अगर करना चाहते हैं चार धाम यात्रा, तो IRCTC लेकर आया है ये खास पैकेज, जानें कीमत से लेकर सबकुछ

Tripoto
18th Mar 2021
Photo of अगर करना चाहते हैं चार धाम यात्रा, तो IRCTC लेकर आया है ये खास पैकेज, जानें कीमत से लेकर सबकुछ by Smita Yadav
Day 1

अगर आप बिना किसी परेशानी के चारधाम के दर्शन अपनी जेब के अनुसार करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। आज के समय में वैसे तो हर कोई नई-नई जगहों पर घूमना पसंद करता है। नई जगह के नए-नए खाने का स्वाद लेना, वहाँ समय बिताना, कुछ दिन के लिए ही सही, लेकिन सुकून की जिंदगी जीना किसे पसंद नहीं होता। हर कोई घूमने की चाहत रखता हैं और इसके लिए प्लानिंग तय करता हैं। सभी अपने पसंद के अनुसार जगह का चुनाव करते हैं। वहीं, कुछ लोग काफी धार्मिक भी होते हैं। जो कि हर साल मंदिरों में लाखों-करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं और भगवान के दर्शन करते हैं। लेकिन कुछ लोगों की हमेशा से एक ही इच्छा होती है कि वो चार धाम की यात्रा पर जरूर जाएं। अगर आप भी इस यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक खास पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज का नाम है 'हिमालयन चार धाम यात्रा-2021' इस पैकेज के तहत आप केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन बड़ी ही आसानी से कर पाएंगे। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार रूप से।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

Photo of अगर करना चाहते हैं चार धाम यात्रा, तो IRCTC लेकर आया है ये खास पैकेज, जानें कीमत से लेकर सबकुछ by Smita Yadav

कितने दिन की यात्रा होगी और कितना होगा किराया

Photo of अगर करना चाहते हैं चार धाम यात्रा, तो IRCTC लेकर आया है ये खास पैकेज, जानें कीमत से लेकर सबकुछ by Smita Yadav

बात अगर आईआरसीटीसी द्वारा लाए गए इस टूर पैकेज की करें, तो आईआरसीटीसी के ट्वीट के मुताबिक ये पैकेज 11 रात और 12 दिन का होगा,जिसमें आपको किराए के रूप में 43850 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा। जबकि अगर आप दो धाम यात्रा की यात्रा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 37800 रुपये खर्च करने होंगे। लेकिन अगर मैं अपनी कहूं तो आपको चार धाम की ही यात्रा करनी चाहिए क्योंकि कम बजट में ही आपकी चार धाम यात्रा की इच्छा पूरी हो सकती हैं।

हरिद्वार से यात्रा करने पर कितना होगा खर्चा

Photo of अगर करना चाहते हैं चार धाम यात्रा, तो IRCTC लेकर आया है ये खास पैकेज, जानें कीमत से लेकर सबकुछ by Smita Yadav

अगर आप हरिद्वार से चार धाम यात्रा पर जाते हैं, तो इसके लिए आपको थोड़ा 40100 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं दो धाम की यात्रा अगर आप हरिद्वार से करते हैं तो इसके लिए आपको 34650 रुपये देने होंगे। इस पैकेज को आईआरसीटीसी की तरफ से चार धाम जाने वाले लोगों के लिए काफी सही बताया जा रहा है। इस पैकेज में आप कम बजट में चार धाम यात्रा कर पाएंगे।

मिलेगी 3 स्टार होटल जैसी सुविधा

Photo of अगर करना चाहते हैं चार धाम यात्रा, तो IRCTC लेकर आया है ये खास पैकेज, जानें कीमत से लेकर सबकुछ by Smita Yadav

आईआरसीटीसी द्वारा दिए जा रहे इस टूर पैकेज में आपको खाने की काफी अच्छी व्यवस्था और रहने के लिए थ्री स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, कोरोना काल होने की वजह से इस पैकेज में खास ख्याल रखा गया है, ताकि लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। सभी का स्वस्थ ठीक रहे। इसके लिए एक ग्रुप में सिर्फ 20 यात्रियों को ही चार धाम यात्रा पर ले जाया जाएगा। जिसे सभी यात्रियों की सुरक्षा तथा स्वास्थ्य का भी ध्यान दिया जा सके।

बुकिंग कैसे करें

इस पैकेज की अधिक जानकारी के लिए आप irctctourism.com पर जा सकते हैं और वहाँ से पैकेज बुक भी कर सकते हैं।

तो देर किस बात की जल्द ही प्लान बनाएं अपनी चार धाम यात्रा की। और आंनद लीजिए एक बेहतरीन अनुभव के साथ एक नई जगह का।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads