उत्तराखंड के लो बजट हिल स्टेशन

Tripoto
31st May 2022
Photo of उत्तराखंड के लो बजट हिल स्टेशन by kapil kumar

गर्मियो के दिनों में हिल स्टेशनों पे घूमने जाने का अलग ही मज़ा है। लेकिन हिल स्टेशन कभी कभी आपकी जेब पर भारी भी पड़ जाते है। इसी वजह से बहुत से लोग हिल स्टेशनों पर घूमने जाने को इग्नोर कर देते है। आज हम आपको उत्तराखंड के कुछ ऐसे हिल स्टेशनो के बारे में बताने वाले है। जो आपकी जेब पर भारी नही पड़ेंगे । आपके बजट में रहेंगे। उत्तराखंड में कई ऐसे हिल स्टेशन है जहाँ पर आप नेचुरल खूबसूरती का मज़ा ले सकते है अपने बजट में और अपने वोकेशन को एन्जॉय कर सकते है।

Day 1
Photo of उत्तराखंड के लो बजट हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of उत्तराखंड के लो बजट हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of उत्तराखंड के लो बजट हिल स्टेशन by kapil kumar
Day 2

1. ऋषिकेश

उत्तराखंड का सबसे मशहूर और लोकप्रिय हिल स्टेशन है। ऋषिकेश धार्मिक और रोमांचक गतिविधियों के लिए काफी मसहूर है। यह स्थान धार्मिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। यहाँ पर आप बहुत सी एक्टिवेटिस कर सकते है। जैसे रिवर राफ्टिंग बज्जी जंपिंग कैंपिंग और भी बहुत सी रोमांचिक गतिबिधि कर सकते है। यहाँ घूमना काफी बजट फ्रेंडली भी है।

Photo of उत्तराखंड के लो बजट हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of उत्तराखंड के लो बजट हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of उत्तराखंड के लो बजट हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of उत्तराखंड के लो बजट हिल स्टेशन by kapil kumar
Day 3

2. अल्मोड़ा

लो बजट हिल स्टेशन की बात करे तो उत्तराखंड का अल्मोड़ा बेस्ट जगह है। कुमाऊ की पहाड़ियों में ये हिल स्टेशन हिमालय पर्वत से घिरा हुआ है। अल्मोड़ा में आपको कई मंदिर देखने को मिल जाएंगे साथ ही यहाँ जीरो पॉइंट डियर पार्क वाइल्डलाइफ सैनचुरी जैसी घूमने के लिए बेहतरीन जगह मौजूद है। यह हिल स्टेशन भी बहुत सस्ता है। इसीलिए आप यहाँ काम रुपये में घूम सकते है और यहाँ के नेचर का लुप्त उठा सकते है।

Photo of उत्तराखंड के लो बजट हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of उत्तराखंड के लो बजट हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of उत्तराखंड के लो बजट हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of उत्तराखंड के लो बजट हिल स्टेशन by kapil kumar
Day 4

3. भीमताल

भीमताल भी उत्तराखंड के सस्ते हिल स्टेशन में से एक है। यह हिल स्टेशन नैनीताल की छोटी बहन कहलाती है। भीमताल ट्रिप में आप भीमेस्वर महादेव मंदिर भिलताल झील और सय्यद बाबा का मकबरा घूमने के साथ ही बोटिंग ट्रैकिंग का मज़ा भी ले सकते है।

Photo of उत्तराखंड के लो बजट हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of उत्तराखंड के लो बजट हिल स्टेशन by kapil kumar
Day 5

4. लैंसडाउन

उत्तराखंड में स्थित लैंसडाउन खूबसूरत होने के साथ साथ घूमने के लिहाज से काफी किफ़ायती है । लैंसडाउन में आप कोहरे से ढके पेड़ो और वादियों का आनंद ले सकते है। साथ ही आप इस हिल स्टेशन पर ट्रैकिंग और बोटिंग जैसी एक्टिवेटिस का आनंद ले सकते है।

Photo of उत्तराखंड के लो बजट हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of उत्तराखंड के लो बजट हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of उत्तराखंड के लो बजट हिल स्टेशन by kapil kumar
Photo of उत्तराखंड के लो बजट हिल स्टेशन by kapil kumar

कैसा लगा ये आर्टिकल? हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी मुसाफिरी के किस्से हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें