नोएडा से बहुत ही नजदीक है ये 5 हिल स्टेशन जो है कम भीड़भाड़ वाले और शांति से भरपूर

Tripoto
28th May 2022
Photo of नोएडा से बहुत ही नजदीक है ये 5 हिल स्टेशन जो है कम भीड़भाड़ वाले और शांति से भरपूर by kapil kumar

अगर आप भी भीड़ भाड़ से छुटकारा पाने के लिए शांति से आपने वीकेंड को एन्जॉय करने जा कहते है जहाँ पर काम भीड़ भाड़ हो और वो हिल स्टेशन शांत हो तो आप नोएडा के पास के ये हिल स्टेशन की सैर कर सकते है जो आपके बजट में भी रहेंगे।।

Day 2

1. नौकुचियाताल

यह हिल स्टेश बहुत ही कम लोगो को ही पता है यह नैनीताल के बहुत ही नजदीक है। फिर भी यहां पर लोगो का कम ही जाना होता है। यह लोगो के बीच मे बहुत ही काम समय मे फेमस हुआ एक हिल स्टेशन है। जो पर्यटकों को बहुत ज्यादा पसंद आने वाले हिल स्टेशनो में से है क्यों कि यह हिल स्टेशन हरी भरी पहाड़ियों से घिरा हुआ है। वन्य जीव और प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नही है। यहां पर आप अनेको प्रकार की स्पोर्ट गतिविधिया भी कर सकते है।

Photo of नोएडा से बहुत ही नजदीक है ये 5 हिल स्टेशन जो है कम भीड़भाड़ वाले और शांति से भरपूर by kapil kumar
Photo of नोएडा से बहुत ही नजदीक है ये 5 हिल स्टेशन जो है कम भीड़भाड़ वाले और शांति से भरपूर by kapil kumar
Photo of नोएडा से बहुत ही नजदीक है ये 5 हिल स्टेशन जो है कम भीड़भाड़ वाले और शांति से भरपूर by kapil kumar
Day 3

2. धर्मकोट

यह सबसे सुंदर हिल स्टेशनों में से एक है जो अन छुए सुंदरता और सन्ति का दावा करती है। यह स्थान उन यात्रियों के लिए एक आदर्श स्थान है जो जो एकांत में आराम करना चाहते है। मैक्लोडगंज में एक रिक्शा की सवारी कर के आप इस स्थान तक पहुच सकते है। होमस्टे मेडिटेशन और सरसों के खेत से घिरा यह स्थान जरूर आपको एक बार घुमके आना चाहिए।।

Photo of नोएडा से बहुत ही नजदीक है ये 5 हिल स्टेशन जो है कम भीड़भाड़ वाले और शांति से भरपूर by kapil kumar
Photo of नोएडा से बहुत ही नजदीक है ये 5 हिल स्टेशन जो है कम भीड़भाड़ वाले और शांति से भरपूर by kapil kumar
Day 4

3. गुसैनी

प्रमुख हिल स्टेशनों से दूर यह हिल स्टेशन समय के साथ बने घरो और ट्राउट फिशिंग के लिए जाना जाता है। अपनी भाग दौड़ भारी ज़िन्दगी में एक छोटे से ब्रेक के लिए आप इस हिल स्टेशन आप आ सकते है। जिससे आपके दिमाग को थोड़ी सी शांति और दिल को राहत मिलेगी।।

Photo of नोएडा से बहुत ही नजदीक है ये 5 हिल स्टेशन जो है कम भीड़भाड़ वाले और शांति से भरपूर by kapil kumar
Photo of नोएडा से बहुत ही नजदीक है ये 5 हिल स्टेशन जो है कम भीड़भाड़ वाले और शांति से भरपूर by kapil kumar
Day 5

4. कौसानी

कुमाऊँ जिले के अल्मोड़ा से लगभग 60 किमी दूर स्थित यह खूबसूरत हिल स्टेशन 1890 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। यहाँ पर लगभग हर जगह घूमने के लिए बहुत ही खूबसूरत है। यह कहा जा सकता है । कि घूमने के लिए ऐसे जगह कही और नही है। जहां से नंदा देवी त्रिसूल पर्वत और पंचाचूली की चोटियों से घिरे होने का मनोरम दृश्य प्राप्त होता है ।

5. अर्की

यह विचित्र छोटा सा गांव अपने सुंदर दृश्यों और आश्चर्यजनक किले के लिए प्रसिद्ध है। यह आगे जाने वाले यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक पड़ाव के रूप में भी कार्य करता है। 7 वीं शताब्दी में बनाए गए अर्की किले के लिए प्रसिद्ध, यह सुंदर हिमाचली शहर कभी पहाड़ी राज्य बघल की राजधानी के रूप में कार्य करता था। यहाँ गर्मियों के दिन सुखद होते हैं। और यह नोएडा से गर्मी को मात देने के लिए एक त्वरित पलायन विकल्प बनाता है।

Photo of नोएडा से बहुत ही नजदीक है ये 5 हिल स्टेशन जो है कम भीड़भाड़ वाले और शांति से भरपूर by kapil kumar
Photo of नोएडा से बहुत ही नजदीक है ये 5 हिल स्टेशन जो है कम भीड़भाड़ वाले और शांति से भरपूर by kapil kumar
Photo of नोएडा से बहुत ही नजदीक है ये 5 हिल स्टेशन जो है कम भीड़भाड़ वाले और शांति से भरपूर by kapil kumar
Photo of नोएडा से बहुत ही नजदीक है ये 5 हिल स्टेशन जो है कम भीड़भाड़ वाले और शांति से भरपूर by kapil kumar

क्या आपने इनमें से किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

More By This Author

Further Reads