ज़िपलाइन Zipline
हाल ही में डेल्टा 105 नाम के आर्मी थीम पार्क ने दिल्ली एनसीआर की सबसे लंबी ज़िपलाइन शुरू की है! जो करीब 225 मीटर लंबी है!
डेल्टा 105 Delta 105
यह एक आर्मी बेस्ड थीम पार्क है, जहां लोगों को एक जवान या सैनिक बनने में कैसा अनुभव होता है, कुछ हद तक जानने का मौका मिलता है। मानेसर के पास गुरुग्राम से लगभग 30 मिनट की ड्राइव पर पाडा गांव में स्थित, यह पार्क 26 एकड़ की विशाल भूमि में फैला हुआ है। यहां संलग्न शौचालयों के साथ 10 लग्जरी टेंट उपलब्ध हैं।
इस जिपलाइन की शुरुआत 40 फीट ऊंचाई से होती है और यह एक बार में दो व्यक्तियों को साथ ले जा सकती है। यह पार्क सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है। इसके अतिरिक्त यहां मेज पार करना, पेंटबॉल और आर्टिफिसियल वार जोन जैसी कई दिलचस्प साहसिक गतिविधियों का अनुभव आप ले सकते हैं। कुछ अन्य मजेदार गतिविधियों में कठपुतली शो, जादू और जानवरों की सवारी शामिल हैं। यहां पर्यटक राष्ट्रीय ध्वज को सही तरह से मोड़ना और उसकी गांठ बांधना भी सीख सकते हैं। कैंप में पूरे दिन कई तरह के स्वादिष्ट भोजन परोसे जाते हैं, जो पार्क का एक और प्रमुख आकर्षण है।
खाना के लिए यहां आपको देसी भोजन जैसे चाय, पराठे, पोहा, मक्के और बाजरे की रोटी, घी, सरसों का साग, गुड़, कढ़ी, चूरमा, राजमा चावल, लस्सी, जलेबी जैसे स्वादिष्ट और साफ़ सुथरे ढंग से बने ऑप्शन मिलते हैं।
इसे एक सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी द्वारा चलाया जा रहा है। एडवेंचर पार्क के संस्थापक मेजर दिनेश शर्मा के अनुसार इस थीम पार्क को बनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को कुछ नया सीखने के साथ-साथ कुछ आकर्षक और रोमांचक अनुभव देना है।
टिकट मूल्य कुछ इस प्रकार हैं-
वयस्क 1200/-
सीनियर सिटिजन 1000/-
स्टूडेंट 800/- ( वैलिड आईकार्ड )
बच्चे 600/- (3 से 4 फीट हाईट )
ग्रुप 1050/- प्रति व्यक्ति
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।