अगर आप भी भीड़ भाड़ से छुटकारा पाने के लिए शांति से आपने वीकेंड को एन्जॉय करने जा कहते है जहाँ पर काम भीड़ भाड़ हो और वो हिल स्टेशन शांत हो तो आप नोएडा के पास के ये हिल स्टेशन की सैर कर सकते है जो आपके बजट में भी रहेंगे।।
1. नौकुचियाताल
यह हिल स्टेश बहुत ही कम लोगो को ही पता है यह नैनीताल के बहुत ही नजदीक है। फिर भी यहां पर लोगो का कम ही जाना होता है। यह लोगो के बीच मे बहुत ही काम समय मे फेमस हुआ एक हिल स्टेशन है। जो पर्यटकों को बहुत ज्यादा पसंद आने वाले हिल स्टेशनो में से है क्यों कि यह हिल स्टेशन हरी भरी पहाड़ियों से घिरा हुआ है। वन्य जीव और प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नही है। यहां पर आप अनेको प्रकार की स्पोर्ट गतिविधिया भी कर सकते है।
2. धर्मकोट
यह सबसे सुंदर हिल स्टेशनों में से एक है जो अन छुए सुंदरता और सन्ति का दावा करती है। यह स्थान उन यात्रियों के लिए एक आदर्श स्थान है जो जो एकांत में आराम करना चाहते है। मैक्लोडगंज में एक रिक्शा की सवारी कर के आप इस स्थान तक पहुच सकते है। होमस्टे मेडिटेशन और सरसों के खेत से घिरा यह स्थान जरूर आपको एक बार घुमके आना चाहिए।।
3. गुसैनी
प्रमुख हिल स्टेशनों से दूर यह हिल स्टेशन समय के साथ बने घरो और ट्राउट फिशिंग के लिए जाना जाता है। अपनी भाग दौड़ भारी ज़िन्दगी में एक छोटे से ब्रेक के लिए आप इस हिल स्टेशन आप आ सकते है। जिससे आपके दिमाग को थोड़ी सी शांति और दिल को राहत मिलेगी।।
4. कौसानी
कुमाऊँ जिले के अल्मोड़ा से लगभग 60 किमी दूर स्थित यह खूबसूरत हिल स्टेशन 1890 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। यहाँ पर लगभग हर जगह घूमने के लिए बहुत ही खूबसूरत है। यह कहा जा सकता है । कि घूमने के लिए ऐसे जगह कही और नही है। जहां से नंदा देवी त्रिसूल पर्वत और पंचाचूली की चोटियों से घिरे होने का मनोरम दृश्य प्राप्त होता है ।
5. अर्की
यह विचित्र छोटा सा गांव अपने सुंदर दृश्यों और आश्चर्यजनक किले के लिए प्रसिद्ध है। यह आगे जाने वाले यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक पड़ाव के रूप में भी कार्य करता है। 7 वीं शताब्दी में बनाए गए अर्की किले के लिए प्रसिद्ध, यह सुंदर हिमाचली शहर कभी पहाड़ी राज्य बघल की राजधानी के रूप में कार्य करता था। यहाँ गर्मियों के दिन सुखद होते हैं। और यह नोएडा से गर्मी को मात देने के लिए एक त्वरित पलायन विकल्प बनाता है।
क्या आपने इनमें से किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।