दोस्तों, राजस्थान देश का एक ऐसा राज्य है जो अपनी अद्भुत खूबसूरती और भिन्न संस्कृति के लिए पूरे देश और पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। भारत की पिंक सिटी के लिए मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर में हर साल लाख सैलानी आते हैं। इसी कारण आईआरसीटीसी एक ऐसा टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आप एक साथ पूरे राजस्थान को एक्सप्लोर कर सकते हैं। तो अगर आप भी राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी के स्पेशल टूर पैकेज (IRCTC Rajasthan Special Tour) का लाभ उठा सकते हैं। इस ट्रिप में आपको रंगीलो राजस्थान को करीब से देखने को मौका मिलेगा। तो देर किस बात की, आइए जानें इस पैकेज की कीमत और अन्य जरूरी डिटेल्स।
पैकेज की डिटेल्स
2. डेस्टिनेशन कवर्ड- बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, पुष्कर, उदयपुर।
3. पैकेज की अवधि- 8 दिन और 7 रात
4. ट्रैवल मोड- फ्लाइट
5. प्रस्थान की तारीख- 4 अक्टूबर 2022
6. अगर आप भी ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से राजस्थान ट्रेवल करने का प्लान बना रहे हैं तो यह पैकेज आपके लिए है. यह पैकेज 8 दिन और 7 रात है। इस पैकेज का शुरुआती शुल्क 32,350 रुपये है।
राजस्थान पैकेज के लिए देना होगा इतना शुल्क
1. इस पैकेज के में अकेले ट्रैवल करने पर आपको 44,515 रुपये देने होंगे।
2. वहीं दो लोगों को 33,985 रुपये देने होंगे।
3. वहीं तीन लोगों को 32,350 रुपये का शुल्क देना होगा।
4. बच्चों के लिए अलग से शुल्क देना होगा।
7. मील- ब्रेकफास्ट और डिनर
कहां-कहां घुमाया जायेगा?
इस पैकेज में टूरिस्ट को राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, पुष्कर, उदयपुर शहरों में घुमाया जाएगा।
टूर पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं
1. दोस्तों, इस बेहतरीन टूर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी।
2. साथ ही इस पैकेज में मॉन्यूमेंट्स एंट्री फ्री रहेगी।
3. इस पैकेज में आपको घूमने-फिरने के लिए एसी बस की सुविधा मिलेगी।
4. जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर, उदयपुर, जोधपुर, पुष्कर इन सभी जगहों पर आपके 3 स्टार होटल में रूकने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
5. इस पैकेज के जरिए आप राजस्थान की सैर मात्र 32,350 रुपये में कर सकते हैं। इसमें टूरिस्ट को हर जगह घूमाया जाएगा। उनके जाने-आने से लेकर रहने और खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया जाएगा।
6. इस पैकेज में सैलानियों को ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी।
7. आपको भुवनेश्वर से जयपुर जाने और आने की सुविधा फ्लाइट से मिलेगी।
8. हर जगह के लिए टूर गाइड (Tour Guide) मिलेगा।
कैसे करें पैकेज कि बुकिंग?
दोस्तों, आप इस बेहतरीन टूर पैकेज की बुकिंग, आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com के जरिए कर सकते हैं। साथ ही पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। और वहाँ से आप अपनी सुविधानुसार पैकेज की बुकिंग बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।