Take Some Chill Pill- अगस्त में लोंग वीकेंड पर इन जगहों पर घूमकर अपनी घुमक्कड़ी की भूख को कीजिए शांत

Tripoto
Photo of Take Some Chill Pill- अगस्त में लोंग वीकेंड पर इन जगहों पर घूमकर अपनी घुमक्कड़ी की भूख को कीजिए शांत by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

"सावन का महीना, पवन करे शोर....

कुछ हाल अगर आपका भी ऐसा ही है तो अगस्त (सावन) महीने में कीजिए अपनी छुट्टियां प्लान। वैसे छुट्टियों की प्लानिंग बनाना कोई आसान काम नहीं है। सभी कैलेंडर, बजट और प्रीफरेन्सिस की जांच करने और फिर एक परफेक्ट डेस्टिनेशन पर बसने की कला की सराहना की जानी चाहिए। इसलिए, हमने सोचा कि हम इस बार आपकी उन स्थानों के बारे में मदद करेंगे जहां आप इस अगस्त में जा सकते हैं।

अगस्त के महीने में राखी है और इस दौरान काफी सारी छुट्टियां मिल रही हैं। इन छुट्टियों में आप बच्चों के साथ घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। इस बार राखी 11 अगस्त की है और इस दिन गुरुवार है। आपको सिर्फ 12 अगस्त यानी शुक्रवार की छुट्टी लेनी है। फिर 13-14 अगस्त को वीकेंड है। फिर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है। ऐसे में कुछ मिलाकर आपके पास 5 दिन होते हैं। इन 5 दिन की छुट्टी में मजे को डबल करने के लिए आप कुछ अच्छी जगहों पर यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं।

तो चलिए अब थोड़ा नजर डालते है अपनी Criss Cross List पर -

1. सबसे फर्स्ट नम्बर पर बाजी मारी है "Kausani" ने -

Photo of Take Some Chill Pill- अगस्त में लोंग वीकेंड पर इन जगहों पर घूमकर अपनी घुमक्कड़ी की भूख को कीजिए शांत by Pooja Tomar Kshatrani

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित कौसानी एक कम खोजा जाने वाला हिल स्टेशन है। यहाँ भीड़ कम और शांति ज्यादा है। यह इंस्टा-परफेक्ट लैंडस्केप झरनों से घिरा हुआ है। यह गर्मियों में रंगीन और सर्दियों में स्नो व्हाइट होता है। कौसानी जाने का सबसे अच्छा तरीका रोड वेज है। आप दिल्ली या चंडीगढ़ से कैब बुक कर सकते हैं या भारत में कहीं से भी नैनीताल के पास कोठगोदाम के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं और फिर कौसानी के लिए बस ले सकते हैं। कौसानी का निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर में है।

सबसे फेमस चीजें यहां की - पहाड़ी मैगी का स्वाद ले, चाय की चुस्कियां ले, और पहाड़ियों को घूरें।

2. सेकण्ड नम्बर पर आते है भाईसाहब हमारे "Binsar" -

Photo of Kausani by Pooja Tomar Kshatrani

बिनसर उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में एक दर्शनीय स्थान है और हिमालय की चोटियों का मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य प्रस्तुत करता है। यह क्षेत्र एक वन्यजीव अभयारण्य से घिरा हुआ है जो दुर्लभ प्रजातियों का स्वागत करता है, और यह कैम्पिंग के लिए एकदम परफेक्ट है। सुंदर बागों और झीलों के साथ, छोटा शहर एक कम जाना जाने वाला पर्यटन स्थल है। बिनसर पहुंचने के लिए आप पंतनगर के लिए फ्लाइट और वहां से कैब ले सकते हैं। बिनसर से निकटतम रेलवे स्टेशन, काठगोदाम 119 किमी दूर है।

यहां सबसे फेमस - बिनसर वाइल्डलाइफ सेक्न्चुरी में भ्रमण कीजिए

3. तीसरे नम्बर पर आती है हमारी सेनोरिटा "Munisyari" -

Photo of Binsar by Pooja Tomar Kshatrani

यह स्थान एक स्वर्ग जैसा है और इसमें एक रहस्यमयी खिंचाव है। यह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का एक क्षेत्र है। अधिकांश वर्ष, यह स्थान आंशिक रूप से बर्फ से ढकी चोटियों से घिरा रहता है। नदियाँ, झीलें, झरने, घने हरे-भरे इलाके, मुनस्यारी सब कुदरत की छटा है। मुनस्यारी पहुंचने के लिए आप अल्मोड़ा के लिए बस ले सकते हैं और फिर वहां से मुसियारी के लिए दूसरी बस ले सकते हैं या हिल स्टेशन के लिए कैब किराए पर ले सकते हैं। इस क्षेत्र का निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर में है। यदि आप ट्रेन लेना चाहते हैं, तो निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम में है।

क्या करें यहाँ आकर - ट्रेकिंग और कैम्पिंग कीजिए, यहाँ की प्राकृतिक छटा को निहारिए और इससे भी ज्यादा जानकारी चाहिए तो मेरे मुनस्यारी पर आर्टिकल को पढिए फुल जानकारी मिल जायेगी।

4. चौथे नंबर पर आते है पहाड़ों के Captain Sahab "Chopta Valley" -

Photo of Munsyari by Pooja Tomar Kshatrani

उत्तरी सिक्किम और उत्तराखंड में स्थित, चोपता घाटी भारत में सबसे रंगीन जगहों में से एक है। इसे मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से भी जाना जाता है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित, चोपता घाटी हरी-भरी है, जो शांत पहाड़ों और मखमली घास के मैदानों से घिरी हुई है। देहरादून में जॉली ग्रांट हवाई अड्डा चोपता से निकटतम है। आप ऋषिकेश के लिए ट्रेन या बस और अगले 200 किमी के लिए कैब भी ले सकते हैं।

यहाँ क्या करें आकर - ट्रेकिंग और कैम्पिंग कीजिए और वैली की सुंदरता में खो जाइए।

5. पाँचवें नंम्बर पर आती है पहाड़ों की राजकुमारी यानि " फूल की घाटी" (Valley Of Flowers) -

Photo of Chopta Valley by Pooja Tomar Kshatrani

फूलों की घाटी या "Valley Of Flowers" भारत के उत्तराखंड राज्य में चमोली जिले में स्थित ऐसी जगह है जिसे अगस्त के महीने में घूमने के लिए बेहद पसंद किया जाता है। अल्पाइन फूलों और घास के मैदानों से सुसज्जित यह प्राकृतिक स्थान प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफी के शौकीन व्यक्तियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नही हैं। वैली ऑफ फ्लावर्स पर्यटन स्थल में सैंकड़ों प्रजाति और रंगों के फूल पाएं जाते है। यही फूलो की घाटी की लौकप्रियता का रहस्य हैं जोकि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं।फूलों की घाटी का निकटतम हवाई अड्डा जौली ग्रांट (jolly grant) है, जो जोशीमठ से लगभग 268 किमी. की दूरी पर देहरादून में स्थित है। जौली ग्रांट हवाई अड्डे पर आप किसी भी बड़े शहर से फ्लाइट से पहुंच सकते हैं। जौली ग्रांट हवाई अड्डा से जोशीमठ जाने के लिए बस की सुविधा मिल जाती हैै।

क्या करें यहां - ट्रैकिंग और कैम्पिंग कीजिए और खूब सारी सेल्फीज क्लिक करिये और फोटोग्राफी करिये।

6. छठे नौबर पर आते मुम्बई के अज़ीम-ओ-शान शहंशाह "Lonavala" भाईसाहब -

Photo of Valley Of Flowers by Pooja Tomar Kshatrani

अगस्त का महीना साल का ऐसा ऐसा महिना होता है जिसमे मानसून अपने शबाब पर होता है। इस दौरान भारत के हिल्स स्टेशन और अन्य कई रुखी रुखी जगहें तक हरियाली की चादरे ओढ़ लेती है जिन्हें देखना किसी कल्पना से कम नही है। इस महीने में प्राकृतिक सुन्दरता तो अपने चरम पर तो होती है साथ में वाटरफाल्स, झरने और नदियाँ भी उफान पर होती है जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक अगस्त के महीने में घूमने के लिए जाना पसंद करते है। लोनावाला का निकटतम हवाई अड्डा पुणे एयरपोर्ट है। एयरपोर्ट से सैलानी लोनावाला टैक्सी या बस द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं। पुणे से प्रत्येक 2 घंटे पर लोनावाला के लिए लोकल ट्रेन चलती हैं। ट्रेन के जरिए मुंबई से यहां पहुंचने में 2.5 घंटे लगते हैं जबकि पुणे से यहां डेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकता है।

क्या करें यहां आकर - ट्रेकिंग और कैम्पिंग कीजिए, हाॅर्स राइडिंग कीजिए और यहां की सुंदरता को निहारिए।

7. सातवें नंबर पर पधार रहे है राजस्थान के महान सम्राट "Mount Abu" महाराज - ं

Photo of Lonavala by Pooja Tomar Kshatrani

माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन जो अपने शांत वातावरण और हरे-भरे माहोल की वजह से इसे अगस्त में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें में से एक बनाती है। माउंट आबू पर्यटन स्थल अरावली रेंज में एक उच्च पथरीले पठार पर स्थित है जो जंगल से घिरा हुआ है। जंगल से घिरा होने की वजह से बारिश के महीने में पूरी जगह हरी भरी हरियाली से भर जाती है जो माउंट आबू के आकर्षण में चार चाँद लगाने का कार्य करती है। यहाँ का नजदीकी बस स्टेशन आबू रोड है जो राज्य और पड़ौसी राज्य गुजरात से अच्छी तरह जुड़ा हुवा है। आबू रोड उतरकर आप बस,टेक्सी या लोकल वेहिकल (जीप) द्वारा माउंट आबू पहुँच सकते है। माउंट आबू का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन आबूरोड है जो माउंट आबू से करीब 32 किमी की दूरी पर है। यहाँ का नजदीकी हवाई अड्डा उदयपुर है जो माउंट आबू से करीब 176 किमी की दूरी पर है।

क्या करें यहां आकर - ट्रेकिंग कीजिए , रॉक क्लाइम्बिंग कीजिए , कैम्पिंग कीजिए , बोट राइड कीजिए और खूब सारी सेल्फीज क्लिक और फोटोग्राफी कीजिए।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads