अब ट्रेन में मिलेगा रेस्तरां जैसा खाना! ये 6 ऐप्स देते हैं ट्रेन में भी फर्स्ट क्लास डिलीवरी 

Tripoto
Photo of अब ट्रेन में मिलेगा रेस्तरां जैसा खाना! ये 6 ऐप्स देते हैं ट्रेन में भी फर्स्ट क्लास डिलीवरी by Deeksha

हम भारतीयों को ट्रेनों से कुछ अलग तरह का लगाव होता है। हममें से ज्यादातर लोगों की पहली यात्रा की शुरुआत भी ट्रेन के डब्बे से हुई होगी। फिर चाहे आपने खचा-खच भरे जनरल डब्बे में सफर किया हो या एसी कोच में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई हो। हमारे सफर करने के तरीके जरूर अलग हो सकते हैं लेकिन एक चीज है जो हम सबमें सामान रहती है वो है खाना। इस बात से आप भी बखूबी साथ देंगे कि ट्रेन में सादा पूड़ी आलू भी बेहद स्वादिष्ट लगने लगता है। ट्रेन में लिया हुआ हर एक जायका अपने आप में सफर को यादगार बना देता है। अब जरा सोचिए यदि कोई ऐसा जुगाड़ लग जाए जिससे आप ट्रेन में भी रेस्त्रां जैसा खाना मिल जाए। अगर ये सोचकर आपके मुँह में भी पानी आ रहा है तो बता दें हमने खास आपके लिए 6 ऐसे फूड डिलीवरी ऐप की सूची तैयार की है जिनके जरिए आप कहीं भी अपना मनपसंद खाना ऑर्डर के सकते हैं।

1. ट्रेवल खाना

खास भारतीय रेल के यात्रियों के लिए लॉन्च किया गया ये ऐप ट्रेन में लगने वाली छोटी छोटी भूख मिटाने के लिए बढ़िया चॉइस है। ट्रेवल खाना ऐप का इस्तेमाल करके आप वेजिटेरियन और नॉन वेजिटेरियन दोनों मंगवा सकते हैं। ये ऐप उन यात्रियों के लिए बहुत फायदेमंद है जो सफर के दौरान भी नॉन वेजिटेरियन खाना खाने की चाहत रखते हैं। इस ऐप में आपको तरह तरह के कॉम्बो और पैकेज ऑफर भी मिलते हैं जिससे आपको अलग अलग चीजें सेलेक्ट करने में समय नहीं लगाना पड़ता है। फिलहाल ये ऐप एंड्रॉयड फोन पर ही काम करता है। इस ऐप के जरिए आप भारत के लगभग 300 स्टेशनों पर आसानी से अपना मनपसंद खाना ऑर्डर कर सकते हैं। इस ऐप की बनावट ऐसी है कि ये आपकी ट्रेन का स्टेटस अपने आप चेक कर लेता है जिससे आपको बार बार अपनी लोकेशन अपडेट नहीं करनी पड़ती है।

क्या ऑर्डर करें: आलू पराठा, उत्तपम, वड़ा सांभर, पनीर कटलेट, फिंगर चिप्स

2. रेलयात्री

रेलयात्री भारत के आधिकारिक ट्रेन बुकिंग पोर्टल आईआरसीटीसी के अंतर्गत आने वाला फूड बुकिंग ऐप है। यदि आप रेलयात्री ऐप अलग से नहीं डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर भी इस ऐप से खाना बुक के सकते हैं। 150 से भी ज्यादा स्टेशनों पर उपलब्ध, रेलयात्री ऐप की बनावट भारतीय रेल में सफर करने वाले हर वर्ग के मुसाफिर को ध्यान में रखकर की गई है। खाना ऑर्डर करने के अलावा इस ऐप से आप ट्रेन टिकट, टाइमटेबल और पीएनआर जैसी चीजों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रेलयात्री से खाना बुक करते समय आपको अपनी ट्रेन के नंबर के साथ-साथ कोच और सीट नंबर भी डालना होता है जिससे आपका कहना सीधे आपकी सीट पर डिलीवर कर दिया जाता है।

क्या ऑर्डर करें: हनी चिली पोटैटो, मेदू वड़ा, उपमा, पोहा, फ्रूट केक

3. आईआरसीटीसी इ-कैटरिंग

Photo of अब ट्रेन में मिलेगा रेस्तरां जैसा खाना! ये 6 ऐप्स देते हैं ट्रेन में भी फर्स्ट क्लास डिलीवरी  3/6 by Deeksha
श्रेय: जी न्यूज

इ-कैटरिंग आईआरसीटीसी का ऑफिशियल फूड ऐप है जिसका इस्तेमाल करके आप ट्रेन के सफर के दौरान खाना ऑर्डर कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए खाना ऑर्डर करने के लिए आप केवल अपनी ट्रेन की कुछ डिटेल्स जैसे ट्रेन का नाम और पीएनआर और सीट नंबर ऐप में डालना होता है जिसके बाद आपका खाना सीधे आपके सीट पर डिलीवर कर दिया जाता है। डोमिनोज़, यत्रीभोजन और कमसम आईआरसीटीसी इ कैटरिंग के द्वारा सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले रेस्त्रां हैं। जिनका खाना यात्रियों को खूब पसंद आता है। आईआरसीटीसी के इ कैटरिंग ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

क्या ऑर्डर करें: समोसा, कचौड़ी, दाबेली, मालवणी सुक्का चिकन, कुंडापुर चिकन करी, गोवा चिकन मसाला

4. ज़ूप इंडिया

ज़ूप इंडिया भारत में चलने वाला बढ़िया फूड ऐप है जो यात्रियों के बीच खूब लोकप्रिय है। ज़ूप इंडिया के द्वारा आप सफर के दौरान भी तरह तरह का खाना खाने का मजा उठा सकते हैं। अकेले इस ऐप पर कुल 610 रेस्त्रां की चेन है जिनसे यात्री खाना ऑर्डर के सकते हैं। तेज डिलीवरी और बढ़िया क्वालिटी की वजह से ज़ूप इंडिया 79 शहरों में करीब 6 लाख मुसाफिरों को खाना डिलीवर कर चुका है। ज़ूप इंडिया के ऐप पर खाने से लेकर तमाम ड्रिंक्स और मिठाइयां ऑर्डर करने का भी ऑप्शन दिया जाता है। यदि आप किसी खास तरह का खाना ऑर्डर करना चाहते हैं तो जूप के ऐप पर वो भी किया जा सकता है। यदि आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आराम से जूप इंडिया का ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या ऑर्डर करें: पिज्जा, मटकी पुलाव, पुद्दी इडली, मसाला ऑमलेट

5. गो फूडी ऑनलाइन

गो फूडी ऑनलाइन वो एप्लिकेशन है जिसको इस्तेमाल करके ट्रेन के सफर को और भी मजेदार बनाया जा सकता है। गो फूडी ऑनलाइन ऐप से ट्रेन में बैठे बैठे जायकेदार खाना ऑर्डर कर सकते हैं। गो फूडी ऑनलाइन ऐप से ऑर्डर करने पर आपका खाना सीधे आपकी सीट पर पहुँचा दिया जाता है। क्योंकि खाने की क्वालिटी पर खास ध्यान दिया जाता है इसलिए ये ऐप मुसाफिरों के बीच काफी लोकप्रिय है। यात्रियों को गर्मा-गर्म खाना मिले इसकी भी पूरी व्यवस्था रखी जाती है। खाना ऑर्डर करते समय आपको ऐप में अपनी ट्रेन की डिटेल्स भरनी होती हैं जिसके बाद आप अपना मनपसंद खाना ऑर्डर कर सकते हैं। इस ऐप से खाना ऑर्डर करने पर आपको भरी डिस्काउंट भी मिलता है जो आपकी जेब पर भी बहुत भारी नहीं पड़ता है।

क्या ऑर्डर करें: हरियाली मलाई कबाब, कुलचा, पिंडी चना, पुदीना चटनी, पनीर शाशलिक

6. यात्री भोजन

Photo of अब ट्रेन में मिलेगा रेस्तरां जैसा खाना! ये 6 ऐप्स देते हैं ट्रेन में भी फर्स्ट क्लास डिलीवरी  6/6 by Deeksha
श्रेय: गूगल प्ले

अगर आप ट्रेन में कुछ टेस्टी खाना चाहते हैं तो आपको बिना ज्यादा सोचे सीधे यात्री भोजन ऐप की ओर चले आना चाहिए। तेज डिलीवरी के लिए फेमस इस ऐप के जरिए आप ट्रेन के सफर के दौरान कहीं भी खाना ऑर्डर कर सकते हैं। आपका सफर यादगार हो इसके लिए इस ऐप में खाने की बढ़िया वैरायटी भी दी जाती है। जिससे आप अपनी मनपसंद डिश ऑर्डर कर सकते हैं। यात्री भोजन से खाना ऑर्डर करके आप ट्रेन में भी पार्टी जैसा माहौल एन्जॉय कर सकते हैं। बढ़िया क्वालिटी और ताजा खाना हर सफर को यादगार बना देता है और यात्री भोजन ने ये चीज बहुत खूब समझी है। ये ऐप ट्रेन की लोकेशन अपने आप चेक कर लेता है जिससे यात्रियों को बार बार ऐप खोलने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

क्या ऑर्डर करें: वेज शम्मी कबाब, पनीर मसाला काठी रोल, क्रिस्पी फिंगर चिप्स, चिकन रोल, चॉकलेट ब्राउनी

क्या आपने इनमें से किसी फूड ऐप से खाना ऑर्डर किया है? अपनी अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें