आईआरसीटीसी पैकेज द्वारा सावन में करें, महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के दर्शन, जानें पैकेज की कीमत

Tripoto
6th Jul 2022
Photo of आईआरसीटीसी पैकेज द्वारा सावन में करें, महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के दर्शन, जानें पैकेज की कीमत by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, अगर आप भी सावन में भगवान शिव के प्रमुख तीर्थ स्थलों जैसे कि महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंगों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। जिसके तहत आपको महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे। साथ ही इस पैकेज के अंतर्गत आपको इंदौर और उज्जैन में अलग-अलग जगहों पर भी घुमाया जाएगा। तो आइए बिना देर किए जानें इस पैकेज की कीमत, कितने दिनों का रहेगा टूर, क्या-क्या सुविधाएं होंगी इसमें शामिल?

पैकेज के डिटेल्स-

दोस्तों, ये टूर पैकेज कुल 6 दिन और 5 रातों का है। इस पैकेज के लिए किराया 27,150 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है। पैकेज में यात्री के जाने-आने से लेकर ठहरने और खाने-पीने तक की व्यवस्था शामिल है। इस पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी। इस पैकेज के लिए यात्रा 5 अगस्त, 2022 को शुरू होगी।

Photo of आईआरसीटीसी पैकेज द्वारा सावन में करें, महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के दर्शन, जानें पैकेज की कीमत by Smita Yadav

1. पैकेज का नाम- (Glimpses of Madhya Pradesh- Ujjain & Indore) ग्लाइंपस ऑफ मध्य प्रदेश - उज्जैन एंड इंदौर।

2. पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन

3. ट्रैवल मोड- फ्लाइट

4. डेस्टिनेशन- इंदौर, महाकालेश्वर, माहेश्वर, मांडू, ओंकारेश्वर

5. ट्रिप की शुरुआत- 5 अगस्त 2022 से

6. बोर्डिंग प्वाइंट- लखनऊ एयरपोर्ट

क्या होगी टूर पैकेज की कीमत?

दोस्तों, इस टूर पैकेज के कीमत की बात करूं तो कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर आपको प्रति व्यक्ति खर्च 27,150 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं डबल ऑक्यूपेंसी पर आपको 28,850 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे। साथ ही सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको प्रति व्यक्ति खर्च 36,500 रुपये खर्च करने होंगे। 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 23,750 रुपये चार्ज है।

मिलेगा किन - किन जगहों पर घूमने का मौका

इस पैकेज में आपको महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, हरसिद्धि मंदिर, काल भैरव मंदिर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महेश्वर अहिल्या किला, अहिल्या माता, राजगद्दी दर्शन, राजेश्वरी मंदिर नर्मदा नदी, मान्डू में रानी रूपमती पवेलियन, जहाज महल, हिंडोला महल, इको पॉइंट और नीलकंठ मंदिर घूमने का मौका मिलेगा।

मिलेंगी ये सुविधाएं

1. अगर आप ये पैकेज लेते हैं तो आपको 3 स्टार डिलक्स होटल में 5 रात रुकने का मौका मिलेगा।

2. पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर दोनों दिया जायेगा।

3. साथ ही दर्शनीय स्थलों पर घूमने के लिए आपको एसी व्हील भी दी जाएगी।

4. इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस भी दिया जायेगा।

कैसे कर सकते हैं पैकेज की बुकिंग?

दोस्तों, इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग के लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट करना होगा। आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर आप पैकेज की सारी डिटेल्स चेक कर सकते हैं और अपनी सुविधानुसार पैकेज भी बुक कर सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।