उत्तर प्रदेश का बाराबंकी, घूमने वालों के लिए यहाँ है बहुत कुछ

Tripoto
Photo of उत्तर प्रदेश का बाराबंकी, घूमने वालों के लिए यहाँ है बहुत कुछ by Musafir Rishabh

उत्तर प्रदेश को घूमने के लिहाज से इतना अहम नहीं माना जाता है। यूपी में घूमने के लिए लोग वाराणसी, आगरा, मथुरा और लखनऊ जैसी चंद जगहों पर जाते हैं। उत्तर प्रदेश में ऐसी कई जगहें जो देखने लायक है लेकिन घूमने वाले आपको यहाँ नहीं दिखाई देंगे। ऐसी जगहों के बारे में लोगों को कम पता होता है। घुमक्कड़ों के लिए ऐसी जगह फेवरेट होती हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से कुछ ही दूरी पर ऐसी ही एक जगह है, बाराबंकी।

Photo of उत्तर प्रदेश का बाराबंकी, घूमने वालों के लिए यहाँ है बहुत कुछ 1/3 by Musafir Rishabh

बाराबंकी यूपी की राजधानी लखनऊ से सिर्फ 28 किमी. की दूरी पर है। बाराबंकी गोमती और घाघरा नदी से घिरा हुआ है जो इस जगह को और भी खूबसूरत बनाता है। इस जगह को पूर्वांचल का प्रवेश द्वार माना जाता है। बाराबंकी में घूमने के लिए बहुत कुछ है। यहाँ कुछ ऐतहासिक जगहें भी हैं और देखने लायक मंदिर हैं। अगर आप उत्तर प्रदेश को घूमना चाहते हैं तो बाराबंकी आपकी लिस्ट में जरूर होना चाहिए।

इतिहास

किसी भी जगह के बारे में जानने से पहले उसका इतिहास जान लेना चाहिए। कहा जाता है कि यहीं पर आचार्य वशिष्ठ ने भगवान राम और उनके भाईयों को शिक्षा-दीक्षा दी थी। कहा ये भी कहा जाता है कि अपने वनवास के दौरान पांडव इस जगह पर ठहरे थे। बाद में इस जगह पर मुस्लिम शासकों का शासन हो गया। कुछ साल बाद इस जगह को 12 भागों में बांट दिया गया। जिसके बाद इसे बाराबंकी के नाम से जाने जाना लगा।

1. देवा

देवा बाराबंकी की सबसे फेमस जगहों में से एक है। इस जगह को देवा शरीफ के नाम से भी जाना जाता है। देवा में ही हाजी वारिस अली शाह का तीर्थ स्थल है। इस तीर्थ स्थल को हाजी अली शाह की याद में बनवाया गया है। कहा जाता है कि उनको इसी जगह पर दफनाया गया है। इस मकबरे का आर्किटेक्चर देखने लायक है। बाराबंकी आएं तो इस जगह को देखा जा सकता है।

2. पारिजात का पेड़

बाराबंकी का पारिजाम का पेड़ अपने आप में एक अनूठा पेड़ है। बाराबंकी में पारिजात पेड़ पूरी दुनिया का एकमात्र ऐसा पेड़ है जिसमें न फल उगते हैं और न ही बीज आते हैं। कहा जाता है कि ये पेड़ लगभग 5 हजार साल पुराना है। इस वजह से इस पेड़ को देखा जा सकता है। आप बाराबंकी में इस जगह को देख सकते हैं।

3. महादेवा मंदिर

वैसे तो बाराबंकी में कई मंदिर देखने लायक हैं लेकिन भगवान शिव का प्राचीन मंदिर आपको जरूर देखना चाहिए। महाभारत ग्रंथ में इस मंदिर का कई जगह उल्लेख है। पौराणिक कथाओं के अनुसार एक ब्राह्मण ने शिवलिंग को खोजा और मंदिर बनवाया। दूर-दूर से श्रद्धालु इस मंदिर की पूजा करने आते हैं।

4. मसौली

अगर आपकी इतिहास में थोड़ी-सी भी दिलचस्पी है तो आपको बाराबंकी के मसौली गांव जरूर जाना चाहिए। मसौली में मशहूर स्वतंत्रता सेनानी रफी अहमद किदवई का जन्म हुआ था। इस गांव में आप उनके बारे में अच्छे-से जान सकते हैं। इसके अलावा यूपी के गांव कैसे होते हैं? ये आप यहाँ अच्छे-से जान पाएंगे।

5. किंतूर

किंतूर बदोसराय के पूर्वी छोर पर स्थित है। इस जगह का नाम पांडवों की माता कुंती के नाम पर रखा गया है। इस गांव कंतेश्वर मंदिर है। कहा जाता है वनवास के दौरान पांडव अपनी माता के साथ इस जगह पर ठहरे थे। इसके अलावा आप बाराबंकी में सतरिख, बदोसराय, सिद्धौर और सतरिख को देखा जा सकता है।

6. लखनऊ

बारांबकी लखनऊ से लगभग 30 किमी. की दूरी पर है। बाराबंकी जाएं तो आप इस जगह को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। लखनऊ में देखने के लिए काफी सारी जगहें हैं। आप यहाँ इमामबाड़ा और ब्रिटिश रेजीडेंसी देख सकते हैं। इसके अलावा जायकेदार खाने के लिए लखनऊ का तो कोई जवाब ही नहीं है।

कब जाएं?

बाराबंकी पूरे साल में कभी भी देखे जाना वाला शहर है लेकिन गर्मियों में यहाँ झुलसा देने वाली गर्मी पड़ती है जिसमें घूमना बहुत मुश्किल है। बाराबंकी जाने के लिए सबसे बढ़िया समय सर्दियों का माना जाता है। आप नवंबर से मार्च तक में कभी भी बाराबंकी घूमने का प्लान बना सकते हैं। बाराबंकी में आपको ठहरने में कोई समस्या नहीं आएगी। बाराबंकी के अलावा आप लखनऊ में भी ठहर सकते हैं।

कैसे पहुँचे?

वायु मार्गः अगर आप फ्लाइट से आना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी एयरपोर्ट लखनऊ है। लखनऊ से बाराबंकी लगभग 28 किमी. है। आप टैक्सी बुक करके बाराबंकी पहुँच सकते हैं।

रेल मार्गः यदि आप ट्रेन से बाराबंकरी जाने का सोच रहे हैं तो निकटतम रेलवे स्टेशन बाराबंकी है। बाराबंकी के लिए आपको देश भर से ट्रेनें मिल जाएंगी।

सड़क मार्गः आप वाया रोड भी बाराबंकी पहुँच सकते हैं। आपक लखनऊ से बस लेकर बाराबंकी जा सकते हैं। अगर आपके पास खुद की गाड़ी है तब तो आपको अपने गंतव्य तक पहुँचने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

क्या आपने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।