IRCTC द्वारा प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार करें Statue of Unity की सैर, जानिए पैकेज की पूरी डिटेल्स

Tripoto
2nd May 2022
Photo of IRCTC द्वारा प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार करें Statue of Unity की सैर, जानिए पैकेज की पूरी डिटेल्स by Smita Yadav
Day 1

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है मई-जून में गर्मी छुट्टी भी पड़ने वाली है ऐसे में अगर आप इन छुट्टियों में कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो गुजरात की यात्रा कर सकते हैं दोस्तों, IRCTC यानि कि इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन हर बार की तरह ही लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे ऊँची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) देखने के इच्छुक लोगों के लिए एक स्पेशल टूर लेकर आया है। जिसमें आप गुजरात की इस प्रसिद्ध प्रतिमा के सैर के लिए जा सकेंगे। तो आइए जानते है पैकेज की पूरी डिटेल्स।

पैकेज की डिटेल्स

Photo of IRCTC द्वारा प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार करें Statue of Unity की सैर, जानिए पैकेज की पूरी डिटेल्स by Smita Yadav

दोस्तों, IRCTC के इस बेहतरीन पैकेज का नाम “केवड़िया टूर अहमदाबाद के साथ” है। 2 दिन 1 रात के इस बेहतरीन टूर पैकेज की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि इस पैकेज का लाभ आपको प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को दिया जायेगा। आप हर बुधवार और शुक्रवार इस पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। इस पैकेज का किराया मात्र 6790/- रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है। टूर किराये के अन्य स्लैब भी हैं, जिन्हें आप अपनी सुविधानुसार चुन सकते है।

पैकेज की विशेषता

दोस्तों IRCTC के इस टूर में आपको लक्ष्मी विलास पैलेस, और बड़ौदा म्यूजियम, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, साबरमती आश्रम, कांकरिया लेक और अक्षरधाम टेम्पल दिखाया जायेगा। ये टूर उन सभी लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा खास है जो गुजरात को देखना चाहते हैं। जिन्होंने अभी तक महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम को भी नहीं देखा, साथ ही साथ जो लोग सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊँची (597 फीट) प्रतिमा को नजदीक से देखना चाहते हैं। सच कहूं तो इस किफायती पैकेज में आपको कम बजट में गुजरात घूमने की मिल रहा हैं ये सबसे अच्छी बात हैं।

बुकिंग कैसे करें?

दोस्तों, इस बेहतरीन पैकेज की बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www. irctctourism.com पर विजिट करना होगा। पैकेज की पूरी डिटेल्स आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जायेगी। जहाँ से आप आसानी से इस बेहतरीन पैकेज को बुक कर सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

More By This Author

Further Reads