20 अनोखे यात्रा अनुभव जो 2020 में हर यात्री को करने चाहिए!

Tripoto

2019 को बाय-बाय बोलने का वक्त आ गया है। इस साल को पीछे मुड़ कर देखती हुँ तो लगता है कि काश! कुछ और जगहें देख ली होती है। काश वो आखिरी मोमेंट पर मशोभरा का प्लान बना लिया होता है और गिरती बर्फ में वादियों का मज़ा लिया होता, या अपनी यूरोप ट्रिप में कुछ और देशों को शामिल कर लिया होता तो बात ही कुछ और होती। हालांकि इस साल मैंने अपनी घुमक्कड़ी की लिस्ट में से कई सपने तो ज़रूर पूरे किए। लेकिन ये दुनिया है ही इतनी सुंदर और इतनी विशाल है कि जितनी भी घूम लो, कुछ ना कुछ छूट ही जाता है। बस इसीलिए मैंने 2020 के लिए एक लिस्ट तैयार कर ली है, उन अनुभवों की जो मुझे अगले साल अपनी यात्राओं पर करने ही हैं। चलिए आप भी उन्हें अपनी लिस्ट में शामिल कर लीजिए!

1. ईग्लू में रहना

कहाँ- सेथन वैली, हिमाचल प्रदेश

सर्दियों में सेथन वैली बर्फ की चादर से ढक जाता है, ये कहना सेथन वैली के नज़ारों के आगे कम ही लगेगा! यहाँ के गाँव में 7 फीट से भी ज़्यादा बर्फबारी होती है जिसके कारण यहाँ गाँव में ही इग्लू बन गए हैं जहाँ आकर यात्री एक असली बर्फ के बने घर में रह सकते हैं। अब आपको इग्लू में रहने के लिए नॉरवे का खर्च उठाने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि सेथन सिर्फ एक बस राइड दूर है।

2. शिकारी जनजाति से मुलाकात

कहाँ- मॉन, नागालैंड

नागालैंड की कोनयाक जनताति अपने दुश्मनों का सिर काटकर रखने की अपनी प्रथा के कारण लंबे समय से बदनाम रही है। जाबाज़ योद्धा के तौर पर मशहूर ये समुदाय युद्ध के वक्त अपने दुशमनों का सिर काटकर उसे मोरुंग या अपने शयनकक्ष में गर्व के चिह्न की तरह लगाते थे। आप इनसे मिलेंगे तो इनके टैटू, और कान-नाक में पहनी गई बड़ी और भारी ज्वेलरी देखकर हैरान ज़रूर होंगे।

3. समुद्र और नदी के बीच गाड़ी चलाना

कहाँ- कुंदापुरा, कर्णाटक

अगर आप रोड-ट्रिप के दीवाने हैं तो मारवंथे का बीच और गाँव आपकी बकेट लिस्ट में सबसे ऊपर होना चाहिए। यहाँ आपको एक तरफ मिलेगा नीला समंदर और दूसरी तरफ कल-कल बहती नदी और बीच में गाड़ी दौड़ाते आप। ऐडपल्ली-पनवेल हाइवे पूरे मारवंथे बीच से गुज़रता है और आपको एक यादगार सफर का मौका देता है।

4. स्नो लेपर्ड देखना

कहाँ- किब्बर, स्पिति

इस जादूई जानवर को देखना किसी चमत्कार से कम नहीं, और सर्दियों में स्पिति का सफर आपको इस जानवर के करीब आने का मौका देता है। हम तेंदुओं को देखने जाने वाले ज्यादातर प्रगाम किब्बर से शुरू होते हैं और इस जानवर को साक्षात देखने के लिए आपको एक से अनगनित यात्राएँ करनी पड़ सकती हैं, निर्भर करता है आपकी किस्मत कितनी अच्छी है और हिम तेंदुओं के मूड पर।

5. असम की तीखी मिर्ची का स्वाद लें

कहाँ- भारत के उत्तर पूर्वी राज्य

भूत झलोकिया, घोस्ट चिली या नागा चिली के नाम से मशहूर इस मिर्ची का नाम नागालैंड के जाबाज़ योद्धाओं के नाम पर रखा गया है। भारत की सबसे तीखी इस मिर्ची को टबैस्को सॉस से भी 400 गुना तीखी माना जाता है। अग र आपको अपनी ज़ुबान का टेस्ट लेना है तो असम, मणिपुर या अरुणाचल जाकर इसका स्वाद ज़रूर चखें।

6. 12वीं सदी के किले में रहना

कहाँ- जैसलमर फोर्ट राजस्थान

ये राजस्थान का दूसरा सबसे पुराना किला है जो कि1156 इसवी में बनवाया गया था। आज भी इस किले के अंदर जैसलमेर की काफी बड़ी आबादी रहती है और कई ज़ॉस्टल और होटल भी इस किले के अंदर ही मौजूद हैं। अगर आपको राजाओं की तरह दिन बिताने का शौक है तो ये सबसे बढ़िया जगह है।

7. उल्टा वॉटरफॉल देखना

कहाँ- नानेघाट, महाराष्ट्र

मुंबई से सिर्फ 3 घंटे की दूरी पर है नानेघाट वॉटरफॉल, जहाँ के नज़ारे सुंदर भी है और अजीब भी। ये किसी आम वॉटरफॉल की तरह नीचे नहीं गिरता बल्कि हवा में उपर की तरफ उड़ता है। ऐसा मॉनसून के वक्त होता है जब हवा का प्रेशर इतना तेज़ होता है कि झरने का पानी उल्टा बहने लगता है।

8. चमकती नदी में कायाकिंग करना

कहाँ- हैवलॉक आइलैंड

सिर्फ प्रतिनिधित्व के लिए

अगर आप सही वक्त पर हैवलॉक में हैं तो आप सूरज ढलने के बाद अपनी कायाक पर एक ऐसा नज़ारा देख सकते हैं जो आपको हैरान कर देगा- बायोल्यूमिनिसेंस का नज़ारा। रात के वक्त समुद्र में मौजूद फोटोप्लैंक्टन नदी को इस तरह रोशन करते हैं जैसे सितारे पानी पर आ उतरे हों। तारों भरे आसमान के नीचे चमकती नदी में कायाकिंग करना किसी सपने को जीने से कम नहीं।

9. पूरी राजस्थानी थाली चट कर जाना

कहाँ- जयपुर, राजस्थान

राजस्थान अपनी रंगीन संस्कृति के लिए मशहूर है और ये बात राजस्थानी थाली में साफ नज़र आता है। दाल-बाटी चूरमा, गट्टा साग, कढ़ी, केर सांगरी, कचौड़ी, लास-मांस से सजी थाली के साथ स्वीट डिश के लिए घेवर, सोचते ही मुँह में पानी आ गया।

10. रहस्यमयी कंकालों से भरी झील तक ट्रेक करना

कहाँ- रूपकुंड, उत्तराखंड

उत्तराखंड की उँचे पर्वतों के बीच, ग्लेशियर से बनी इस झील पर पहुँचकर आपको सुंदर नज़ारे ही नहीं मिलेंगे ब्लिक 200 कंकाल भी मिलेंगे।

11. अपने सामने भूतों की पूजा देखें

कहाँ- महेंदीपुर बालाजी मंदिर, राजस्थान

भारत में हो और आपको भूत-प्रेत और अजीबो- गरीब चीज़ें देखने को ना मिलें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। राजस्थान के दौसा ज़िले में बना मेहंदीपुर बालाजी मंदिर लोगों की भीड़ से भरा रहता है। मान्यता है कि इस मंदिर में लोगों से भूत- प्रेत और काला जादू से मुक्त कराने की शक्ति रखता है। मंदिर में भूत की चपेट में आए लोगों के लिए एक अलग जगह भी बनाई हुई है। अगर आपको इस जगह पर जाना है तो लोगों को बाल खोले चिल्लाते और सिर पटकते लोगों को देखने के लिए तैयार हो जाएँ।

12. काला जादू देखने इस गाँव की सैर करना

कहाँ- मयोंग, असम

असम का ये गाँव अपने काला जादू यहाँ मौजूद जादुगरों के लिए बदनाम है। यहाँ पर लोगों के गायब होने, किसी जानवर में बदलने या परिवार में जादू टोने की कई कहानियाँ सुनने को मिलती हैं। कहा तो ये भी जाता है कि यहाँ लोगों की बलि चढ़ाई जाती है।

13. स्पेस शिप ढूँढना

कहाँ- चंद्रताल, स्पिति घाटी

स्पिति में मौजूद, चाँद-सी दिखने वाली इस नदी तक पहुँचना भले ही मुश्किल हो लेकिन यहाँ पहुँचकर जो नज़ारे और अनुभव आपको मिलते हैं वो इस सफर को यादगार बनाते हैं। माना जाता है कि यहाँ पर परियाँ रहती जो यहाँ आए हर यात्री से कुछ ना कुछ लेकर जाती हैं। इसके साथ ही कई लोग ये भी कहते हैं कि उन्होंने यहाँ स्पेस शिप जैसी चीज़ पहाड़ों पर घूमती देखी है।

14. ट्री हाउस में रहना

कहाँ- जिभी, तीर्थन वैली

ट्री हाउस में रहना हर किसी के बचपन का सपना होता है और ये सपना जिभी के द हिडन बरो में पूरा हो सकता है। इस ट्री हाउस में बैठकर गरमा- गरम हॉट चॉकलेट के साथ वादियों को बर्फ में सिमटते देखना, ज़िंदगी के सबसे अच्छे अनुभवों में से एक होगा।

15. आकाश गंगा का अपनी खिड़की से देखें

कहाँ- स्पिति

तारों से भरा आसमाम देखना है, जादुई आकाशगंगा देखनी है लेकिन प्रदूशण की इस मोटी चादर के चले बादल तक नज़र नहीं आते। इस सपने को पूरा करने के लिए स्पिति की ओर चलना होगा जहाँ तारे और आकाशगंगा ही नहीं, किस्मत अच्छी हुई तो ग्रह भी दिख सकते हैं। अपना टेंट गाढ़ें, टेलिस्कोप लगाएँ और आसमान का मौजिक शो देखने के लिए तैयार हो जाएँ।

16. छांग का स्वाद चखना

कहाँ- सिक्किम

अगर आपको भारत का स्थानीय स्वाद चखना है तो आपको बाजरे से बनी स्थानीय तिब्बती शराब छांग ज़रूर चखनी चाहिए। वैसे तो इसे गर्मियों में ठंडा परोसा जाता है लेकिन इसका असली मज़ा गर्मी में आता है। इसे लकड़ी से बने ग्लास में परोसा जाता है और बैंबू से बनी स्ट्रॉ से पिया जाता है।

17. लालदेन भरे राजस्थानी आसमान को देखना

कहाँ- जयपुर, राजस्थान

जयपुर वैसे ही कम रोमांटिक शहर नहीं है लेकिन काइट फेस्टिवल के दौरान तो ये और खास हो जाता है। हर साल मकर सक्रांति, यानी जनवरी 14 को यहाँ काइट फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। जहाँ दिन के वक्त आसमान पतंगों से भरा होता है वहीं रात में यहाँ हर कोई जलते हुए लालटेन आसमान में छोड़ते हैं। इस नज़ारे को देखने के लिए बेस्ट जगह है नहारगढ़ फोर्ट।

18. हाउस बोट पर रहना

कहाँ- केरल

झील, बैकवाटर और उन पर सवार हाउसबोट, केरल का ये अनुभव हर किसी को एक बार तो करना ही चाहिए। एक लग्जरी हाउस बोट बुक करें जिसमें बेडरुम, लिविंग एरिया , किचन, बाथरूम जैसी सारी सुविधाएँ मिलेंगी जिनके साथ आपको केरल का वो पहलू देखने को मिलता है जो बाकी यात्रियों की नज़रे से चूक जाता है। अगर हनीमून पर जाना है, तब तो ये विक्ल्प बेस्ट है।

19. स्कूब डाइविंग कर कोरल रीफ देखना

कहाँ- अंडमान आइलैंड

अब आप अंडमान तक जा ही रहे हैं तो यहाँ का बेस्ट अनुभव लेकर आना तो बनता है यानि स्कूबा डाइविंग। कोरल रीफ और सुंदर मरीन लाइफ देखते हुए स्कूबा डाइविंग करना मज़ेदार अनुभव है। आप नील आइलैंड, हैवलॉक आइलैंड, पोर्ट ब्लेयर और सिंक आइलैंड का नॉर्थ पॉइंट पर आप स्कूब का मज़ा ले सकते हैं।

20. जमी हुई नदी पर ट्रेक करना

कहाँ- चादर ट्रेक, ज़ंसकार वैली

भारत का सबसे मुश्किल ट्रेक, चादर ट्रेक आपको जमी हुई जंस्कार झील पर ट्रेक करने का मौका देता है। इस ट्रेक को सिर्फ जनवरी और फरवरी में किया जा सकता है और आप इस ट्रेक को तभी करें अगर आप एक अनुभवी ट्रेकर हैं। यहाँ कि ऊँचाई 11,123 फीट है और यहाँ का तापमान -20 डिग्री सेलसियस तक गिर सकता है और ज्यादा से ज्यादा 1 डिग्री तक जाता है।

आपने इनमें से कितने अनुभव पूरे कर लिए है और कितने बाकी हैं, हमें कॉमेंट्स में बताएँ।

2020 में आप कहाँ घूमने जाने वाले हैं , यहाँ क्लिक करें और हमें बताएँ।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।