भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार राजेश खन्ना का एक फेमस डायलाॅग है, बाबूमोशाए जिंदगी बड़ी होनी चाहिए, लंबी नहीं। यही बात घुमक्कड़ी के लिए भी लागू होती है। जो ये कहते हैं कि अभी तो बहुत समय है, घूम लिया जाएगा। शायद उनके दिमाग से ये बात निकल गई है कि जिंदगी का कोई ठिकाना नहीं है। इसलिए जब भी मौका मिले नई जगहों को एक्सप्लोर करना चाहिए। ऐसी जगहों पर जाने से आपको घुमक्कड़ी को कीड़ा काट लेगा। उसके बाद घूमने के लिए आपको समय निकालना नहीं पड़ेगा, खुद-ब-खुद समय वक्त निकल जाएगा। ऐसे ही घुमक्कड़ी के कीड़े के लिए आपको मध्य प्रदेश के अनूपपुर जाना चाहिए।
शायद ही आपने मध्य प्रदेश के अनूपपुर के बारे में सुना होगा। अनूपपुर मध्य प्रदेश का एक जिला है। पहले अनूपपुर के शहडोल जिले में आता था। नर्मदा नदी के उद्गम अमरकंटक से कुछ ही दूरी पर बसे अनूपपुर में एक्सप्लोर करने के लिए बहुत कुछ है। यहाँ खूबसूरत हरे-भरे जंगल तो हैं ही, इसके अलावा कल्चर और इतिहास के मामले में काफी रिच है। इस जगह को घूमने के बाद आपके मन में ये सवाल नहीं रहेगा कि अनूपपुर में फेमस क्या है?
कैसे पहुँचे?
हवाई मार्गः अगर आप हवाई मार्ग से अनूपपुर आने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे नजदीकी जबलपुर एयरपोर्ट है। जहाँ से अनूपपुर की दूरी लगभग 250 किमी. है। जबलपुर से बस से अनूपपुर पहुँच सकते हैं।
रेल मार्गः यदि आप रेल मार्ग से अनूपपुर जाना चाहते हैं तो सबसे निकटतम अनूपपुर रेलवे स्टेशन है। आपको देश के कई बड़े स्टेशन से अनूपपुर के लिए ट्रेन मिल जाएगी।
सड़क मार्गः अगर आप वाया रोड अनूपपुर जाना चाहते हैं तो आपको एमपी के कई बड़े शहरों से बसें मिल जाएंगी। इसके अलावा अगर आप खुद की गाड़ी से जा रहे हैं तो फिर अनूपपुर पहुँचने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
क्या देखें?
1. मैकाल हिल्स
खूबसूरत नजारों से भरी मैकाल हिल्स सतपुड़ा की पहाड़ी का एक भाग है। मैकाल हिल्स का कुछ हिस्सा मध्य प्रदेश में आता है और कुछ छत्तीसगढ़ में है। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में भी मैकाल हिल्स है। यहाँ से दूर-दूर तक सब कुछ हरा भरा दिखाई देता है। ऐसी खूबसूरत नजारों को हर घुमक्कड़ देखना चाहता है। मध्य प्रदेश में ऐसे नजारे कम ही जगहों पर देखने को मिलते है इसलिए आपको इस सुंदरता के लिए अनूपपुर का प्लान बनाना चाहिए।
2. सोन वाटरफॉल
नर्मदा मंदिर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर नर्मदा की सहायक नदी सोनभद्र का उद्गम है। सोन और भद्र नाम के दो कुंडों से मिलकर सोनभद्र बनती है। हरे-भरे घने जंगलों के बीच ये जगह है। यहीं पर सोन वाटरफॉल है। ऐसी शांति से भरी जगह पर झरने के होने से इस जगह की सुंदरता बढ़ जाती है। ऊँचाई से गिरते हुए पानी को देखना किसी जादू को देखने के जैसा है। आप अनूपपुर आएं तो सोन जलप्रपात को देखने जरूर जाएं। यहाँ आकर आपको बेहद खुशी होगी।
3. श्री यंत्र मंदिर
मध्य प्रदेश का श्री यंत्र मंदिर सबसे मशहूर मंदिरों में से एक है। ये मंदिर प्रवेश द्वार पर चार सिरों वाली मूर्ति के लिए जाना जाता है। दूर-दूर से लोग इस मूर्ति और मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं। इस मूर्ति में चार चेहरों में एक लक्ष्मी देवी, सरस्वती, काली देवी और भुवनेश्वरी देवी का है। उसके नीचे भगवान गणेश और कार्तिकेयन की मूर्ति के साथ 64 योगनियों की मूर्तियां हैं। आप अनूपपुर आएं तो इस मंदिर को देखना न भूलें।
4. सिलहरा की गुफाएं
अनूपपुर में कुछ जगहें ऐसी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोगों को पता है। इन्हीं जगहों में से एक है, सिलहरा की गुफाएं। नदी किनारे स्थित ये गुफा आपको इतिहास के गलियारों में ले जाएगी। इस जगह के बारे में गूगल पर भी बहुत ज्यादा नहीं मिलेगा। नदी किनारे होने की वजह से ये जगह बेहद खूबसूरत है। सुहाने मौसम में ये जगह और भी सुकून देगी। अगर आपको अनूपपुर जाने का मौका बनता है तो इस जगह पर भी जा सकते हैं।
5. माई की बगिया
नर्मदा मंदिर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर माई की बगिया नाम की जगह है। माई की बगिया श्रद्धालुओं के लिए बेहद पवित्र जगह है। कहा जाता है कि इसी जगह पर नर्मदा मां 12 साल की एक छोटी-सी लड़की के साथ खेला करती थीं। इसी वजह से इस जगह को माई की बगिया कहते हैं। अगर आप धर्म को नहीं मानते हैं तो घुमक्क्ड़ की नजर से इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
6. अमरकंटक
अमरकंटक मध्य प्रदेश की सबसे धार्मिक जगहों में से एक है। यहीं पर नर्मदा नदी का उद्गम है। अनूपपुर से अमरकंटक लगभग 65 किमी. की दूरी पर है। अगर आप अनूपपुर जाते हैं तो अमरकंटक भी जा सकते है। आप अमरकंटक में नर्मदा कुण्ड, कलाचुरी समूह के प्राचीन मंदिर, कपिलधारा, त्रिमुखी मंदिर समेत कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
कब जाएं?
अनूपपुर का मौसम मध्य प्रदेश के बाकी जगहों की तरह ही रहता है। गर्मियों में झुलसा देने वाली धूप होती है और सर्दियों में ठंडक रहती है। अगर आपको अनूपपुर को अच्छे-से घूमना है तो उसके लिए सबसे बेस्ट टाइम दिसंबर-फरवरी तक का है। इस दौरान मौसम भी बेहद सुहावना रहेगा और आप इस जगह को अच्छे-से एक्सप्लोर भी कर सकेंगे।
कहाँ ठहरें?
अनूपपुर मध्य प्रदेश का एक जिला भी है। इस जगह को एक्सप्लोर करते हुए रहने में भी आपको कोई समस्या नहीं आएगी। रात में ठहरने के लिए अनूपपुर में छोटे-बड़े होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं। आपके अपने बजट के हिसाब से इन जगहों में से किसी को भी चुन सकते हैं।
क्या आपने मध्य प्रदेश के अनूपपुर की यात्रा की है? अपनी कहानी को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।