IRCTC लेकर आया लेह-लद्दाख की सैर का शानदार पैकेज, जानिए ऑफर्स में मिलेंगी क्या सुविधाएं

Tripoto
23rd Feb 2022
Photo of IRCTC लेकर आया लेह-लद्दाख की सैर का शानदार पैकेज, जानिए ऑफर्स में मिलेंगी क्या सुविधाएं by Smita Yadav

भारतीय रेलवे का इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यात्रियों के लिए सस्ते में देश के अलग-अलग भाग में घूमने के लिए हर समय नये ऑफर्स लेकर आता रहता है।अगर आप भी फैमली या दोस्तों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए लाया है। एक शानदार ऑफर, जी हाँ, अगर आप छुट्टियों में लेह-लद्दाख की वादियों में घूमना चाहते हैं, तो IRCTC के इस पैकेज का लाभ उठाकर आप सस्ते में ट्वैवल कर सकते हैं लद्दाख हमेशा से ही सैलानियों के बीच ट्रैवल डेस्टिनेशन के रूप में खास रहा है। रोड ट्रिप पर जाने वाले लोगों को लेह-लद्दाख बहुत ज्यादा पसंद आता है। इसलिए IRCTC ने भी लेह-लद्दाख के लिए 6 रात और 7 दिन वाला एक 'Discover Ladakh' टूर पैकेज शुरू किया है, जिसमें आप शाम वैली, लेह, नुब्रा, टर्टुक और पैंगोंग घूम पाएंगे। सैलानियों को इस पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 38,000 रुपये देना होगा। लद्दाख घूमने का मजा उठाने के लिए आपको दिल्ली से सुबह 9 बजे फ्लाइट पकड़नी होगी।

IRCTC Ladakh पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं

Photo of IRCTC लेकर आया लेह-लद्दाख की सैर का शानदार पैकेज, जानिए ऑफर्स में मिलेंगी क्या सुविधाएं 1/1 by Smita Yadav

पैकेज में क्या है शामिल

IRCTC के इस पैकेज में सैलानियों को फ्लाइट की टिकट मिलती है. सैलानियों को घूमने के लिए सवारी और ठहरने के लिए भी उत्तम व्यवस्था की जाती है। पूरे सफर के दौरान सैलानियों को 7 ब्रेकफास्ट, 6 लंच और 6 डिनर मिलते हैं। वहीं पूरे सफर के दौरान यात्रियों का ट्रैवल इंश्योरेंस और इमरजेंसी में ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की भी व्यवस्था रहती है।

IRCTC Ladakh Tour Package की बुकिंग कराने के लिए आपके आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर आपको क्लिक करना होगा। इसके आलावा आप इसके रिजनल ऑफिस में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

More By This Author

Further Reads