अगर सर्दियों में पार्टनर के साथ जाना चाहते है छुट्टी पर तो ये हिल्स स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन

Tripoto
19th Dec 2020
Photo of अगर सर्दियों में पार्टनर के साथ जाना चाहते है छुट्टी पर तो ये हिल्स स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Day 1

सिक्किम भारत का एक बहुत ही खूबसूरत और एक छोटा राज्य है जो अपने पौधों, जानवरों, नदियों, पहाड़ों, झीलों और झरनों के लिए जाना-जाता है। सिक्किम भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जहाँ की चोटियाँ, पवित्र झीलें, प्राचीन मठ, आर्किड नर्सरी और आश्चर्यजनक ट्रेकिंग मार्ग सिक्किम को छुट्टी बनाने के लिए परफेक्ट प्लेस बनाते हैं। सिक्किम में कई ऐसे डेस्टिनेशन हैं जहां आप अपने आप को प्रकृति के करीब पा सकते हैं। इसमें मुख्य रूप से बेस्ट जगह है पाक्योंग शहर।

पाक्योंग पूर्वी हिमालय की तलहटी में 3670 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। पाक्योंग शब्द की उत्पत्ति लेपछा शब्द पा योंग से हुई है जिसका मतलब होता है बांस का धनुष। पाक्योंग शहर गंगटोक से तीस किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। यहां पर नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर ऑर्किड्स भी मौजूद है। आइए आपको बताते हैं आप पाक्योंग में कहां-कहां घूम सकते हैं।

सिक्किम की केंद्र सरकार की मंजूरी पर ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण के बाद, सिक्किम आने वाले यात्रियों के बीच पाक्योंग ने अपना महत्व प्राप्त कर लिया है। एक सुखद मौसम और आश्चर्यजनक सुंदरता के साथ अपने आगंतुकों के लिए बहुत कुछ है। पुंज लीलडी द्वारा निर्मित सिक्किम के पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे द्वारा इस विचित्र शहर को लाइमलाइट में लाया गया था। पाकियनग का पहाड़ी क्षेत्र कृषि प्रधानों के लिए आदर्श है। भूटान और तिब्बत के साथ अपनी सीमा को साझा करते हुए, प्योंग कई पहाड़ी सुरम्य क्षेत्रों से घिरा हुआ है जैसे नामचेपोंग, रायगोआन, पाची, कृषि, डिकलिंग, पचाक, पचेयखानी, दुगालखा, कार्तोक और कई अन्य।

Photo of अगर सर्दियों में पार्टनर के साथ जाना चाहते है छुट्टी पर तो ये हिल्स स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of अगर सर्दियों में पार्टनर के साथ जाना चाहते है छुट्टी पर तो ये हिल्स स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav

गंगटोक की भीड़ से 30 किमी दूर स्थित इस छोटे से कस्‍बे में आकर पर्यटकों को काफी शांति महसूस होती है। यहां का मौसम बहुत सुहावना है और ये जगह भी काफी खूबसूरत है। इस कस्‍बे की सीमा भूटान और तिब्‍बत से मिलती है।

Photo of अगर सर्दियों में पार्टनर के साथ जाना चाहते है छुट्टी पर तो ये हिल्स स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of अगर सर्दियों में पार्टनर के साथ जाना चाहते है छुट्टी पर तो ये हिल्स स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav

पाक्योंग के मुख्य आकर्षण

सरमसा गार्डन

परिवार या पार्टनर के साथ अच्‍छा समय बिताने के लिए ये रिक्रिएशनल पार्क सबसे बढिया स्‍थान है। ये जगह गंगटोक से 14 किमी दूर और रानीपूल के नज़दीक स्थित है। 1922 में बना ये गार्डन रोमांटिक शाम बिताने के लिए जाना जाता है।

नाम्‍ग्‍याल शाही परिवार के लिए इस बाग में सिक्किम वन विभाग द्वारा फल उगाए जाते हैं। यहां अन्‍नानास, लीची, अमरूद, केला और संतरे जैसे फल उगाए जाते हैं और ये सब कार्य वन प्रबंधक राय साहेब बहादुर प्रधान की देख-रेख में होता है। 1940 से औषधीय गुणों से युक्‍त सेफेलिस इपेकासुआन्‍हा यहां आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

मेडिकल रिसर्च में प्रयोग होने वाले एमेटाइन के उत्‍पादन के लिए इस पौधे को मलेशिया निर्यात किया जाता है जिस वजह से इसका बहुत ही ज्‍यादा महत्‍व है। समरम्‍सा गार्डन को इपेका गार्डन के रूप में भी जाना जाता है।

सिक्किम की राज्‍य सरकार द्वारा साल 2008 में पहली बार सरम्‍सा गार्ड में इंटरनेशनल फ्लोरी शो आयोजित किया गया था। प्राइवेट मीटिंग और फंक्‍शन के लिए यहां कंवेशन सेंटर भी बनवाया गया है। इस गार्डन को कई अलग-अलग हिस्‍सों में बांटा गया है।

प्रमुख द्वार ,से आने पर दाईं ओर नर्सरी और कंवेशन सेंटर स्थित है। इसके सामने छोटे से पूल पर एक मिनी फुटब्रिज बना है जहां गार्डन में कई अलग-अलग आकार के पेड़ लगे हुए हैं।

Photo of अगर सर्दियों में पार्टनर के साथ जाना चाहते है छुट्टी पर तो ये हिल्स स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of अगर सर्दियों में पार्टनर के साथ जाना चाहते है छुट्टी पर तो ये हिल्स स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of अगर सर्दियों में पार्टनर के साथ जाना चाहते है छुट्टी पर तो ये हिल्स स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of अगर सर्दियों में पार्टनर के साथ जाना चाहते है छुट्टी पर तो ये हिल्स स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of अगर सर्दियों में पार्टनर के साथ जाना चाहते है छुट्टी पर तो ये हिल्स स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of अगर सर्दियों में पार्टनर के साथ जाना चाहते है छुट्टी पर तो ये हिल्स स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav

सिक्किम साइंस सेंटर

इस सेंटर में यूनीक ह्यूमनाइड गैलरी, चिल्ड्रन कॉर्नर, द फन साइंस गैलरी, तारामंडल प्लैनेटेरियम और भी कई सारी चीजें आकर्षण का केंद्र हैं। इस साइंस सेंटर के अंदर आपके बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। यहां विज्ञान के बारे में जानने के साथ-साथ बच्चों के खेलने के लिए पार्क भी है।

Photo of अगर सर्दियों में पार्टनर के साथ जाना चाहते है छुट्टी पर तो ये हिल्स स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of अगर सर्दियों में पार्टनर के साथ जाना चाहते है छुट्टी पर तो ये हिल्स स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of अगर सर्दियों में पार्टनर के साथ जाना चाहते है छुट्टी पर तो ये हिल्स स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav

जवाहरलाल नेहरू बोटानिकल गार्डन

ये पब्लिक गार्डन रूमटेक मठ के नज़दीक है और गंगटोक एसएनटी बस स्‍टेशन से 21 किमी की दूरी पर स्थित है। 1987 में स्‍थापित हुए इस गार्डन को सिक्किम की सरकार के वन विभाग के पार्क एंड गार्डन यूनिट द्वारा व्‍यवस्थित किया गया है। यहां पर आपको वनस्‍तियों और जीवों की कई प्रजातियां देखने को मिलेंगी।

इसमें एक झील भी है जो पर्यटकों को सबसे ज्‍यादा लुभाती है। इस गार्डन में 50 अलग तरह के पेड़ लगे हुए हैं और इसके अंदर एक ग्रीनहाउस भी है। इस जगह पर बच्‍चों को काफी मज़ा आता है। गंगटोक के पास और हिमालय की बर्फीली पहाडियों से ढकी इस जगह पर शानदार नज़ारा देखने को मिलता है।

मार्च से ले कर मई और अक्‍टूबर से लेकर दिसंबर के मध्‍य तक ये गार्डन रंग-बिरंगे फूलों से सजा रहता है। घा‍टी और बर्फ से ढकी पहाडियों का सुंदर नज़ारा देखने के लिए ये जगह सबसे बढिया है। सुबह 8 बजे से शाम के 6.30 बजे तक किसी भी समय इस गार्डन में आ सकते हैं। बच्‍चों के लिए प्रवेश शुल्‍क 5 रुपए है और वयस्‍कों को प्रवेश शुल्‍क के रूप में 10 रुपए देने होंगे।

Photo of अगर सर्दियों में पार्टनर के साथ जाना चाहते है छुट्टी पर तो ये हिल्स स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of अगर सर्दियों में पार्टनर के साथ जाना चाहते है छुट्टी पर तो ये हिल्स स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of अगर सर्दियों में पार्टनर के साथ जाना चाहते है छुट्टी पर तो ये हिल्स स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of अगर सर्दियों में पार्टनर के साथ जाना चाहते है छुट्टी पर तो ये हिल्स स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav

रुमटेक मठ

पूरी दुनिया में ये मठ बहुत लोकप्रिय है। तिब्‍बती बौद्ध धर्म के अनुयायियों के बीच इस मठ का बहुत महत्‍व है। सिक्किम की राजधानी गंगटोक से नज़दीक ये मठ महज़ 24 किमी की दूरी पर स्थित है। बौद्ध भिक्षुओं के लिए ये मठ बहुत पवित्र स्‍थान है। पहले इस मठ को धर्म चक्र केंद्र के नाम से जाना जाता है।

16वें करमा द्वारा बने इस मठ को प्रमुख बौद्ध तीर्थस्‍थल के रूप में जाना जाता है। तिब्‍बत के चीनी केंद्र के बाद रूमटेक मठ को बौद्ध धर्म में सबसे अधिक महत्‍व प्राप्‍त है। कुछ तिब्‍बती धार्मिक गुरु भी सिक्किम के इस मठ में रहते हैं।

Photo of अगर सर्दियों में पार्टनर के साथ जाना चाहते है छुट्टी पर तो ये हिल्स स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of अगर सर्दियों में पार्टनर के साथ जाना चाहते है छुट्टी पर तो ये हिल्स स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav

पाक्‍योंग आने का सही समय

वैसे तो पाक्‍योंग किसी भी मौसम में आ सकते हैं लेकिल सर्दी के मौसम में पाक्‍योंग का मौसम सबसे ज्‍यादा सुहावना रहता है। नवंबर के मध्‍य से लेकर जनवरी तक का समय पाक्‍योंग आने का सबसे सही रहता है। ऊंची घाटियां और बर्फ से ढके पहाड़ पाक्‍योंग को खूबसूरत बनाते हैं। बारिश के मौसम में यहां आने से बचें क्‍योंकि इस दौरान यहां भारी बारिश होती है जिससे ये पूरे क्षेत्र में फिसलन रहती है।

Photo of अगर सर्दियों में पार्टनर के साथ जाना चाहते है छुट्टी पर तो ये हिल्स स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav

कैसे पहुंचे पाक्‍यों

वायु मार्ग द्वारा: निकटतम हवाई अड्डा पश्चिम बंगाल में बागडोगरा है। सिक्किम से, यह लगभग 124 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां से पाक्योंग ले लिए टैक्‍सी या कैब ले सकते हैं। एयरपोर्ट से पाक्‍योंग पहुंचने में बस 2 घंटे लगते हैं। बागडोगरा से, आप एक "टीएसए हेलीकाप्टर" भी किराए पर ले सकते हैं।

रेल मार्ग द्वारा: गंगटोक के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन लगभग 148 किलोमीटर दूरी पर स्थित सिलीगुड़ी में न्यू जलपाईगुड़ी है। न्यू जलपाईगुड़ी से पाक्योंग के लिए एक टैक्सी किराए पर ले सकते हैं या फिर सिलीगुड़ी बस स्टेशन से बसस ले सकते हैं। पाक्‍योंग तक बस से पहुंचने में 5 से 6 घंटे का समय लगेगा।

सड़क मार्ग द्वारा : कलिम्पोंग, कोलकाता, दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी जैसे आस-पास के स्थानों से पर्यटक सड़क मार्ग द्वारा पाक्योंग आना ज्‍यादा पसंद करते हैं। यहां कुछ जगहों को छोड़कर सड़क व्‍यवस्‍था अच्‍छी है।

Photo of अगर सर्दियों में पार्टनर के साथ जाना चाहते है छुट्टी पर तो ये हिल्स स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of अगर सर्दियों में पार्टनर के साथ जाना चाहते है छुट्टी पर तो ये हिल्स स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of अगर सर्दियों में पार्टनर के साथ जाना चाहते है छुट्टी पर तो ये हिल्स स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of अगर सर्दियों में पार्टनर के साथ जाना चाहते है छुट्टी पर तो ये हिल्स स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of अगर सर्दियों में पार्टनर के साथ जाना चाहते है छुट्टी पर तो ये हिल्स स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of अगर सर्दियों में पार्टनर के साथ जाना चाहते है छुट्टी पर तो ये हिल्स स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of अगर सर्दियों में पार्टनर के साथ जाना चाहते है छुट्टी पर तो ये हिल्स स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।