ऋषिकेश उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में स्थित एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। यह उत्तर भारत में हिमालय की तलहटी में स्थित है जिसे ‘गढ़वाल हिमालय के प्रवेश द्वार’ और ‘योग कैपिटल ऑफ़ द वर्ल्ड’ के रूप में जाना जाता है। इस शहर की खूबसूरती पर्यटकों के बीच इस कदर फेमस है कि यहाँ हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। ऋषिकेश एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए काफी फेमस शहर माना जाता है। लेकिन जब पर्यटक ऋषिकेश में घूमने के लिए आते हैं, तो सिर्फ शहर में कुछ जगहों को ही एक्सप्लोर कर पाते हैं। ऐसी स्थिति में मैं आपको बता दूं कि ऋषिकेश के आसपास भी ऐसी कई खूबसूरत जगहें हैं, जो किसी जन्नत से कम नहीं है। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको ऋषिकेश के आसपास छिपी हुई कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताएंगे, जहाँ आप और आपका परिवार, दोस्त या पार्टनर एक साथ घूमने पहुंच सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि वो जगहें कौन- सी है।
1. लंढौर
हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद लंढौर उत्तराखंड की एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक जगह है। जो देवदार और चीड़ के घने जंगलों के बीच बसा हुआ है। लंढौर की हसीन वादियों में परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ सुकून का पल बिता सकते हैं। यहाँ का मौसम हर वक्त बेहद सुहाना रहता है और सैलानियों के घूमने के लिए आसपास कई जगहें हैं। यहाँ से सैलानी हिमालय की ऊंची-ऊंची पहाड़ियों को निहार सकते हैं। मानसून के दौरान तो यहाँ की खूबसूरती में चार-चांद लग जाता है। लंढौर में आप लंढौर क्लॉक टॉवर, लाल टिम्बा व्यू पॉइंट और केलॉग मेमोरियल चर्च जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
2. कनातल
उत्तराखंड में आपने अभी तक केवल मसूरी, देहरादून, और नैनीताल का नाम ज्यादा सुना होगा, लेकिन सच कहूं तो यहाँ सिर्फ यहीं पहाड़ी जगहें नहीं, बल्कि एक और हिल स्टेशन है, जो कई पर्यटकों की नजरों से अब तक बचा हुआ है और वो है कनातल। अगर आप ऋषिकेश की भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत जगह सुकून भरा पल बिताना चाहते हैं, तो कानातल पहुंच सकते हैं। यहाँ हर मौसम में पर्यटक घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हरे-भरे जंगल और बड़े-बड़े देवदार के पेड़ इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
3. डोडीताल
दोस्तों, समुद्रतल से 3,310 मीटर की ऊंचाई पर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित डोडीताल खूबसूरत पहाड़ों से घिरा एक मनमोहक ताल है। डोडीताल सबसे अधिक ट्रेकिंग करने वाले पर्यटकों के बीच में फेमस है। चारों ओर पहाड़ व घने जंगल से घिरे डोडीताल की खूबसूरती देखते ही बनती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, यहाँ भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इसलिए डोडीताल झील को गणेशताल भी कहते हैं। इस झील से भागीरथी की सहायक नदी असी गंगा निकलती है, जो उत्तरकाशी के पास गंगोरी में भागीरथी में मिलती है। यहाँ भगवान गणेश व मां अन्नपूर्णा का मंदिर भी है।
4. उत्तरकाशी
उत्तरकाशी ऋषिकेश से 155 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह शहर भागीरथी नदी के तट पर बसा हुआ है। उत्तरकाशी धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण शहर है। यहाँ भगवान विश्वनाथ का प्रसिद्ध मंदिर है। यह शहर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। यहाँ एक तरफ जहाँ पहाड़ों के बीच बहती नदियाँ दिखती हैं वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों पर घने जंगल भी दिखते हैं। यहाँ आप पहाड़ों पर चढ़ाई का लुफ्त भी उठा सकते हैं। उत्तरकाशी को प्राचीन समय में विश्वनाथ की नगरी कहा जाता था। बर्फ से लदी पहाड़ियां, सुंदर घाटियां और हरे-भरे अल्पाइन जंगल इसे धरती पर स्वर्ग जैसा बनाते हैं।
क्या अपने भी ऋषिकेश की इन बेहतरीन जगहों में से किसी जगह की यात्रा की हैं अगर हाँ, तो अपनी यात्रा के अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।