हर कलाकार की अपनी अलग खासियत होती है लेकिन सबसे बड़ा कलाकार तो वो है जिसने इस खूबसूरत दुनिया को बनाया है। जहाँ भी चले जाओ कुदरत की एक अलग ही खूबसूरती दिखाई देती है और बात अगर मानसून की हो तो उसी अद्भुत प्राकृतिक खूबसूरती पर चार चाँद और लग जाते हैं।
बारिश के मौसम में काले-भूरे बादलों के नीचे चारों ओर की हरियाली का नज़ारा जब 4K मोड में दिखाई देता है तो वास्तव में इससे खूबसूरत और कुछ दिखाई नहीं देता। अब अगर बारिश के सुहाने मौसम की बात करें तो इस मौसम में कुदरत के करीब जाने के लिए महाराष्ट्र के पश्चिमी घाटों से बेहतर और क्या होगा?
इन्ही घाटों में मानसून की जन्नत माना जाने वाला मालशेज घाट जहाँ एक दो नहीं बल्कि अनेक बेहद सुन्दर झरनों की कतारें आपको देखने को मिलती है। इसके साथ ही घने बादलों और हरियाली से भरे पश्चिमी घाट आपकी मालशेज घाट की यात्रा को हमेशा के लिए यादगार बना देते हैं। तो चलिए बताते हैं आपको मालशेज घाट के कुछ खास झरनों के बारे मे...
मालशेज फाल्स
अगर आप मालशेज घाट गूगल पर सर्च करेंगे तो सबसे पहले आने वाली फोटोज में इन झरनों की फोटो आपको जरूर मिलेगी और यहाँ तक की अगर आपने कभी मालशेज घाट को इंटरनेट पर नहीं भी खंगाला है तो भी आपने इन खूबसूरत झरनों की तस्वीर कभी न कभी जरूर देखी होगी। मालशेज घाट जाने वाले किसी भी पर्यटक की यात्रा इन्हें देखे बिना पूरी नहीं हो सकती। अहमदनगर-कल्याण रोड पर स्थित सड़क के एक तरफ कई सारे छोटे बड़े झरनों के साथ मालशेज फाल्स मालशेज घाट रीजन ही नहीं बल्कि पुणे के पास के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। सड़क पर जब आप एक तरफ घनी हरियाली और एक तरफ इतने सारे छोटे बड़े दूधिया झरनों को देखेंगे यकीन मानिये ये पल आपकी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों में शामिल हो जायेंगे।
कैसे पहुंचे ?
अगर इसकी लोकेशन की बात करें तो यह जगह मालशेज घाट व्यू पॉइंट और मालशेज घाट बस स्टॉप के बीच में मौजूद है। अगर दुरी की बात करें तो मालशेज घाट व्यू पॉइंट से यह करीब 6 किलोमीटर और मालशेज घाट बस स्टैंड से करीब 9 किलोमीटर दूर है। आप जब मालशेज घाट व्यू पॉइंट से मालशेज घाट की तरफ जायेंगे तो अपने आप इस लोकेशन पर जरूर रुकेंगे।
कालू वॉटरफॉल (गॉड वैली झरना)
महाराष्ट्र में सबसे ऊँचे झरनों में से एक और मालशेज रीजन में सबसे ऊँचे झरने के तौर पर जाना जाने वाले कालू वॉटरफॉल को गॉड वैली वॉटरफॉल के नाम से भी जाना जाता है। मालशेज रीजन में मौजूद एक छिपी हुई जन्नत जैसी यह जगह हाल ही में पर्यटकों के बीच बेहद तीव्र गति से लोकप्रिय होने लगी है और आपने भी जाने अनजाने में इसका कोई खूबसूरत वीडियो जरूर देखा होगा। इस वॉटरफॉल की कुल ऊंचाई लगभग 1200 फ़ीट है और यह झरना ऊपर से नीचे तक पांच खण्डों में गिरता है जो इसे एक पांच मंजिला अद्भुत झरना भी बना देता है। हालाँकि इसकी प्राकृतिक बनावट ऐसी है की एक साथ इन पांच खण्डों को अपनी आँखों से नहीं देख पाएंगे लेकिन ड्रोन की सहायता से इस शानदार झरने की पूर्ण ख़ूबसूरती देखी जा सकती है। साथ ही आपको बता दें की इस झरने को आप ऊपर से भी देख सकते हैं और नीचे से वैली जिसे गॉड वैली कहा जाता है वहां से भी देख सकते हैं। हालाँकि दोनों के लिए ट्रेक के मार्ग एकदम अलग है।
कैसे पहुंचे ?
इस झरने तक पहुँचने के लिए आपको पहले खिरेश्वर गाँव पहुंचना पड़ेगा जो कि मालशेज घाट बस स्टॉप से करीब 11 किलोमीटर दूर है फिर वहां से करीब 4-5 किलोमीटर का ट्रेक करके आप इस अद्भुत झरने तक पहुँच सकते हैं।
कार वॉश वॉटरफॉल
इस झरने का वैसे तो कोई नाम हमें मिला नहीं लेकिन इसी झरने कि वजह से कहा जाता है कि अगर आपको अपनी कार फ्री में वॉश करवानी है तो बस एक बार मालशेज चले जाओ। अब वैसे तो सिर्फ इसके लिए कोई वहां नहीं जाने वाला लेकिन वास्तव में बारिश के मौसम में बादलों से लुका छिपी खेलते हुए हरे भरे पहाड़ों के नज़ारों के साथ जब सड़क के बीचों बीच बेहद ऊंचाई से ये प्राकृतिक झरना गिरता है तो इसे देखना वाकई एक अद्भुत अनुभव होता है। झरने के नीचे से जब आप अपनी कार लेकर निकलेंगे तो कार एकदम चकाचक साफ़ तो हो ही जाएगी साथ ही आपको खुद के अंदर छिपा बचपन भी एकदम साफ़ नज़र आ जायेगा।
कैसे पहुंचे ?
इस वॉटरफॉल कि लोकेशन आपको गूगल पर भी 'मालशेज घाट कार वॉश वॉटरफॉल' के नाम से आसानी से मिल जाएगी। यह झरना मालशेज घाट सेण्टर पॉइंट से करीब 500 मीटर कि दूरी पर है और इसके लिए किसी भी तरह के ट्रेक कि आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह रोड पर ही रोड के एकदम बीचों बीच गिरता है।
उल्टा झरना (नानेघाट झरना)
मालशेज घाट रोड पर स्थित यह झरना प्रकृति के नियमों को गलत साबित करता है। एक ऐसी अद्भुत जगह जहाँ पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण की शक्ति इस झरने एक खास छूट दे देती है। जी हाँ चौंकिए मत, सही पढ़ा आपने ! ये एक ऐसा अद्भुत और खूबसूरत वॉटरफॉल है जो पहाड़ों से नीचे की तरफ नहीं बल्कि ऊपर की ओर बहता है और इसीलिए इसे 'रिवर्स वॉटरफॉल' यानी उल्टा झरना भी कहते हैं।
अब अगर विज्ञान की बात करें तो बताया जाता है की इस जगह पर हवाएं इतनी तेज़ चलती हैं जिस वजह से इस झरने का पानी ऊपर से नीचे गिरने की बजाय फिर से ऊपर की और उड़ने लगता है लेकिन कारण चाहे जो भी हो, इन अनोखे और बेहद खूबसूरत दृश्य को जब भी आप अपनी आँखों से देखेंगे, यकीन मानिये ये आपके जीवन के सबसे खूबसूरत नज़ारों में से एक होगा जो आप कभी भुलाये नहीं भूल पाएंगे।
कैसे पहुंचे ?
यहाँ पहुँचने के लिए आप मालशेज घाट से NH 61 अहमदनगर-कल्याण रोड पर कुछ दूर चलकर नानेघाट रोड पर चलते हुए मालशेज से करीब 38 किलोमीटर बाद इस झरने तक पहुँच सकते हैं। अगर आप महाराष्ट्र में कल्याण की तरफ से आ रहे हैं तो यह झरना वैशाखरे गांव के नजदीक मालशेज घाट रोड पर स्थित है। नानेघाट तक सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है तो अपनी मालशेज घाट की ट्रिप में इस अनोखे झरने को बिलकुल भी मिस न करें।
महुली वॉटरफॉल
मालशेज घाट में कालू वॉटरफॉल के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं। कालू वॉटरफॉल जब आप पहुँचते हैं तो आपको वहां एक और बेहद शानदार झरना हरियाली ओढे पहाड़ों से गिरता हुआ दिखाई देता है। ऐसा बताया जाता है कालू झरने के साथ मिलकर ये झरना ही कालू नदी का निर्माण करता है। कालू झरने की तरह यह भी हरिश्चंद्रगढ़ पर्वत से निकलता है और खिरेश्वर गांव से होकर बहता है। कालू जलप्रपात दक्कन के पठार से कोंकण क्षेत्र में गिरता है। इस झरने को आप कालू वॉटरफॉल पहुंचकर वहीं से आसानी से देख सकते हैं और यकीन मानिये बारिश के मौसम में चारों ओर की घनी हरियाली के बीच इन दोनों झरनों के साथ बहने का नज़ारा बेहद शानदार दिखाई देता है।
आपको बता दें की वैसे तो मालशेज घाट रीजन में करीब 10 से 15 बेहद शानदार वाटरफॉल्स मौजूद हैं लेकिन इनमें से अधिकतर सिर्फ मानसून के समय निकलते हैं और इनका कोई खास नाम भी नहीं है। इसलिए उनको इस लेख में लिखकर बताना थोड़ा मुश्किल है लेकिन जब आप मुंबई से या फिर पुणे से मालशेज घाट की तरफ जाते हैं तो मालशेज घाट व्यू पॉइंट के बाद आपको काफी सारे झरने रास्ते में ही दिखने लगेंगे। जहाँ आपको बहुत से पर्यटक झरनों के नीचे नहाते हुए और फोटोग्राफी करते हुए मिल जायेंगे। इन सभी वाटरफॉल्स पहुँचने के लिए आपको किसी लोकेशन की जरुरत नहीं पड़ने वाली क्योंकि सभी मालशेज घाट के रास्ते में अपने आप ही आपको मिल जायेंगे।
आपकी अगली मानसून ट्रिप के लिए हमने इस लेख में मालशेज घाट के खूबसूरत झरनों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी आपको देने की कोशिश की है तो अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा तो ऐसी ही और जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं।
साथ ही अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।