लद्दाख में देश की पहली नाइट स्काई सैंक्चुअरी तीन महीने में बन कर तैयार हो जागएी। इस सैंक्चुअरी से एस्ट्रो टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और उन लोगों के लिए ये खास होगा जिन्हें रात के अंधेरे के पीछे छुपे राज जानने का शौक है।
जी हां अगर आप भी नाईट लवर हैं और रात में तारों भरा आसमान देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। जल्द ही आप नाइट स्काई सैंक्चुअरी का लुत्फ उठा पाएंगे और वो भी खूबसूरत नजारों से भरे लद्दाख की वादियों में। देश की पहली नाइट स्काई सैंक्चुअरी साल के आखिर तक ये तैयार हो जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक, इसका काम करीब तीन महीने में पूरा हो जाएगा।
हानले में बनेगा ‘नाइट स्काई सैंक्चुअरी’
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कहना है कि प्रस्तावित डार्क स्काई रिजर्व लद्दाख के हानले गांव में चांगथांग वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी के हिस्से के रूप में स्थित होगा और ऑप्टिकल, इंफ्रा-रेड और गामा-रे टेलीस्कोप के लिए दुनिया के सबसे ऊंचे स्थानों में से एक होगा। क्योंकि यह लद्दाख के ठंडे रेगिस्तानी क्षेत्र में स्थित है, जहां साल भर साफ आसमान और शुष्क मौसम परिस्थितियां रहती हैं तथा मानवीय व्यवधान नहीं होता और हेनले क्षेत्र लुभावने वातावरण, क्रिस्टल-क्लियर आसमान, ऊंचे पर्वत, बौद्ध मठों और त्योहारों के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। ऐसे में ये सैंक्चुअरी लोगों को एक बेहतर अनुभव दे सकेगी।
अंतरिक्ष पर्यटन के लिए टेलिस्कोप लगेंगे
हनले डार्क स्काई रिजर्व क्षेत्र में कुल एक हजार लोगों की आबादी है। इन घरों को इस परियोजना से अंतरिक्ष पर्यटन के जरिये लाभ मिलेगा। स्थानीय लोगों को टेलिस्कोप दिए जाएंगे, जिससे होम स्टे में रहने वाले पर्यटक खगोल गतिविधियों का रोमांच देख सकेंगे। इसके लिए ग्रामीणों का प्रारंभिक प्रशिक्षण भी शुरू हो गया है।
क्या होती है डार्क स्काई सैंक्चुअरी?
दरअसल, डार्क स्काई सैंक्चुअरी एक सार्वजनिक या प्राइवेट जमीन होती है। जिसमें हम इत्मीनान से तारों वाली रात देख सकते हैं। इस जगह आसमान क्रिस्टल क्लियर होता है। इसमें एक रात का पूरा एटमॉस्फेयर होता है। डार्क स्काई सेंचुरी में ऊर्जा खर्च किये बिना और दूसरे क्षेत्रोंको प्रदूषित किये बगैर जरूरत के हिसाब से प्रकाश की प्राकृतिक व्यवस्था होती है। यहाँ रात के समय स्वाभाविक तौर पर अँधेरा होता है और सितारों की प्राकृतिक रोशनी होती है। आपको बता दे कि इंटरनेशनल डार्क स्काई एसोसिएशन (IDA) डार्क स्काई स्थानों को प्रमाणित करता है।
क्या आपने लद्दाख की इस जगह की यात्रा की है? अपना अनुभव हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।