IRCTC रामभक्तों को 'देखो अपना देश' पहल के तहत AC ट्रेन से करवाएगी यात्रा,जानें कैसे करें ट्रिप प्लान

Tripoto
Photo of IRCTC रामभक्तों को 'देखो अपना देश' पहल के तहत AC ट्रेन से करवाएगी यात्रा,जानें कैसे करें ट्रिप प्लान by Indic Traveler

IRCTC और पर्यटन मंत्रालय का 'देखो अपना देश' पहल के तहत श्रीराम भक्तों के लिए एक शानदार तोहफ़ा। जैसा कि आप सब जानते हैं भारत एक सांस्कृतिक, धार्मिक और आध्यात्मिक देश है। यह देश अपनी संस्कृति, आस्था, पूजा-पद्धति आदि के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यहां आस्था सर्वोपरि मानी जाती है और यह देश विभिन्न विविधताओं से भरा पड़ा है या दूसरे शब्दों में कहें तो भारत विविधताओं के लिए ही जाना जाता है। भारतीय पर्यटन मंत्रालय ने देश में लोकल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल शुरुआत की है जिसका नाम है 'देखो अपना देश'। इस पहल के माध्यम से भारत सरकार यहां की संस्कृति, सभ्यता, धर्म, इतिहास सांस्कृतिक विरासत को जन-जन तक पहुंचाना चाह रही है और साथ ही इससे टूरिज़्म को भी बढ़ावा देना चाहती है ताकि रेलवे के कोष में भी वृद्धि हो। इसी के तहत पर्यटन मंत्रालय और IRCTC ने मिलकर एक स्पेशल डीलक्स AC 'श्रीरामायण यात्रा ट्रेन' चालू किया है। इस ट्रेन के माध्यम से IRCTC भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन 7 नवंबर से श्रीराम भक्तों को करवाने जा रही है। IRCTC भी अब अपने पुराने ढर्रे में कुछ नया प्रयोग कर रही है और यह पहल उसी का एक हिस्सा है जहां यात्रियों को बेहतर सुख-सुविधा और सेवा के साथ उनकी यात्रा में चार चांद लगा सके।

Source :

Photo of IRCTC रामभक्तों को 'देखो अपना देश' पहल के तहत AC ट्रेन से करवाएगी यात्रा,जानें कैसे करें ट्रिप प्लान by Indic Traveler

Source :

Photo of IRCTC रामभक्तों को 'देखो अपना देश' पहल के तहत AC ट्रेन से करवाएगी यात्रा,जानें कैसे करें ट्रिप प्लान by Indic Traveler

यात्रा का आरंभ व अन्य मुख्य विवरण :-
यह सम्पूर्ण यात्रा में 17 दिनों (16N-17D) की होगी और लगभग 7500km की यात्रा होगी। इसमें 1st AC और 2nd AC की सुविधा है। यह यात्रा दिल्ली के सफ़दरजंग स्टेशन से शुरू होकर सबसे पहले भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या धाम पहुंचेगी। इस यात्रा का पैकेज शुरू होता है ₹82950 प्रति व्यक्ति, जिसमें आपकी ट्रेन यात्रा, आपके ठहरने,  लोकल टूरिस्ट लोकेशन को देखने आदि सब शामिल हैं।
सुरक्षा की दृष्टि से हर कोच में CCTV कैमरे और गार्ड रहेंगे। इस यात्रा में एक बार में 156 टूरिस्ट ही यात्रा कर पाएंगे।

महत्वपूर्ण सूचना :-
यात्रा करने के लिए 18 वर्ष या उससे ऊपर आयु के व्यक्ति को Covid-19 के दोनों टीके लगे होने चाहिए अन्यथा आप यह यात्रा नहीं कर पाएंगे।

यात्रा रुट लिस्ट :-
दिल्ली- अयोध्या- सीतामढ़ी- जनकपुर- वाराणसी- प्रयागराज- चित्रकूट- नासिक- हंपी- रामेश्वरम- दिल्ली।

यात्रा में शामिल सभी दर्शनीय स्थल की लिस्ट :-
अयोध्या : रामजन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी, सरयू घाट
नंदीग्राम : भरत-हनुमान मंदिर, भरत कुंड
जनकपुर : राम-जानकी मंदिर
सीतामढ़ी : जानकी मंदिर, पुनौरा धाम
वाराणसी : तुलसी-मानस मंदिर, संकट मोचन, काशी विश्वनाथ
सीता समाहित स्थल : सीता मंदिर (सीतामढ़ी) भदोही
प्रयागराज : भारद्वाज ऋषि आश्रम, गंगा-यमुना संगम घाट, बड़े हनुमान मंदिर।
श्रृंग्वेरपुर : श्रृंगी ऋषि समाधी, शांता देवी टेम्पल, राम चौरा
चित्रकूट : रामघाट, भरत-मिलाप मंदिर, माता सती अनसुइया टेम्पल, गुप्त गोदावरी
नासिक : त्रयम्बकेश्वर टेम्पल, पंचवटी, सीता गुफ़ा, कलाराम टेम्पल
हम्पी :  अंजनियाद्री पर्वत, ऋषिमुख आइलैंड, सुग्रीव गुफ़ा, चिंतामणि मंदिर, माल्यवंत रघुनाथ टेम्पल
रामेश्वरम : शिव मंदिर, धनुषकोडी

ट्रेन में उपलब्ध विशेष सुविधा :-
श्रीरामायण यात्रा ट्रेन में आपको दो डाइनिंग रेस्टोरेंट, शॉवर, कपड़ा इत्यादि चेंज करने के लिए रूम, मॉडर्न किचन और सेंसर युक्त मॉडर्न टॉयलेट, फुट मसाजर आदि उपलब्ध रहेगा।

यात्रा की समाप्ति :-
इस प्रकार आपकी यह 17 दिनों की यात्रा 7 नवंबर से शुरू होकर 23 नवम्बर को समाप्त होगी। 17 दिनों की आपकी यह दिव्य, सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक यात्रा दिल्ली से शुरू होकर पुनः दिल्ली समाप्त होगी।

टिकट बुकिंग और यात्रा की विस्तृत जानकारी :-
आप टिकट की बुकिंग IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं और इस यात्रा की अन्य जानकारी भी उसी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

https://www.irctc.co.inget/train-search

Happy Travelling..!!! #TripotoCommunity