उत्तर प्रदेश के झरने,जहाँ सावन के महीने में पर्यटकों का लगता है भारी ताँता ।

Tripoto
Photo of उत्तर प्रदेश के झरने,जहाँ सावन के महीने में पर्यटकों का लगता है भारी ताँता । by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Day 1

जब झरनों की बात आती है तो हमारे दिमाग में सीधा किसी और देश या फिर पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के राज्यों का ख्याल आता है। लेकिन क्या आपको पता है कि उत्तर प्रदेश में भी कई बेहद सुंदर झरने मौजूद हैं। यहां हम आपको इन्हीं झरनों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी खूबसूरती देखकर आपका दिल वहां से लौटने का नहीं करेगा। मानसून के दौरान इन झरनों की खूबसूरती काफी बढ़ जाती है।

मुक्‍खा झरना

Photo of उत्तर प्रदेश के झरने,जहाँ सावन के महीने में पर्यटकों का लगता है भारी ताँता । by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

यह झरना उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में है। रोबर्ट्सगंज से इसकी दूरी लगभग 50 किलोमीटर है। झरने से थोड़ी दूरी पर ही सलखन फॉसिल पार्क मौजूद है, जो दुनिया का सबसे पुराना जीवाश्म पार्क है। साथ ही इसके आसपास में कई प्राचीन मंदिर मौजूद हैं।

लखनिया दरी

Photo of उत्तर प्रदेश के झरने,जहाँ सावन के महीने में पर्यटकों का लगता है भारी ताँता । by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of उत्तर प्रदेश के झरने,जहाँ सावन के महीने में पर्यटकों का लगता है भारी ताँता । by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

लखनिया दरी झरना मीरजापुर जिले में स्थित है। चुनार शहर से लगभग 22 किलोमीटर दूर पहाड़ों के बीच मौजूद इस झरने की खूबसूरती देखकर सभी मंत्रमूग्ध हो जाते हैं। आसपास के जिलों के लोग यहां काफी आते हैं।

​विंधाम झरना

Photo of उत्तर प्रदेश के झरने,जहाँ सावन के महीने में पर्यटकों का लगता है भारी ताँता । by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

मीरजापुर जिले में इस खूबसूरत झरने का नाम ब्रिटिश संग्राहक विंधाम के नाम पर पड़ा है। वाराणसी से इस झरने की दूरी 90 किलोमीटर है। यह झरना आसपास के सैलानियों का फेवरेट पिकनिक स्‍पॉट है।

सिद्धनाथ दरी, मीरजापुर

Photo of उत्तर प्रदेश के झरने,जहाँ सावन के महीने में पर्यटकों का लगता है भारी ताँता । by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

मीरजापुर स्थित सिद्धनाथ दरी झरना सैलानियों के आकर्षण का एक प्रमुख केंद्र है। जिले के राजगढ़ ब्लॉक के जौगढ़ गांव में स्थित यह झरना एक किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है। इसके पास ही स्वामी अड़गड़ानंद महाराज का आश्रम भी है।

​चूनादरी झरना

Photo of उत्तर प्रदेश के झरने,जहाँ सावन के महीने में पर्यटकों का लगता है भारी ताँता । by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of उत्तर प्रदेश के झरने,जहाँ सावन के महीने में पर्यटकों का लगता है भारी ताँता । by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

लगभग 165 फीट की ऊंचाई से गिरने वाला यह झरना बेहद खूबसूरत है। चूनादरी झरना लखियाना दरी झरने के पास ही मौजूद है। लेकिन दोनों झरनों के बीच का रास्‍ता काफी मुश्किल है। झरने की तलहटी में एक बड़ा सा पत्‍थर मौजूद है जो आकर्षण का केंद्र है।

राजदरी-देवदरी झरना

Photo of उत्तर प्रदेश के झरने,जहाँ सावन के महीने में पर्यटकों का लगता है भारी ताँता । by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of उत्तर प्रदेश के झरने,जहाँ सावन के महीने में पर्यटकों का लगता है भारी ताँता । by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of उत्तर प्रदेश के झरने,जहाँ सावन के महीने में पर्यटकों का लगता है भारी ताँता । by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

लगभग 165 फीट की ऊंचाई से गिरने वाला यह झरना बेहद खूबसूरत है। चूनादरी झरना लखियाना दरी झरने के पास ही मौजूद है। लेकिन दोनों झरनों के बीच का रास्‍ता काफी मुश्किल है। झरने की तलहटी में एक बड़ा सा पत्‍थर मौजूद है जो आकर्षण का केंद्र है।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads