आर्मी थीम वाले इस पार्क में शुरू हुई दिल्ली एनसीआर की सबसे लंबी जिपलाइन

Tripoto
9th Mar 2022
Photo of आर्मी थीम वाले इस पार्क में शुरू हुई दिल्ली एनसीआर की सबसे लंबी जिपलाइन by Roaming Mayank
Day 1

ज़िपलाइन Zipline

हाल ही में डेल्टा 105 नाम के आर्मी थीम पार्क ने दिल्ली एनसीआर की सबसे लंबी ज़िपलाइन शुरू की है! जो करीब 225 मीटर लंबी है!

Photo of Manesar by Roaming Mayank

डेल्टा 105 Delta 105

यह एक आर्मी बेस्ड थीम पार्क है, जहां लोगों को एक जवान या सैनिक बनने में कैसा अनुभव होता है, कुछ हद तक जानने का मौका मिलता है। मानेसर के पास गुरुग्राम से लगभग 30 मिनट की ड्राइव पर पाडा गांव में स्थित, यह पार्क 26 एकड़ की विशाल भूमि में फैला हुआ है। यहां संलग्न शौचालयों के साथ 10 लग्जरी टेंट उपलब्ध हैं।

Photo of Delta 105, Manesar, Udepuri, Haryana, India by Roaming Mayank

इस जिपलाइन की शुरुआत 40 फीट ऊंचाई से होती है और यह एक बार में दो व्यक्तियों को साथ ले जा सकती है। यह पार्क सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है। इसके अतिरिक्त यहां मेज पार करना, पेंटबॉल और आर्टिफिसियल वार जोन जैसी कई दिलचस्प साहसिक गतिविधियों का अनुभव आप ले सकते हैं। कुछ अन्य मजेदार गतिविधियों में कठपुतली शो, जादू और जानवरों की सवारी शामिल हैं। यहां पर्यटक राष्ट्रीय ध्वज को सही तरह से मोड़ना और उसकी गांठ बांधना भी सीख सकते हैं। कैंप में पूरे दिन कई तरह के स्वादिष्ट भोजन परोसे जाते हैं, जो पार्क का एक और प्रमुख आकर्षण है।

Photo of आर्मी थीम वाले इस पार्क में शुरू हुई दिल्ली एनसीआर की सबसे लंबी जिपलाइन by Roaming Mayank
Photo of आर्मी थीम वाले इस पार्क में शुरू हुई दिल्ली एनसीआर की सबसे लंबी जिपलाइन by Roaming Mayank

खाना के लिए यहां आपको देसी भोजन जैसे चाय, पराठे, पोहा, मक्के और बाजरे की रोटी, घी, सरसों का साग, गुड़, कढ़ी, चूरमा, राजमा चावल, लस्सी, जलेबी जैसे स्वादिष्ट और साफ़ सुथरे ढंग से बने ऑप्शन मिलते हैं।

Photo of आर्मी थीम वाले इस पार्क में शुरू हुई दिल्ली एनसीआर की सबसे लंबी जिपलाइन by Roaming Mayank

इसे एक सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी द्वारा चलाया जा रहा है। एडवेंचर पार्क के संस्थापक मेजर दिनेश शर्मा के अनुसार इस थीम पार्क को बनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को कुछ नया सीखने के साथ-साथ कुछ आकर्षक और रोमांचक अनुभव देना है।

Photo of आर्मी थीम वाले इस पार्क में शुरू हुई दिल्ली एनसीआर की सबसे लंबी जिपलाइन by Roaming Mayank
Photo of आर्मी थीम वाले इस पार्क में शुरू हुई दिल्ली एनसीआर की सबसे लंबी जिपलाइन by Roaming Mayank

टिकट मूल्य कुछ इस प्रकार हैं-

वयस्क 1200/-

सीनियर सिटिजन 1000/-

स्टूडेंट 800/- ( वैलिड आईकार्ड )

बच्चे 600/- (3 से 4 फीट हाईट )

ग्रुप 1050/- प्रति व्यक्ति

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।