अपनी जून की यात्राओं में शामिल करें इन खूबसूरत जगहों को, जिससे आपके सफर का आनंद होगा और भी दुगुना

Tripoto
12th Jun 2021
Photo of अपनी जून की यात्राओं में शामिल करें इन खूबसूरत जगहों को, जिससे आपके सफर का आनंद होगा और भी दुगुना by Smita Yadav
Day 1

कोरोना महामारी की वजह से पिछले कई महीने से देश के लगभग हर राज्य में लॉकडाउन लगा हुआ था। लेकिन, अब धीरे-धीरे फिर से सब कुछ खुलने लगा है और लोग भी घूमने निकल रहे हैं। ऐसे में अगर आप जून के महीने में भारत की किसी बेहतरीन जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं और ये तय नहीं कर पा रहे हैं कि किस जगह घूमने पहुंचा जाए, तो इस आर्टिकल में मैं आपको भारत की उन जगहों के बारे में बताने जा रही हूं, जहाँ आप अपने परिवार, दोस्तों या फिर पार्टनर के साथ किसी भी दिन घूमने के लिए जा सकते हैं। इन जगहों पर चिलचिलाती गर्मियों से राहत पाने का आपको भरपूर मौका मिलेगा। इस आर्टिकल में जिन जगहों के बारे में मैं आपको बताने जा रही हूं, उनमें से कई जगहों पर आप मानसून का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। तो आइए जानते हैं, वो बेहतरीन जगहें कौन-सी हैं।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

सापुतारा, गुजरात

Photo of अपनी जून की यात्राओं में शामिल करें इन खूबसूरत जगहों को, जिससे आपके सफर का आनंद होगा और भी दुगुना by Smita Yadav

सापुतारा पश्चिमी घाटों में गुजरात के डांग जिले में एक विचित्र छोटा हिल स्टेशन है, जो अपने खूबसूरती, हरे भरे जंगलों, पहाड़ों और झरनों के लिए फेमस है। सापुतारा गुजरात में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें में से एक है, जो अपने पर्यटक आकर्षणों और प्राकृतिक सुन्दरता से हर साल हजारों टूरिस्ट्स को अट्रेक्ट करता है जिसमे जून के लास्ट से शुरु होने वाली बारिश के दौरान यहाँ आने वाले पर्यटकों की संख्या सबसे अधिक होती है। यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 875 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है जिसे इको-प्रेमियों, वन्यजीव उत्साही और साहसिक खेलों को पसंद करने वाले लोगों के लिए स्वर्ग के सामान माना जाता है। जो भी पर्यटक अपने फैमली या फ्रेंड्स के साथ जून के महीने में घूमने की जगहें सर्च कर रहे है उनके लिए सापुतारा हिल स्टेशन भी परफेक्ट जगह है क्योंकि यह जगह शानदार ट्रेकिंग मार्ग और हरियाली से भरी हुई है, जहाँ आकर पर्यटकों को एक अद्भुत शांति की प्राप्ति होती है।

सापुतारा हिल स्टेशन में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, कैम्पिंग, बोट राइड, फोटोग्राफी, वर्ड वाचिंग आदि।

डलहौजी, हिमाचल प्रदेश

Photo of अपनी जून की यात्राओं में शामिल करें इन खूबसूरत जगहों को, जिससे आपके सफर का आनंद होगा और भी दुगुना by Smita Yadav

डलहौजी हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा शहर है जो अपने प्राकृतिक परिदृश्यों, घाटियों, फूलों, घास के मैदान और तेज प्रवाह वाली नदियों की वजह से पर्यटकों के लिए स्वर्ग के सामान है। डलहौजी भारत के सबसे ठंडे स्थानों में से एक है जिसकी वजह से यह यह हिल स्टेशन गर्मियों के समय अंग्रेजों के पसंदिदा स्थानों में से एक था। अगर आप जून में घूमने की अच्छी जगहों की तलाश में हैं तो आप डलहौजी के लिए जा सकते हैं। जून के दौरान डलहौजी का तापमान 15°C से 30°C के बीच रहता है। यह पर्यटन स्थल भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बिलकुल अलग एक प्रदूषण मुक्त प्रकृति की गोद में बसा हुआ डलहौजी फैमली और फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें में से एक है।

डलहौजी में करने के लिए एक्टिविटीज : रिवर राफ्टिंग, वन्यजीव अभयारण्य की यात्रा, ट्रैकिंग आदि।

पचमढ़ी मध्य प्रदेश

Photo of अपनी जून की यात्राओं में शामिल करें इन खूबसूरत जगहों को, जिससे आपके सफर का आनंद होगा और भी दुगुना by Smita Yadav

मध्य प्रदेश राज्य के होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी जून के महीने में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक है। यदि आप जून के महीने में मध्य भारत में घूमने की जगहें सर्च कर रहे है तो यकीनन पचमढ़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। पचमढ़ी मध्य प्रदेश ही नही बल्कि भारत के सबसे लोकप्रिय व घूमे जाने वाले हिल्स स्टेशनो में से एक है। यह खूबसूरत की वादियों में खोया हुआ अद्भुद हिल्स स्टेशन है जो चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाने के लिए टॉप टूरिस्ट प्लेसेस में से एक है। यह खूबसूरत हिल स्टेशन जंगल में गुफा, चित्रों, दृश्यों, झरनों और झीलो के लिए प्रसिद्ध है जो हर साल हजारों पर्यटकों को अपनी तरफ अट्रेक्ट करती है खासकर जून के महीने से शुरू होने वाली गर्मियों से लेकर जून के महीने तक। यदि आप जून के लास्ट में यहाँ घूमने आते है तो मानसून की पहली बारिश का मजा भी ले सकते है।

पचमढ़ी में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, जिप्सी राइड, फोटोग्राफी पर्यटक स्थलों की यात्रा आदि।

महाबलेश्वर, महाराष्ट्र

Photo of अपनी जून की यात्राओं में शामिल करें इन खूबसूरत जगहों को, जिससे आपके सफर का आनंद होगा और भी दुगुना by Smita Yadav

महाराष्ट्र के सतारा जिले में पश्चिमी घाट में स्थित महाबलेश्वर महाराष्ट्र का बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। हमेशा से यह पहाड़ी शहर अपने दिलकश नजारों और सुखद वातावरण के कारण जून में घूमने के लिए पर्यटकों की पहली पसंद रहा है। यहाँ आने वाले पर्यटक पहाड़ घाटी और कल-कल करते झरनों के बीच शांति और सुकून का अनुभव करते हैं। महाबलेश्वर इसकी मनोरम सुंदरता, नदियों, शानदार झरनों, राजसी चोटियों और खूबसूरत स्ट्रॉबेरी फार्म के लिए जाना जाता है। इस शहर में प्राचीन मंदिर, बोर्डिंग स्कूल, हरे-भरे घने जंगल, झरने, पहाड़ियां, घाटियां शामिल हैं जो वर्तमान में देश के सबसे अधिक देखे जाने वाले हिल स्टेशनों में से एक है। यदि आप अपने फ्रेंड्स, फैमली या फिर अपने कपल के साथ जून में घूमने के लिए इंडिया के बेस्ट प्लेसेस सर्च कर रहे है तो महाबलेश्वर आपके लिए परफेक्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन है।

महाबलेश्वर में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, कैम्पिंग, वर्ड वाचिंग और भी बहुत कुछ।

माउंट आबू, राजस्थान

Photo of अपनी जून की यात्राओं में शामिल करें इन खूबसूरत जगहों को, जिससे आपके सफर का आनंद होगा और भी दुगुना by Smita Yadav

माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन जो अपने शांत वातावरण और हरे-भरे माहौल की वजह से इसे जून में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें में से एक बनाती है। माउंट आबू पर्यटन स्थल अरावली रेंज में एक उच्च पथरीले पठार पर स्थित है जो जंगल से घिरा हुआ है। इस जगह की शांत जलवायु और नीचे के मैदानों के दृश्य पर्यटकों को काफी उत्साहित करता है। माउंट आबू की नक्की झील नौका विहार के लिए बहुत फेमस जगह मानी जाती है जहाँ आप अपने कपल या अपनी वाइफ के साथ रोमांटिक टाइम स्पेंड कर सकते है। नक्की झील के साथ साथ भी यहाँ कई प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मौजूद है जिन्हें आप माउंट आबू की यात्रा के दौरान अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ घूमने जा सकते है।

माउंट आबू में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, कैम्पिंग, बोट राइड, फोटोग्राफी आदि।

आपका जून का महीना गर्मी में उलझा ना रहे बल्कि सुहाना बीते, इसके लिए मैंने आपको बहुत से खूबसूरत टूरिस्ट प्लेसेज के बारे में बताया है। इनमें से आपकी पसंद का टूरिस्ट प्लेस चुन लीजिये और इस बार जून की गर्मी को अपने खुशनुमा, राहत भरे ट्रिप से चौंका दीजिये।

क्या आपने भी इन जगहों में से किसी जगह की यात्रा की हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads