जब आप कहीं घूमने का प्लान करते हैं तो आप नहीं चाहते हुए भी ऐसी कई गलतियां करते हैं जो आपको करने से बचना चाहिए। जी हां यह बात सुनने में थोड़ी सी अजीब लग सकती है लेकिन आप अगर ध्यान देंगे तो अक्सर सफर के दौरान आप ये गलतियां करते हैं। आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से जिन गलतियों का जिक्र करेंगे शायद सुनने में वह छोटी लगे लेकिन ये गलतियां कब आपकी लाइफ का नासूर बन जाए ये आपको खुद पता नहीं चलेगा।
1. ओवर पैकिंग बन सकता है बेवजह परेशानी का कारण
अकसर ऐसा देखा जाता है कि हम सफर में अनावश्यक चीजें भी साथ ले लेते हैं। इससे लंबी यात्रा के दौरान परेशानी हो जाती है। बेहतर होगा कि आप कपड़ों और कॉस्मेटिक से थोड़ा समझौता कर लें, क्योंकि आप सफर का मजा लेने के लिए जा रहे हैं, न कि किसी फैशन शो में।
2. रात के समय ट्रैवलिंग से बचे, नहीं तो ट्रांसपोर्ट और समय पर चेक इन की असुविधा के कारण पड़ न जाये कही लेने के देने
रात में कहीं बाहर घूमने से बचें। कुछ जगह पर रौनक बेशक शाम या रात में ही देखने को मिलती है, लेकिन इसकी जानकारी ले लें कि वहां से वापस आने के लिए ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा आसानी से मिलती है या नहीं। इसके अलावा दिन के समय में रात की तुलना में कम किराया भी लगता है। प्राइवेट टैक्सी और कैब बुक करने से बेहतर है कि आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करें, जो सुरक्षित होने के साथ ही पैसे भी बचाता है। ऑटो, रिक्शा, बस और मेट्रो में बैठकर आप उस जगह की खूबसूरती को भी एन्जॉय कर सकती हैं।
3. एडवांस बुकिंग है जरूरी
कहीं भी जा रहे हैं तो इसका ये मतलब नहीं है कि बैग लिया और निकल गए। ट्रिप की पूरी तैयारी एडवांस में करें। अपनी डायरी में सब कुछ नोट कर लें, जिससे आपको ट्रिप के दौरान किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े। यह एक आम गलती है। अकसर लोग यात्रा करने से पहले एडवांस बुकिंग नहीं कराते हैं। ट्रेन, फ्लाइट, बस या होटल की अगर आप पहले से ही बुकिंग नहीं कराएंगे तो सफर के दौरान आप परेशानी में पड़ सकते हैं। इसके अलावा गलत नाम से टिकट बुक कराना भी मुश्किलें पैदा कर देता है। यात्रा पर रवाना होने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपने जरूरत की सारी चीजें ले ली हैं।
4. सोशल मीडिया से दूर रहे, और उस जगह का भरपूर आनंद ले
अपनी ट्रिप के दौरान सोशल साइट्स से दूरी बनाए रखें। पूरी तरह से अपने परिवार, दोस्तों या फिर खुद के साथ वकेशन को इंजॉय करें। हां लेकिन जब भी सोलो ट्रिप पर जाएं तो फैमिली और दोस्तों के साथ अपने रुकने की जगह और लोकेशन्स को शेयर करते रहें।
5. डेस्टिनेशन मैप डाउनलोड कर लें
ट्रेवल पर जाने से पहले डेस्टिनेशन मैप फोन में डाउनलोड जरूर कर लें। ये आपके सफर को आसान बनाने में मदद कर सकता है। वैसे तो आप रास्ता मालूम करने के लिए अक्सर ही फोन पर मैप का इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन कई बार नेटवर्क न होने की वजह से इसका इस्तेमाल फौरी तौर पर कर पाना मुमकिन नहीं होता है। ऐसे में पहले से डाउनलोड किया गया डेस्टिनेशन मैप आपको रास्ता दिखाने में मददगार बन सकता है।
6. स्थानीय संस्कृति और व्यंजनों को जाने
जब आप यात्रा कर रहे हों तो कुछ नया सीखने और कुछ ज्ञान हासिल करने की कोशिश करें। आप उस स्थान के इतिहास के बारे में जान सकते हैं जहां आप यात्रा कर रहे हैं। उस स्थान का विकास कैसे हुआ, अब तक इसमें क्या परिवर्तन हुए हैं, ये एक पर्यटक आकर्षण क्यों है और इसका क्या ऐतिहासिक महत्व है इन सब चीजों के बारे में जान सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आप उस इलाके के लोकप्रिय व्यंजनों का आनंद लें। हर एक जगह की एक अलग संस्कृति और अलग-अलग व्यंजन होते हैं। इसलिए इन नए और अलग व्यंजनों को आजमाना एक मजेदार विचार है।
क्या आपने हाल में कोई यात्रा की है? अपने अनुभवों को हमारे साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।