भारत में शादी एक बड़ा समारोह है, जिसके फंक्शन तीन से सात दिन तक चलते हैं। हर दुल्हा-दुल्हन चाहते हैं कि उनकी शादी से जुड़ी हर चीज डिजाइनर, मॉडर्न, स्टाइलिश और पारंपरिकता से भरपूर हो। अगर आपको आपके शहर में ये सब नहीं मिलता, तो आप अन्य शहरों की ओर रूख सकर सकते हैं। भारत में ऐसे बहुत से बाजार हैं, जो शादी की शॉपिंग के लिए बेस्ट माने जाते हैं। आपका बजट जो भी हो, यहां सही कीमत पर अच्छी चीज मिल जाती है।
अवश्य पढ़ें : wholesale market in delhi
तो यदि आप भी शादी के हर फंक्शन में पहनने के लिए सही आउटफिट की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको शादी में आउटफिट खरीदने के लिए मुम्बई की ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां के बाजारों से आप शादी की पूरी शॉपिंग कर डिजाइनर ड्रेसेस, ज्वेलरी आदि पहनने का सपना पूरा कर सकते हैं।
1. मंगलदास बाजार
मंगलदास बाजार के बारे में कहा जाता है कि वेडिंग शॉपिंग करने वाले की पहली पसंद मंगलदास है। लंबे समय से लोग वेडिंग शॉपिंग के लिए मंगलदास बाजार आते हैं। आप यहां सिल्क, वेलवेट, फैब्रिक, जरी वाली साड़ियां और लहंगे खरीद सकते हैं। अगर आप मोलभाव करना चाहते हैं, तो सेंट्रल गली में शॉपिंग करें।
पता - Location- 321, 3rd New Lane Mangaldas Market, 3rd New Lane, Lohar Chawl, Kalbadevi, Mumbai
2. भुलेश्वर बाजार
इसकी गिनती व्यस्त बाजार में होती है। हर रोज काफी संख्या में लोग भुलेश्वर बाजार शॉपिंग के लिए आते हैं। आप यहां साड़ी, लहंगा, जूता, ज्वेलरी और पूजा की थाली सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। भुलेश्वर बाजार में आप सिले कपड़े और आर्टिफीसियल ज्वेलरी 200 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
पता - Bhuleshwar Market, BMC Market, Bhuleshwar Road, Marine Lines East, Panjrapole, Bhuleshwar
3. जावेरी बाजार
भुलेश्वर से जवेरी बाजार की दूरी महज 200-300 मीटर है। मुंबई में हीरा और ज्वेलरी का सबसे बड़ा बाजार जवेरी में है। साथ ही कई छोटे दुकान हैं। जहां आप मोलभाव कर खरीदारी कर सकते हैं। यह शहर का सबसे बड़ा हीरा और आभूषण बाजार है जहां आप त्रिभुवनदास भीमजी झवेरी (टीबीजेड), द्वारकादास चंदूमल, धीरजलाल भीमजी झवेरी और यूटीजेड की उल्लेखनीय दुकानें पा सकते हैं। यह स्थान सोने के गहनों की अपनी उत्कृष्ट गुणवत्ता के लिए जाना जाता है और एक शादी अद्भुत गहनों के बिना अधूरी होती है।
पता - Bhuleshwar, South Mumbai
4. जुहू तारा रोड
अगर आप वेडिंग शॉपिंग पर अधिक खर्च करना चाहते हैं, तो जुहू तारा रोड जरूर जाएं। आप यहां डिजाइनर रितु कुमार, फाल्गुनी, मसाबा, मनीष अरोड़ा, शेन पिकॉक के डिजाइन किए कपड़े खरीद सकते हैं। जुहू तारा रोड में सभी डिजाइनरों के स्टोर हैं। जुहू हमेशा देश के सबसे बड़े सेलेब्स का घर रहा है, यह दुल्हन और शादी के मेहमानों के लिए भी एक खजाना है। आप जुहू के सभी स्टोर से डिज़ाइनर साड़ी, लहंगा, इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ-साथ बजट फ्रेंडली, नॉन-डिज़ाइनर पीस प्राप्त कर सकते हैं!
पता - Juhu Tara Road, Juhu
5. हिंदमाता बाजार, दादर
पारंपरिक सभी चीजों के लिए दादर बाजार वेडिंग शॉपिंग के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन है। यहां आप साड़ी, लहंगा, ज्वेलरी आदि चीजें खरीद सकते हैं। यह एक ऐसा बाजार है। जहां आप सभी रेंज की खरीदारी कर सकते हैं। अगर आप भी शादी की खरीदारी करना चाहते हैं, तो ये बाजार जरूर जाएं। इस बाजार में साड़ियों की वैरायटी 2500 से 35000 रुपये के बीच की कीमत पर उपलब्ध हैं
पता - Ranade Road, Opposite Dadar West Station Road, Dadar West
6. नल्ली स्टोर्स
मुम्बई के विभिन्न स्थानों पर मौजूद यह Nalli stores साउथ इंडियन ब्राइड के लिए परफेक्ट स्टॉपओवर हैं क्योंकि इस स्टोर में आपको बजट में कई तरह की सिल्क साड़ियां मिलेंगी। यहां पर साड़ी की स्टार्टिंग रेंज 2000 रूपए है और आप अपनी पसंद व बजट के अनुसार पचास हजार तक की साड़ी आराम से खरीद सकती हैं। मुम्बई के विभिन्न स्थानों पर मौजूद यह Nalli stores साउथ इंडियन ब्राइड के लिए परफेक्ट स्टॉपओवर हैं क्योंकि इस स्टोर में आपको बजट में कई तरह की सिल्क साड़ियां मिलेंगी। यहां पर साड़ी की स्टार्टिंग रेंज 2000 रूपए है और आप अपनी पसंद व बजट के अनुसार पचास हजार तक की साड़ी आराम से खरीद सकती हैं।
पता - Multiple Nalli stores at locations like Mahalaxmi, Goregaon, Oberoi Mall and Thane
7. लोखंडवाला मार्केट
कोई मुंबई जाए और लोखंडवाला घूमने ना जाए, ऐसा कम ही होता है। यहां लोखंडवाला मार्केट में महिलाओं के साथ -साथ पुरुषों के भी कपड़े, मिलते हैं। यहां आपको बेहद स्टाइलिस कपड़े मिल सकते हैं। आप अपने पार्टनर को साथ यहां शॉपिंग कर सकती हैं क्योंकि वे इसमें बोर नहीं होंगे क्योंकि ,यहां लड़कों के लिए भी शॉपिंग के तमाम ऑप्शन उपलब्ध हैं। वैसे मार्केट में आपको पाकिस्तानी आउटफिट भी मिलेंगे। इतना ही नहीं, मार्केट में कई ज्वैलरी शॉप हैं, जहां पर बेहद अद्भुत डिजाइन हैं। आप वहां से कुछ बेहतरीन सोने और डायमंड के पीस खरीद सकती हैं।
पता - Lokhandwala Complex Market, Main Road, Lokhandwala Complex, Andheri West
8. नटराज मार्केट
मलाड वेस्ट में स्थित नटराज मार्केट मुम्बई में वेडिंग शॉपिंग के लिए एक बेस्ट प्लेस है। नटराज मार्केट में कई तरह की दुकाने हैं, जहां से आप वेस्टर्न व ट्रेडिशनल कपड़ों से लेकर ज्वैलरी, सैंडल, बैग व कॉस्मेटिक आइटम खरीद सकती हैं। वैसे नटराज मार्केट मुख्य रूप से साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है। इस मार्केट में आप कुछ लोकप्रिय शॉपिंग स्टोर जैसे रूप संगम, पालखी साड़ी और रूप निकेतन आदि से शॉपिंग कर सकती हैं। अगर आप ज़री या हैवी एंब्रायडरी वर्क के कपड़ों की तलाश में हैं तो यहां जाकर आपको निराशा नहीं होगी। यहां पर प्राइस भी बहुत अधिक नहीं हैं।
पता - Natraj Market, Parekh Road, Vijaykar Wadi, Malad West
9. बोरीवली वेस्ट मार्केट
यदि आप बजट फ्रेंडली के आउटफिट्स विकल्पों की तलाश कर रहे हैं, तो बोरीवली बाजार आपकी सबसे अच्छा साबित हो सकता है। आउटफिट्स के साथ-साथ आपको कॉस्ट्यूम ज्वैलरी और एक्सेसरीज जैसे क्लच और वेडिंग फुटवियर भी बाजार में शानदार होलसेल दामों पर मिल जाएंगे।
पता - Borivali Station Road, Borivali West
10. शांति नगर
आपकी मुम्बई में वेडिंग शॉपिंग तब तक पूरी नहीं हो सकती, जब तक आप मीरा रोड पर स्थित शांति नगर को एक्सप्लोर नहीं करतीं। यहां पर आपको काफी अच्छे आफर में ट्रेडिशनल कपड़ों से लेकर हाई स्ट्रीट फैशनेबल आइटम व कॉस्मेटिक्स आदि बेहद अफोर्डेबल प्राइस पर मिल जाएंगे। इसके अलावा आप यहां से फुटवियर व बैग्स आदि भी खरीद सकती हैं।
पता - Shanti Nagar, Andheri East, Mumbai, Maharashtra
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।