दुनिया में कितना कुछ है जो हमने नहीं देखा, कितना कुछ है जिसके बारे में हम नहीं जानते हैं। इन सारे सवालों का जवाब है, घुमक्कड़ी। अगर ख़ूबसूरती को किसी एक जगह से परिभाषित करना हो तो पहाड़ होगी। शायद ही कोई हो जिसे पहाड़ पसंद ना हों और पहाड़ों में घूमना ना चाहता हो। जो एक बार पहाड़ों में आता है वो बार-बार पहाड़ों में आने की हसरत रखता है। पहाड़ों में अनगिनत जगह है जो शायद आपने न देखी हों। जिसकी सुंदरता आपको अचंभित कर देगी। उत्तराखंड में ऐसी ही एक खूबसूरत जगह है, कुआरी पास।
उत्तराखंड के चमोली ज़िले में कुआरी पास समुद्र तल से 12,516 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। उत्तराखंड का कुआरी पास एडवेंचर के शौक़ीनों की पसंदीदा जगह है। कुआरी पास एक बेहद शानदार और लंबा ट्रेक है। इस ट्रेक को आप सर्दियों और गर्मियों दोनों में कर सकते हैं। गर्मी के मौसम में आपको दूर-दूर तक हरियाली देखने को मिलेगी और सर्दियों में पूरी जगह बर्फ़ से LK पटी होगी। कुआरी पास से आपको हाथी घोड़ा पर्बत, नीलकंठ, द्रोणगिरी, मुकुट पर्बत और ऋषि पहाड़ के मनमोहक नज़ारे देखने को मिलेंगे। अगर आपके अंदर भी एडवेंचर का कीड़ा है तो जल्द से जल्द कुआरी पास ट्रेक को कर लीजिए।
इतिहास
कुआरी पास का भी इतिहास है। 1905 में इस ट्रेक को लॉर्ड कर्ज़न ने किया था। लॉर्ड कर्ज़न घाट से रामनी के रास्ते कुआरी पास पहुँचे थे। इस ट्रेक में उन्होंने पिंडी, कालीगंगा, मंदाकिनी, भेरिगंगा और धौलीगंगा नदी को पार किया। लॉर्ड कर्ज़न के ट्रेक करने के बाद से ही ये ट्रेक बहुत फ़ेमस हुआ। कई विदेशी आपको इस ट्रेक में मिल जाएँगे। कुआरी पास को कर्ज़न ट्रेक के नाम से भी जाना जाता है।
ट्रेक के रुट्स
कुआरी पास ट्रेक को करने के 4 रूट हैं। आप इनमें से किसी भी रूट्स से ट्रेक कर सकते हैं:
1- घाट-रामनी-सनटोली-कुआरी पास
आप उत्तराखंड के घाट से ट्रेक को शुरू कर सकते हैं। घाट नंदप्रयाग से 19 किमी. की दूरी पर है। घाट से रामनी के रास्ते सनटोली होते हुए कुआरी पास पहुँच जाएँगे।
2- जोशीमठ-औली-गोरसों-कुआरी पास
सबसे पहले जोशीमठ पहुँचिए। उसके बाद औली होते हुए गोरसों से कुँआरी पास पहुँच जाएँगे। इस ट्रेक को पूरा करने में 5 दिन का समय लगेगा।
3- जोशीमठ-मिराग-टुगसी-खुलारा-कुआरी पास
ये ट्रेक जोशीमठ से शुरू होता है। जोशीमठ से मिराग, तुगासी और खुलारा होते हुए कुआरी पास पहुँचेंगे। इस ट्रेक को भी करने में 5 दिन लगते हैं।
4- तपोवन-खुलारा-कुआरी पास
ये ट्रेक तपोवन से शुरू होता है जो जोशीमठ से 16 किमी. की दूरी पर है। आप तपोवन वैली से होते हुए खुलारा और अंत में आप ट्रेक करते हुए कुआरी पास पहुँचेंगे। इस रास्ते में आपको सुंदर सुंदर नज़ारे देखने को मिलेंगे।
कैसे करें?
दिन 1: ऋषिकेश से जोशीमठ
सबसे पहले योगनगरी ऋषिकेश पहुँचिए। आप ऋषिकेश बस और ट्रेन से पहुँच जाएँगे। इसके बाद आपको जोशीमठ जाना होगा। ऋषिकेश से जोशीमठ के लिए बस आराम से मिल जाएगी। लगभग 7-8 घंटे की यात्रा के बाद आप जोशीमठ पहुँच जाएँगे। जोशीमठ से बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब पास में ही है। जोशीमठ में आप अपने बजट के हिसाब से कमरा लेकर ठहर सकते हैं।
दिन 2: जोशीमठ से चित्रखाना
अगले दिन सुबह-सुबह जोशीमठ से ड्राइव करके ढक गाँव तक जाइए। जोशीमठ से ढक गांव 12 किमी. है। ढक गाँव से ही कुआरी पास का ट्रेक शुरू होता है। शुरूआत में आपको देवदार के घने-घने जंगल मिलेंगे। इसी तरह 6 किमी. का ट्रेक करने के बाद आर हरे घास के मैदान में पहुँच जाएँगे। यहीं पर चित्रखाना नाम की जगह है जहां आप कैंप लगाकर ठहर सकते हैं। चित्रखाना समुद्र तल से 7,138 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। यहाँ आपको बेहद खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलेंगे। चित्रखाना से आपको चौखंबा पीक भी देखने को मिलेगी।
दिन 3: चित्रखाना से ताली टॉप
अगले दिन जल्दी उठिए और खूबसूरत सूर्योदय को देखिए। ब्रेकफास्ट करने के बाद 6 किमी. का ट्रेक करने के लिए तैयार हो जाइए। लंबी चढ़ाई के बाद आप एक बार फिर से घने जंगलों में पहुँच जाएँगे। लगभग 30 मिनट का ट्रेक करने के बाद आप ख़ुद को खुले हुए घास के मैदान में पाओगे। ये ट्रेक ताली टॉप पर ख़त्म होगा। यहाँ आप आराम कर सकते हैं और खुले आसमान में नींद की आग़ोश में जा सकते हैं।
दिन 4: तली टॉप से कुआरी पास
अगली सुबह बहुत जल्दी उठिए क्योंकि इस दिन आपको 15 किमी. का ट्रेक करना होगा। इस लंबे ट्रेक में चढ़ाई भी काफ़ी कठिन है। सबसे पहले आप खुल्लारा पहुँचेंगे। यहाँ से आगे बढ़ते हुए आप कुआरी पास पहुँचेंगे। कुआरी पास पहुँचते-पहुंचते आप थक कर टूट चुके होंगे जब आप चारों तरफ़ का नजारा देखेंगे तो दिल खुश हो उठेगा। आप अपनी सारी थकान को भूल जाएँगे। कुआरी पास से आपको हिमालय की कई चोटी देखने को मिलेगी। यहाँ से आपको नंदा देवी की चोटी भी देखने को मिलेगी। इस खूबसूरत जगह पर कुछ देर बैठकर उसी दिन वापस तली टॉप लौट आइए।
दिन 5: तली टॉप से जोशीमठ वाया औली
अगले दिन नाश्ता करने के बाद ऋषिगंगा के किनारे-किनारे बढ़ते जाइए। 8 किमी. के ट्रेक के बाद आपको टैक्सी मिल जाएगी। टैक्सी आपको जोशीमठ पहुँचा देगी। जोशीमठ में आराम कीजिए। अगले दिन जोशीमठ से ऋषिकेश के लिए बस पकड़िए और फिर वहाँ से अपने गंतव्य तक जाइए। जब आप बस में बैठकर वापस लौट रहे होंगे तो आपके दिल और दिमाम में कुआरी पास ट्रेक की खूबसूरत तस्वीर ज़रूर होगी।
कहाँ ठहरें, क्या खाएं?
कुआरी पास ट्रेक में आपको ठहरने के लिए कोई होटल और होमस्टे नहीं मिलेंगे। ट्रेक के दौरान आपको ख़ुद के टेंट और बाक़ी सामान साथ ले जाने होंगे। ट्रेक में हर रोज आपको इसी टेंट में रात गुज़ारनी होगी। इस टेंट से आपको वो शानदार नज़ारे देखने को मिलेंगे जो बड़े से बड़े होटल में देखने को नहीं मिलेंगे। अगर खाने की बात करें तो आपको ख़ुद ही उसकी व्यवस्था करनी होगी। अगर आप कोई पैकेज लेकर इस ट्रेक को करने जाते हैं तो फिर खाने और रहने की आपको कोई दिक़्क़त नहीं होगी। अगर आप एडवेंचर करने के शौक़ीन हैं तो उत्तराखंड के कुआरी पास ट्रेक को जल्दी करने का प्लान बनाएँ।
क्या आपने उत्तराखंड के कुआरी पास की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।