हम सब जानते हैं कि राजस्थान अपनी विरासत, सस्कृति और इतिहास के लिए दुनिया भर में मशहूर है। पूरी दुनिया भर से लोग यहां इसकी संस्कृति और विरासत देखने आते हैं।यहां की रंग बिरंगी संस्कृति और तरह तरह के पकवान तो फेमस है ही एक और चीज है जो यहां आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं और वो है यहां के बाजार। यहां पर ऐसे कई बाजार है जहां आपको सस्ते दामों में अच्छे सामान मिल जायेंगे। आज हम आपको राजस्थान के कुछ ऐसे बाजारों के बारे में बताएंगे जहां आप सस्ते में जम कर खरीदारी कर सकते हैं और इन बाजारों में आप राजस्थान की पारंपरिक चीजें भी आसानी खरीद सकते हैं।तो आइए जानते है राजस्थान के इन बाजारों के विषय में।
1. घंटाघर बाजार, जोधपुर
जोधपुर के इस बाजार को मसालों के लिए जाना जाता है।यहां पर आपको विभिन्न सभी विदेशी ,स्थानीय मसाले मिलेंगे जो कि ताजा और सुगंध से भरपूर होंगे।दरअसल जो लोग राजस्थानी मसालों की खरीदारी करना चाहते हैं, उनके लिए घंटाघर या घंटाघर बाजार बेस्ट स्थान है। यहां पर आपको आपकी जरूरत के सभी मसाले आसानी से मिल जायेंगे।इस बाजार में आपको थोड़ी तोल मोल करनी पड़ेगी अगर आपके साथ कोई स्थानीय व्यक्ति है तो आपको यहां अच्छी कीमतों में सामान मिल जायेगा।मसालों के अलावा आप यहां से प्राचीन वस्तुएं, हस्तशिल्प,और कपड़े भी खरीद सकते हैं।यह बाजार सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खुला रहता है।
2. नई सरकी, जोधपुर
राजस्थान के रंग बिरंगे पहनावे के बारे में तो हम सब जानते हैं।खास कर राजस्थानी पगड़ी के बारे में। वहां की रंग बिरंगी पगड़ी वहां की संस्कृति की पहचान है।नई सारक बाजार में आपको सभी प्रकार के रंग-बिरंगी पगड़ी जो राजपुताना संस्कृति को दर्शाती है आपको मिल जाएंगे।इसके अलावा यहां पर आपको राजस्थानी मोजरी और हाथ से पेंट की गई साड़ियां मिलेंगी जो इस बाजार का मुख्य आकर्षण हैं,इसके अलावा यहां जोधपुर की प्रसिद्ध कला - बंधनी द्वारा बनाया गया वस्त्र आपको पूरे बाजार में मिल जायेगा।बांधनी कला को राजस्थान की परंपरा और उत्साह का प्रतीक माना जाता है और यह पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित भी करता है ।
3. जौहरी बाजार, जयपुर
अगर आप ज्वैलरी लवर हो तो यह बाजार आपके लिए ही है ।जयपुर में स्थित जौहरी बाजार अपने खुबसूरत ज्वैलरी के लिए मशहूर है। यहां पर आपको जयपुर की कुछ बेहतरीन ज्वैलरी कलेक्शन मिलेंगे।इसके अलावा इस बाजार में सोने चांदी से लेकर कीमती पत्थरों से बने आकर्षक ज्वैलरी भी आपको बहुत ही अच्छे कीमतों पर मिल जायेंगे।साथ ही साथ यह बाजार अपनी जटिल कुंदन काम और पारंपरिक मीनाक्षी आभूषणों के लिए भी जाना जाता है।इसके अलावा आपको इस बाजार में बहुत ही खूबसूरत राजस्थानी लहंगे और साड़ियां भी मिल जायेंगे।
4. बापू बाज़ार, जयपुर
जयपुर का बाबू बाजार जौहरी बाजार के पास में ही है।यहां आपको सभी पारंपरिक राजस्थानी वस्तुएं मिल जाएंगी जो आप राजस्थान से खरीदना चाहते हैं। यहां पर आप रंग बिरंगी मोजरी, साड़ी, पारम्परिक लहंगे, राजस्थानी आभूषण आदि खरीद सकते हैं।गुलाबी शहर में स्थित होने के कारण यहां के सभी दुकानें आपको गुलाबी रंग के ही दिखेगा।
5. मनिहारों का रास्ता, जयपुर
अगर आपको लाख की चूड़ियां पसंद हैं तो आप जयपुर के मनिहारों का रास्ता मार्केट जा सकते हैं।यहां लाख की चूड़ियां खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रहती हैं।यहां ना सिर्फ महिलाएं चूड़ियां खरीदती हैं बल्कि होलसेल में बेचा भी जाता है। होल सेल में यहां की लाख की चूड़ियों अलग-अलग शहरों में पार्सल होती हैं।
6. हाथी पोल बाजार, उदयपुर
अगर आप कला प्रेमी है उदयपुर का हाथी पोल बाजार आपके लिए एकदम सही जगह है।यहां पर आपको ट्रेडिशनल राजस्थानी हस्तशिल्प, लघु पेंटिंग और एथनिक होम डेकोर सामान के सभी सामान बहुत ही अच्छी कीमतों पर मिल जायेंगे।यह उदयपुर के चहल-पहल वाले बाजारों में से एक है जहां दुनिया के विभिन्न कोनों कोना से पर्यटक आते हैं।
7. बड़ा बाजार, उदयपुर
यह उदयपुरी का मुख्य बाजार है।यहां पर आपको छोटे दुकानों से लेकर बड़े शोरूम तक मिलेंगे।तो आप यहां अपनी पसंद के सस्ते और महंगे दोनो ही तरह के सामान खरीद सकते हैं। यहां आपको पारम्परिक राजस्थानी सभी चीज़े अच्छी कीमतों पर मिल जायेंगे जैसे बांधनी वाले सामान, आभूषण ,लहंगा-चोलिस, साड़ी, जूते, प्राचीन कलाकृतियां, रंगे कपड़े, चमड़े का सामान आदि।यह बाजार हर दिन सुबह 8:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुला रहता है।
8. सदर बाजार, जैसलमेर
अगर आप जैसलमेर में है और खरीदारी करना चाहते हैं तो यहां का सदर बाजार आपके लिए एकदम सही जगह है।यह एक ऐसा बाजार है जहां आपको पर्याप्त विविधता और थोक मूल्य के साथ सब कुछ मिलता है। यहां आपको गहने, शॉल, लकड़ी के सामान, स्मृति चिन्ह आदि मिलेंगे।इस बाजार की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां सब कुछ थोक दर पर उपलब्ध है।
9. महात्मा गांधी रोड, बीकानेर
बीकानेर के सबसे बड़े बाजारों में गिने जाने वाले महात्मा गांधी रोड पर कुछ बेहतरीन और खुबसूरत ड्रेस और चमड़े की दुकानें हैं।साथ ही आपको यहां आपके जरूर की सभी चीज़े अच्छी कीमतों पर मिल जायेंगे। यह बाजार अपने कुंदन आभूषणों के लिए भी काफी प्रसिद्ध है।
क्या आपने इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।