दिल्ली के बहुत ही नजदीक है ये बजट हिल स्टेशन

Tripoto
23rd Mar 2022
Photo of दिल्ली के बहुत ही नजदीक है ये बजट हिल स्टेशन by kapil kumar
Day 1

गर्मियो का सीजन आ गया है। इस बार जिस तरह से मार्च में गर्मी हो रही है देख कर लगता है कि इस बार गर्मी अपना रुद्र रूप दिखने वाली है। ऐसे में मै आपको कुछ ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहा हूँ जो दिल्ली के बहुत नजदीक और आपके बजट में होंगे। आप दिल्ली से 7 से 8 घंटे की यात्रा कर के इन जगहों पर पहुच सकते है। यहाँ पहुँचकर आपको इस गर्मी से राहत मिलेगी और आप अपना वीकेंड एन्जॉय कर पाएंगे।

Day 2

1. कनाताल

Photo of दिल्ली के बहुत ही नजदीक है ये बजट हिल स्टेशन by kapil kumar

शहर की भीड़ भाड़ से दूर एक छोटा सा गांव है जो कि उत्तराखंड के टेहरी जिले में पड़ता है। अगर आप किसी ऐसे जगह की तलाश में है जो शहर के भीड़भाड़ और शोर से दूर हो, जहाँ पर दूर-दूर तक सिर्फ प्राकृतिक नजारे हो तो आपके लिए कनाताल सबसे बढ़िया साबित हो सकता है। अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांति के लिए जाना जाने वाला यह स्थान शहर के शोर से दूर, कुछ दिन शांति से जीने के लिए बेस्ट है। यहां के टिहरी बांध से आप हरी-भरी हरियाली से घिरे कनातल की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैप्चर कर सकते हैं। साथ ही कोडिया जंगल ट्रैकिंग के लिए सबसे अच्छा माना जाता है, यहां आप कैंपिंग का भी पूरा मजा उठा सकते हैं। कैंपसाइट्स के पास रॉक क्लाइंबिंग और रैपलिंग जैसी अन्य रोमांचकारी गतिविधियां भी मौजूद हैं। दिल्ली से कनाताल की दूरी लगभग 350 किलोमीटर है जिसे आप 10 घंटे में पूरी कर सकते है।

2. नौकुचियाताल

Photo of दिल्ली के बहुत ही नजदीक है ये बजट हिल स्टेशन by kapil kumar
Day 3

नैनीताल से सिर्फ 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित नौकुचियाताल बहुत ही कम लोगो को पता है। लोगो के बीच कम फेमस होने के कारण यहाँ पर पर्यटकों की भीड़ भी कम होती है। इसी वजह से यहाँ का वातावरण बहुत शांत है। ये यह छोटा सा गांव अपनी नौ कोनों वाली झील के लिए सबसे प्रसिद्ध है, जो हरे-भरे जंगलों, सीढ़ीदार खेतों और राजसी पहाड़ों से घिरा हुआ है। 175 फीट गहरी झील में आप बोटिंग का मजा उठा सकते हैं। यहां की सुबह की सैर लोगों को बेहद पसंद आती है, जहां के सूर्यास्त का नजारा और चिड़ियों का शोर लोगों एक अलग ही अनुभव देता है। दिल्ली से 400 किलोमीटर की दूरी पर है जहाँ आप अपनी गाड़ी से लगभग 9 घण्टे में पहुँच सकते है। आपको उस सफर में भी काफी आनंद आएगा क्यों कि दिल्ली से नौकुचियाताल का रास्ता बहुत ही रोमांचिक है।

3. लैंसडाउन

Photo of दिल्ली के बहुत ही नजदीक है ये बजट हिल स्टेशन by kapil kumar
Day 4

लैंसडाउन समुद्र तल से 1700 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है जो कि उत्तराखंड में पड़ता है। दिल्ली वालों का ये फेवरेट हिल स्टेशन में से एक है। दिल्ली के लोग इसे काफी पसंद करते है। दिल्ली से बहुत ही नजदीक भी पड़ता है। यह हिल स्टेशन इस छोटे से शहर में ओक और देवदार के जंगलों और औपनिवेशिक युग के घरों और खूबसूरत हिमालय के साथ एक पुरानी दुनिया का आकर्षण बसा हुआ है। आप इस शहर की ताजी हवा में आराम कर सकते हैं, और सूर्योदय और सूर्यास्त के सबसे मनोरम दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। यहां का कालागढ़ वन्यजीव अभयारण्य भी देखने लायक जगहों में आता है, यहां आप ट्रैकिंग के लिए भी जा सकते हैं। दिल्ली से मात्र 300 किलोमीटर से कम दूरी पर स्थित है जिसे आप अपनी गाड़ी से 7 घंटे से भी कम समय मे पूरा कर सकते है।

Day 5

4. कसौली

Photo of दिल्ली के बहुत ही नजदीक है ये बजट हिल स्टेशन by kapil kumar

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित, कसौली एक खूबसूरत पहाड़ी जगह है, जहां पर्यटकों बहुत कम ही घूमने आते हैं। अगर आपको शांति और कम भीड़ भाड़ वाली जगह में जाना पसंद है, तो एक बार आपको यहां जरूर आना चाहिए। यहां की गॉथिक शैली के चर्च, छोटे ट्रेकिंग ट्रेल्स और हरे-भरे प्रकृति के रास्ते इसे गर्मियों के लिए एक परफेक्ट जगह बनाते हैं। यहां के पहाड़ों से सूर्यास्त का नजारा बड़ा ही शानदार लगता है। रोमांच चाहने वालों के लिए, गरखल, कालका और जब्ली जैसे ट्रेकिंग के कई सारे रास्ते मौजूद हैं दिल्ली से 370 किलोमीटर के आसपास पड़ता है जहाँ आप अपनी गाड़ी से 8 घण्टे में पहुँच सकते है और अपने वीकेंड का आनंद उठा सकते है और इस गर्मी से भी थोड़ा सा निजात पा सकते है।

5. मसूरी  

बात जब दिल्ली वालों की हिल स्टेशन पर घूमने की हो और उसमें जिक्र मसूरी का न हो तो ये तो न इंसाफी होगी। मसूरी एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन और दिल्ली वालों का सबसे पसंदीदा हिल स्टेशन है। दिल्ली के लोग तो हर वीकेंड पर पहुच जाते है। मसूरी में घूमने के लिए भी बहुत कुछ है कैम्‍पटी झरना, झरीपानी झरना, भट्टा झरना और मोस्‍सी झरना। मसूरी की सैर पर आने वाले पर्यटकों के बीच कैम्‍पटी झरना बेहद लोकप्रिय है। यहां स्थित खूबसूरत पहाडि़यों गन हिल, लाल टिब्‍बा और नाग टिब्‍बा के लिए प्रसिद्ध है। लाल टिब्‍बा, मसूरी का सबसे ऊंचा प्‍वाइंट है। एक खूबसूरत पर्यटन स्‍थल के अलावा, मसूरी अपने शैक्षिक संस्‍थानों के लिए भी प्रसिद्ध है। दिल्ली से 350 किलोमीटर की दूरी पर है मसूरी जहा आप अपनी गाड़ी से मात्र 7 से 8 घण्टे में पहुँच सकते है।

क्या आपने इनमें से किसी जगह की यात्रा की है? अपना अनुभव हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

More By This Author

Further Reads