Panicoat Jheel

Tripoto
25th Jan 2022
Photo of Panicoat Jheel by Kamal(earthmover)
Day 1

दिल्ली से लगभग 60 किमी दूरी पर स्थित पानीकोट झील वीकेंड पर एक दिन के ट्रिप के लिए बेस्ट है. आप यहां बारिश और सर्दियों के मौसम में जा सकते हैं. खास बात है कि इस जगह पर आप बाइक से जा सकते हैं और यहां सुबह में जल्दी पहुंचकर सूर्योदय का आनंद ले सकते हैं.  

पानीकोट झील के बारे में अभी भी लोगों को कम पता है और इसलिए यह जगह अनछुई है. झील का पानी और आसपास की जगहें बहुत ही साफ़ हैं. 

लेकिन ध्यान रहे कि आपको पानीकोट जाने से पहले अपने खाने-पीने का सामान साथ ले जाना होगा. बहुत से लोग अपने साथ चाय-मैगी बनाने का सामान और छोटा-सा स्टोव लाते हैं. फिर इस झील के किनारे बैठकर चाय और मैगी का लुत्फ़ उठाते हैं. 

इस ट्रिप पर आप सुबह जाकर दोपहर बाद तक लौट सकते हैं. इसलिए आपका बजट 1000 रुपए से कम भी हो सकता है

Further Reads