले।आपके जेब पर ज्यादा असर भी नहीं पड़ेगा और आप ढेर सारे सामान खरीद पाएंगे।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।