IRCTC लाया शानदार पैकेज, अब मैसूर-कूर्ग और ऊटी घूमने का बेहतरीन मौका, जानिए क्या मिलेंगी सुविधाएं

Tripoto
6th Mar 2022
Photo of IRCTC लाया शानदार पैकेज, अब मैसूर-कूर्ग और ऊटी घूमने का बेहतरीन मौका, जानिए क्या मिलेंगी सुविधाएं by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) मैसूर, कूर्ग और ऊटी के लिए विशेष हवाई पैकेज लेकर आया है। और इस पैकेज का नाम "SERENE MYSURU-COORG-OOTY" है। दोस्तों, यह पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। जिसकी शुरुआत 11 अप्रैल 2022 से होने जा रही है। लेकिन इस पैकेज की बुकिंग आप अभी से कर सकते हैं।

पैकेज की डिटेल्स

Photo of IRCTC लाया शानदार पैकेज, अब मैसूर-कूर्ग और ऊटी घूमने का बेहतरीन मौका, जानिए क्या मिलेंगी सुविधाएं by Smita Yadav

पैकेज का नाम : सेरेने मैसूर, कूर्ग, ऊटी (Serene Mysuru-Coorg-Ootyl)

ट्रैवलिंग मोड: फ्लाइट से

कितने दिन के लिए: 5 रात और 6 दिन

क्लास : कंफर्ट

तारीख : 11 अप्रैल से 16 अप्रैल 2022 तक

मील प्लान : ब्रेकफास्ट और डिनर

कहां से : मुम्बई

पैकेज क्लास

1. अडल्ट ऑन सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको35700 रूपये देने होंगे।

2. अडल्ट ऑन डबल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 29100 रूपये देने होंगे।

3. अडल्ट ऑन ट्रिपल ऑक्यूपेंसीके लिए 28000 रूपये देने होंगे।

4. चाइल्ड विथ बेड ( 2 से 11 साल) के लिए आपको 23800 देने होंगे।

5. चाइल्ड विथआउट बेड ( 2 से 11 साल ) के लिए आपको 22300 रूपये देने होंगे।

पैकेज में क्या है शामिल?

दोस्तों, IRCTC के इस टूर पैकेज के जरिए आप मैसूर, कूर्ग और ऊटी के सबसे अफोर्डेबल और सबसे ज्यादा आकर्षक स्थलों को कवर कर पाएंगे। इस स्पेशल पैकेज में आप अपनी यात्रा के लिए 11 अप्रैल को पर्यटक मुंबई हवाई अड्डे से सुबह 8.30 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भर सकेंगे। 10.15 बजे बेंगलुरु पहुंचने के बाद श्रीरंगपटना के रास्ते मैसूर जाएंगे। मैसूर पहुंचने के बाद यात्री रात का आराम और भोजन सीधे होटल में करेंगे। अगले दिन नाश्ते के बाद होटल से चेक आउट कर पर्यटक मैसूर की साइटसीइंग करेंगे। इस दौरान वह सेंट फिलोमेनस चर्च, मैसूर चिड़ियाघर आदि घूमेंगे। इसके बाद पर्यटक कूर्ग के लिए रवाना होंगे। कूर्ग पहुंचने के बाद यात्री रात का विश्राम और भोजन सीधे होटल में करेंगे। अगले दिन सुबह पर्यटक कूर्ग की साइटसीइंग करेंगे। इस दौरान वे अलकावेरी, तालाकावेरी मंदिर, भागमंडल घूमेंगे। दोपहर के भोजन के बाद, अभय जलप्रपात, कॉफी एस्टेट, ओंकारेश्वर मंदिर और वास्तुकला की गोथिक शैली की यात्रा करेंगे। और रात को वापस होटल लौटेंगे। अगले दिन पर्यटक ऊटी के लिए रवाना होंगे। यहाँ यात्री दो दिन रुकेंगे और शहर की साइटसीइंग करेंगे। छठे दिन ब्रेकफास्ट के बाद कोयंबटूर के आदियोगी शिव की प्रतिमा के दर्शन के लिए रवाना होंगे। वहीं उसी दिन शाम को फ्लाइट से वापस मुंबई आ जाएंगे।

बुकिंग कैसे करें?

दोस्तों, इस पैकेज की बुकिंग कराने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट कर क्लिक करना होगा। इसके आलावा आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाकर पैकेज की पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं। और पैकेज बुक कर सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।