मई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें – (Part 2)

Tripoto
7th May 2021
Day 1

माउंट आबू –

Photo of मई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें – (Part 2) by Pooja Tomar Kshatrani

माउंट आबू भारत के राजस्थान राज्य का एक मात्र हिल स्टेशन हैं जो अपने शांत और हरे-भरे वातावरण की वजह से पर्यटकों द्वारा गर्मियों में घूमी जाने वाली सबसे खास जगहों में से एक है। माउंट आबू रेंज में एक उच्च पथरीले पठार पर स्थित है। माउंट आबू की शांत जलवायु और नीचे के मैदानों का दृश्य पर्यटकों अपनी तरफ आकर्षित करता है। माउंट आबू की निकी झील में आप बोटिंग भी कर सकते हैं जो यहाँ काफी लोकप्रिय है। गर्मियों में माउंट आबू का अधिकतम तापमान 33°C तक रहता है जो राजस्थान के अन्य हिस्सों से काफी कम होता है।

माउंट आबू के प्रमुख पर्यटन स्थल-

दिलवाड़ा जैन मंदिर
माउंट आबू वनजीव अभ्यारण्य
नक्की झील
गुरु शिखर
अर्बुदा देवी मंदिर
टाॅड राॅक
श्री रघुनाथ जी मंदिर
सन सेट पॉइंट
अचलगढ़ किले

शिलांग -

Photo of मई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें – (Part 2) by Pooja Tomar Kshatrani

मई के महीने में घूमने के लिए इंडिया के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस सर्च करने वाले टूरिस्टों के लिए '' शिलांग '' मेघालय बेस्ट ऑप्शन है। मई का महिना बर्ष का ऐसा समय होता है जब शिलोंग का मौसम भारत के अन्य शहरों से काफी सुखद होता है जिस दौरान देश विदेश से पर्यटक आते है। शिलांग हिल्स स्टेशन समुद्र तल से ऊंचाई 1,491 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जिसे बादलो का निवास स्थान भी कहां जाता है साथ ही इसे अपनी रमणीय पहाड़ियों के कारण इसे “पूर्व का स्कॉटलेंड” भी कहां जाता हैं जो अपनी मनमोहनीय और अद्भुद सुन्दरता से प्रतिबर्ष गर्मियों के महीने में हजारों कपल्स, हनीमूनर्स और पर्यटकों को अपनी तरफ अट्रेक्ट करता है।

प्रमुख पर्यटक आकर्षण

उमियम झील
शिलांग व्यू पॉइंट
नोहशंगथियांग फॉल्स
वार्ड की झील
डॉन बॉस्को संग्रहालय
लेडी हैदरी पार्क

पचमढ़ी –

Photo of मई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें – (Part 2) by Pooja Tomar Kshatrani

मध्य प्रदेश राज्य के होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी मई के महीने में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक है। यदि आप मई के महीने में मध्य भारत में घूमने की जगहें सर्च कर रहे है तो यकीनन पचमढ़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। पचमढ़ी मध्य प्रदेश ही नही बल्कि भारत के सबसे लोकप्रिय व घूमे जाने वाले हिल्स स्टेशनो में से एक है। यह खूबसूरत की वादियों में खोया हुआ अद्भुद हिल्स स्टेशन है जो चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाने के लिए टॉप टूरिस्ट प्लेसेस में से एक है।

यह खूबसूरत हिल स्टेशन जंगल में गुफा, चित्रों, दृश्यों, झरनों और झीलो के लिए प्रसिद्ध है जो हर साल हजारों पर्यटकों को अपनी तरफ अट्रेक्ट करती है खासकर मई के महीने से होने वाली गर्मियों में।

पचमढ़ी के लोकप्रिय दर्शनीय पर्यटक स्थल

धूपगढ़
बी फाल
अप्सरा विहार
जटाशंकर
पनार पानी
पांडव गुफा
चोरागढ मंदिर
रजत प्रपात
बड़े महादेव
महादेव मंदिर
राजेन्द्रगिरी सनसेट पॉइंट
प्रियदर्शनी पॉइंट
हांड़ी कोह
जमुना जल प्रपात
महादेव गुफा
सतपुड़ा नेशनल पार्क

नैनीताल 

Photo of मई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें – (Part 2) by Pooja Tomar Kshatrani

"नैनीताल " उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है, जो कुमाऊं पहाड़ियों के बीच स्थित है। समुद्र तल से 1938 किमी की ऊँचाई पर स्थित नैनीताल में गर्मियों के महीने में एक सुखद जलवायु होती है जो इसे मई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक बनाती है। झीलों के शहर के रूप में प्रसिद्ध नैनीताल में बर्फ से ढकी पहाडिय़ां और झीलें हैं साथ ही यह अपने खूबसूरत परिदृश्य और शांत वातावरण के कारण पर्यटकों के लिए “स्वर्ग” के रूप में जाना जाता है।

यदि आप अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ मई के महीने में यहाँ आने वाले है तो एडवेंचर स्पोट्र्स से लेकर नौका विहार तक, रोमांटिक मौसम से लेकर खाने तक यहाँ करने के लिए बहुत कुछ है जिससे आप अपनी ट्रिप को एन्जॉय कर सकते है और मेमोरिबल बना सकते है।

नैनीताल में घूमने की जगहें

नैनी झील
नैना देवी मंदिर
माल रोड
स्नो व्यू पॉइंट
टिफिन टॉप
नैना पीक
एडवेंचर स्पोर्ट्स

रानीखेत –

Photo of मई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें – (Part 2) by Pooja Tomar Kshatrani

रानीखेत उत्तराखंड का एक बहुत ही ठंडा और प्रमुख हिल स्टेशन है, जिसको अंग्रेजो द्वारा विकसित किया गया था। रानीखेत हिमालय पर्वत की पहाड़ियों और जंगलों को जोड़ता है। रानी खेत की शांत जलवायु और सरल प्राकृतिक सुंदरता इसको गर्मियों का एक खास पर्यटन स्थल बनती है। रानीखेत अपने कई खास पर्यटन स्थलों से हर साल भारी संख्या में पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। अगर आप मई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें सर्च कर रहे हैं तो आप रानीखेत को अपनी ट्रिप के लिए पिक कर सकते है। खासकर यदि आप अपनी वाइफ या कपल के साथ घूमने जा रहे है तो रानीखेत आपके लिए परफेक्ट जगह है। रानी खेत का गर्मियों के दौरान तापमान 8°C से 22°C के बीच रहता है जिसमे आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक टाइम स्पेंड कर सकते है।

रानीखेत में घूमने की जगहें

झूला देवी मंदिर
चौबटिया बाग
मनीला
मनकामेश्वर मंदिर

कौसानी –

Photo of मई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें – (Part 2) by Pooja Tomar Kshatrani

कौसानी भारत के उत्तराखंड में बागेश्वर जिले में स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो भारत में घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। भले ही कौसानी एक छोटा सा गाँव हैं लेकिन यहाँ की हरियाली, देवदार के वृक्ष और हिमालय की आकर्षक चोटियाँ गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए भारत में एक आदर्श जगह बनाती। कौसानी प्रकृति प्रेमियों, हनीमून मनाने वाले लोगों के लिए स्वर्ग के सामान है।

अगर आप मई के महीने में घूमने के लिए अच्छी जगहें सर्च कर रहे है तो आपको एक बार कौसानी की यात्रा जरुर करनी चाहिए। कौसानी गर्मियों में घूमने की एक आदर्श जगह इसलिए है क्योंकि इस दौरान यहां का तापमान 15°C से 27°C के बीच रहता है।

कौसानी पर्यटन में घूमने की जगहें

रुद्रधारी फाल्स
बैजनाथ मंदिर
ग्वालदम
सुमित्रानंदन पंत संग्रहालय
कौसानी टी एस्टेट

महाबलेश्वर –

Photo of मई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें – (Part 2) by Pooja Tomar Kshatrani

महाराष्ट्र के सतारा जिले में पश्चिमी घाट में स्थित महाबलेश्वर महाराष्ट्र का बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। हमेशा से यह पहाड़ी शहर अपने दिलकश नजारों और सुखद वातावरण के कारण मई में घूमने के लिए पर्यटकों की पहली पसंद रहा है। यहां आने वाले पर्यटक पहाड़ घाटी और कल-कल करते झरनों के बीच शांति और सुकून का अनुभव करते हैं। महाबलेश्वर इसकी मनोरम सुंदरता, नदियों, शानदार झरनों, राजसी चोटियों और खूबसूरत स्ट्रॉबेरी फार्म के लिए जाना जाता है। इस शहर में प्राचीन मंदिर, बोर्डिंग स्कूल, हरे-भरे घने जंगल, झरने, पहाड़ियां, घाटियां शामिल हैं जो वर्तमान में देश के सबसे अधिक देखे जाने वाले हिल स्टेशनों में से एक है।

यदि आप अपने फ्रेंड्स, फैमली या फिर अपने कपल के साथ मई में घूमने के लिए इंडिया के बेस्ट प्लेसेस सर्च कर रहे है तो महाबलेश्वर आपके लिए परफेक्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन है।

महाबलेश्वर में घूमने की बेस्ट जगहें

एलिफेंट हेड पॉइंट
चाइनामैन फॉल
सुसाइड पॉइंट
वेन्ना झील
महाबलेश्वर मंदिर
तपोला
प्रतापगढ़ किला

अलीबाग –

Photo of मई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें – (Part 2) by Pooja Tomar Kshatrani

मिनी-गोवा’ के नाम से फेमस “अलीबाग”  महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में बसा एक छोटा सा तटीय (Coastal) शहर है, जो पर्यटकों के बीच वीकेंड और गर्मियों में घूमने के लिए काफी फेमस है। यदि आप मुंबई के आसपास गर्मियों से दूर कुछ समय मस्ती करने का प्लान बना रहे है तो अलीबाग आपके लिए बिलकुल परफेक्ट जगह है। अलीबाग मुंबई से लगभग 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जो अपने रेतीले समुद्र तटों, साफ हवा, कई मंदिरों और किलों के लिए प्रसिद्ध है। एक छोटा शहर होने के बाद भी अलीबाग अपने पर्यटकों को कभी निराश नहीं करता।

अलीबाग में घूमने की जगहें

अलिबाग़ बीच
कोलाबा किला
वर्सोली बीच
मुरुद-जंजीरा किला
नैगांव बीच
रेवास जेट्टी
कनकेश्वर वन
मंडवा बीच
वृंदावन फार्म
काशीद बीच
कनकेश्वर देवस्थान मंदिर
किहिम बीच

गंगटोक  –

Photo of मई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें – (Part 2) by Pooja Tomar Kshatrani

गंगटोक भारत के सिक्किम राज्य का सबसे बड़ा शहर है जो गर्मियों में घूमने की सबसे खास जगहों में से एक है। गंगटोक एक बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक, प्राकृतिक और बादलों में लिपटा हुआ पर्यटन स्थल है जहाँ की ठंडक यहाँ आने वाले पर्यटकों के दिल-दिमाग ताजा कर देती है। गंगटोक सिक्किम में पूर्वी हिमालय पर्वत माला पर शिवालिक पहाड़ियों के ऊपर 1437 मीटर की ऊंचाई स्थित है। इसके साथ ही गंगटोक उत्तरी भारत में व्हाइट वाटर राफ्टिंग के लिए तीसरी सबसे अच्छी जगह है। गंगटोक गर्मियों में भारत का एक अच्छा पर्यटन स्थल है जो अपने कई आकर्षणों की वजह से पर्यटकों को यहाँ आने के लिए मजबूर करता है।

गंगटोक के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस

नाथु ला पास
एमजी रोड
ताशी व्यू पॉइंट
हनुमान टोक
रेशी हॉट स्प्रिंग्स
हिमालयन जूलॉजिकल पार्क
बाबा हरभजन मंदिर

रवांगला –

Photo of मई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें – (Part 2) by Pooja Tomar Kshatrani

दक्षिण सिक्किम में 7000 फीट की ऊँचाई पर स्थित रवांगला ,एक छोटा शहर है, जिसकी गिनती गर्मियों में घूमने के लिए सिक्किम की दूसरी सबसे अच्छी जगहें के रूप में की जाती है।  पहाड़ियों के अद्भुत दृश्यों और गांव की झोपड़ियों के साथ चिह्नित रवांगला सिक्किम के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है जो गर्मियों की छुट्टीयां मनाने के लिए एक आदर्श गंतव्य है। यह स्थान अपने बर्फ के पहाड़ों, झरनों, सुंदर चाय के बागानों, शांतिपूर्ण गांवों, जातीय संस्कृति, पुराने मठों के लिए जाना जाता है। इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता इतनी अद्भुत है कि हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक इसकी सुंदरता को निहारने के लिए इस जगह पर आते हैं जबकि गर्मियों में यही भीड़ कई गुना बढ़ जाती है जिससे इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

रवांगला में घूमने के अच्छी जगहें

बौद्ध पार्क
रलंग मठ
बोन मठ
डोलिंग गोम्पा
रेयॉन्ग सनराइज व्यूपाइंट
रालोंग हॉट स्प्रिंग्स
टेमी टी गार्डन

दार्जिलिंग –

Photo of मई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें – (Part 2) by Pooja Tomar Kshatrani

पश्चिम बंगाल राज्य के उत्तर में पूर्वी हिमालय की तलहटी में स्थित दार्जिलिंग  पश्चिम बंगाल का एक खुबसूरत हिल्स स्टेशन है। समुद्र तल से 2134 मीटर की ऊँचाई पर स्थित, दार्जिलिंग विभिन्न बौद्ध मठों और हिमालय की आकर्षित चोटियों से घिरा हुआ है जो मई में घूमने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन के रूप में उभर के सामने आया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे दार्जिलिंग सिर्फ चाय के कारण विश्वभर में प्रसिद्ध नहीं है बल्कि अपनी सुंदरता के कारण भी यह शहर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। दार्जिलिंग के खुबसूरत सुन्दरता, सुखद वातावरण और मनमोहक वादियों को देखते हुए दावे से कहा जा सकते है की यह जगह मई में घूमने लिए भारत की सबसे पसंदीदा जगहों में एक है।

दार्जलिंग के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस

टाइगर हिल
बतासिया लूप
हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान
नाइटेंगल पार्क
रॉक गार्डन
सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान
पदमाजा नायडू जूलॉजिकल पार्क

ऊटी – 

Photo of मई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें – (Part 2) by Pooja Tomar Kshatrani

ऊटी दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा एक सुंदर पर्यटन स्थल है जिसे पहाड़ों की रानी (Queen of Hills) भी कहा जाता है। यह तमिलनाडु का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जहाँ पर पूरे साल एक अनुकूल जलवायु मिलती है। समुद्र तल से 2,240 मीटर की ऊँचाई पर नीलगिरी पहाड़ियों के बीच स्थित ऊटी भारी संख्या में पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। ऊटी गर्मियों में यात्रा करने की बेस्ट जगह इसलिए है क्योंकि इस मौसम में यहां का तापमान 20°C से 30°C के बीच रहता है। ऊटी में प्रत्येक पर्यटक आकर्षण एक अद्वितीय और जीवंत अनुभव प्राप्त करता है जिसे आपको एक बार अवश्य प्राप्त करना चाहिए।

ऊटी में घूमने की जगहें

नीलगिरि पर्वतीय रेलवे
ऊटी झील
डोड्डाबेट्टा चोटी
मुरुगन मंदिर
प्यकारा जलप्रपात
बॉटनिकल गार्डन
कामराज सागर झील
कलहट्टी झरना
मुकुर्थी नेशनल पार्क

कोडाइकनाल –

Photo of मई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें – (Part 2) by Pooja Tomar Kshatrani

तमिलनाडु राज्य में स्थित, कोडाइकनाल मई में घूमने के लिए भारत की और सबसे अच्छी जगह है। जब आप कोडाइकनाल के बारे में सोचते हैं, तो आप यहाँ एक सुंदर जलवायु, धुंध में ढँकी हुई चट्टानें, बादल से ढकी पहाड़ियाँ और खूबसूरत झीलें और घाटियाँ की कल्पना करते हैं, लेकिन एक बार जब आप इस हिल स्टेशन पर जाते हैं, तो आप पाएंगे कि आपने जो कुछ भी कल्पना की थी, उसका हर एक हिस्सा सही है।

तमिलनाडु में पलानी हिल्स की रोलिंग ढलानों के बीच, समुद्र तल से 7200 फीट की ऊँचाई पर स्थित कोडाइकनाल अपने ट्रेकिंग ट्रेल्स, विभिन्न प्रकार के फूलों और अन्य पर्यटक आकर्षणों के साथ इंडिया की बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है। जो मई के महीने में हनीमून, फॅमिली वेकेशन और फ्रेंड्स ट्रिप के लिए पर्यटकों को इंडिया के अलग अलग हिस्सों से अट्रेक्ट करती है।

कोडाइकनाल में घूमने की जगहें :

कोडाइकनाल झील
सिल्वर कैसकेड फॉल्स
ब्रायंट पार्क

लक्षद्वीप –

Photo of मई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें – (Part 2) by Pooja Tomar Kshatrani

लक्षद्वीप पर्यटन स्थल भारत का एक खूबसूरत केंद्र शासित प्रदेश हैं जोकि भारत की मुख्य भूमि (भारत के पश्चिमी तट) से लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर अरब सागर में स्थित हैं। लक्षद्वीप भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश होने के साथ साथ एक मई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक भी हैं जोकि देशी और विदेशी पर्यटकों को अपने यहाँ आने के लिए आमंत्रित करता हैं। यदि आप मई के महीने की इस ट्रिप में अपने फ्रेंड्स के साथ ऐसी जगह घूमने जाना चाहते है जहाँ आप इस गर्मी में ढेर सारी मस्ती कर सके तो इसके लिए आपको लक्षद्वीप घूमने जरूर जाना चाहिए। लक्षद्वीप दोस्तों या फिर अपने कपल के साथ घूमने के लिए एक ऐसी जगह है जहाँ आप पर्यटकों स्थलों की यात्रा के साथ वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को भी कर सकते है।

लक्षद्वीप में घूमने की बेस्ट जगहें

मिनिकॉय द्वीप
अगत्ती आयलैंड
बांगरम द्वीप
कावारत्ती द्वीप
कल्पेनी द्वीप
मरीन संग्रहालय
लाइट हाउस
यॉट क्रूज

Further Reads