विरासत और आधुनिकता का अद्भुत संगम! सऊदी भारतीयों के लिए बन रहा है आकर्षक पर्यटन गंतव्य

Tripoto
Photo of विरासत और आधुनिकता का अद्भुत संगम! सऊदी भारतीयों के लिए बन रहा है आकर्षक पर्यटन गंतव्य 1/8 by Manglam Bhaarat

एक यादगार अनुभव ढेर सारी खुशियों को समेट कर एक साथ ले आता है। नई जगहें, नए लोग और नया ज़ायका, और इन सबके साथ ढेर सारी मौज मस्ती। नई जगहों पर बिताए कुछ ही दिन सालों की बोरियत को मिटा देते हैं। इसलिए घूमने के लिए हर बार कुछ नया ट्राय करना चाहिए।

भारत से सुदूर एक ऐसी जगह है जो पहले हमारे लिए केवल धार्मिक स्थल के नाम पर ही विख्यात थी। भारत से सैकड़ों श्रद्धालु मक्का मदीना हज के लिए सऊदी जाते थे। लेकिन मक्का मदीना के अलावा सऊदी में बहुत कुछ है जिसके बारे में विश्व को अब धीरे-धीरे पता चल रहा है और सैलानी इन ख़ूबसूरत और दिलचस्प जगहों को जानने और वहाँ घूमने में रूचि ले रहे हैं। एक सुंदर सा देश अपने अंदर कितने सारे ख़ज़ाने छिपाए हुए है इसका अंदाज़ा अब हमें हो रहा है ।

दिरिया की धरोहर हो या फिर जद्दाह की पारंपरिक कला वाली जगहें, तबुक के ज़ायके से लेकर यान्बु के ख़ूबसूरत बीच, ये कुछ ऐसी जगहें हैं जो पिछले कुछ सालों में बड़े पर्यटकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई हैं। जाज़ाँ के पानी के खेलों का आनंद उठाना हो या फिर तैफ़ में जाकर हाइकिंग के मज़े लेने हों; सऊदी में इतना कुछ है जो आपके अनुभव को बेहद यादगार बना देगा।

लॉकडाउन के दौरान सऊदी ने पर्यटन के स्तर पर जो तैयारी की है, उससे ही पता चलता है कि यहाँ आपका अगला ट्रिप क्यों होनी चाहिए।

Photo of विरासत और आधुनिकता का अद्भुत संगम! सऊदी भारतीयों के लिए बन रहा है आकर्षक पर्यटन गंतव्य 2/8 by Manglam Bhaarat

तेल के कुँओं के भंडार सऊदी का ध्यान अब अपने देश में पर्यटन को बढ़ाने पर है। विज़न 2030 के लिए सऊदी ने पर्यटन पर कुल 64 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। इनसे यहाँ की पर्यटन जगहों को सुधारना, बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए नए हवाई अड्डों को तैयार करना, अपने धार्मिक पर्यटन से दूर पर्यटन की एक नई छवि बनाना और दूसरे स्थलों को पर्यटन के लिहाज़ से तैयार करना है। लॉकडाउन में पूरी दुनिया में काम काज ठप्प था लेकिन पर्यटन के स्तर पर सऊदी का काम शुरू हो गया था। पिछले कुछ सालों में बढ़ने वाले पर्यटन से अनुमान लगाया जा रहा है कि 2030 तक सऊदी की जीडीपी में पर्यटन लगभग 10 फ़ीसदी का सहयोग करेगा।

कोरोना पर सऊदी की तैयारी

Photo of विरासत और आधुनिकता का अद्भुत संगम! सऊदी भारतीयों के लिए बन रहा है आकर्षक पर्यटन गंतव्य 3/8 by Manglam Bhaarat

वर्ष 2020 पर्यटन के लिहाज़ से किसी के लिए भी बहुत अच्छा नहीं रहा लेकिन 2021 में सऊदी ने पर्यटन को सुधारने पर काफ़ी ध्यान दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से माविद ऐप्प तैयार किया गया है। इस पर आप अपने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियाँ पा सकते हैं। इसके साथ ही तबाउड ऐप्प में ट्रैकिंग और टेस्टिंग की व्यवस्था है। अगर आप किसी कोविड पॉज़िटिव व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो यह ऐप्प आपको इसकी जानकारी देता हैं। इसके साथ ही ये ऐप्प स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आपको मेडिकल सपोर्ट भी दिलाते हैं। अगर इसके बाद भी आप कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाते हैं तो आपके लिए मुफ़्त चिकित्सा की व्यवस्था की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर आप नई जानकारियाँ पा सकते हैं। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए कई प्रोटोकॉल तैयार किए गए हैं, जिससे किसी दूसरे देश से आने वाले, सऊदी में घूम रहे या फिर जाने वाले किसी यात्री को कोई समस्या न हो और पर्यटक टेंशन-फ़्री, आरामदायक और यादगार ट्रिप का आनंद उठा सकें।

हवाई अड्डे में किए गए सुरक्षा के इंतज़ाम

Photo of विरासत और आधुनिकता का अद्भुत संगम! सऊदी भारतीयों के लिए बन रहा है आकर्षक पर्यटन गंतव्य 4/8 by Manglam Bhaarat

अगर आप फ़्लाइट से सऊदी में कहीं घूम रहे हैं, तो आप यहाँ पर लगाए थर्मल स्कैन जैसे नए सुरक्षा उपकरणों से मिलेंगे। क़तारों को छोटा करने के लिए ऑनलाइन चेक-इन की सुविधा भी यहाँ पर उपलब्ध है।

होटलों में यात्रियों की सुविधा के लिए जारी प्रोटोकॉल

Photo of विरासत और आधुनिकता का अद्भुत संगम! सऊदी भारतीयों के लिए बन रहा है आकर्षक पर्यटन गंतव्य 5/8 by Manglam Bhaarat

कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सऊदी के होटलों के लिए विस्तृत प्रोटोकॉल जारी किए गए हैं, जिससे किसी यात्री को समस्या न हो। इन प्रोटोकॉल के अंतर्गत होटलों में नियमित रूप से सेनिटाइज़ेशन, कम संख्या में लोगों का ठहराव, ऑनलाइन चेक-इन की व्यवस्था वाले नियम जोड़े गए हैं।

रेस्त्रां से जुड़े नियम

Photo of विरासत और आधुनिकता का अद्भुत संगम! सऊदी भारतीयों के लिए बन रहा है आकर्षक पर्यटन गंतव्य 6/8 by Manglam Bhaarat

सऊदी में रेस्त्रां एक बार फिर से खुल गए हैं, लेकिन यहाँ पर आने के लिए रेस्त्रां को कुछ नियमों का पालन करना ज़रूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए रेस्त्रां में टेबल की संख्या कम कर दी गई है। सुरक्षा कारणों से डिस्पोज़ेबल वस्तुओं का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है जिससे लोग सुरक्षित और आरामदायक अनुभव पा सकें।

हाइजीन का ध्यान रखें

Photo of विरासत और आधुनिकता का अद्भुत संगम! सऊदी भारतीयों के लिए बन रहा है आकर्षक पर्यटन गंतव्य 7/8 by Manglam Bhaarat

इस समय कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। अपने नाक और मुँह को समय-समय पर साफ़ करते रहें। अपने साथ सैनिटाइज़र, मास्क और दूसरी ज़रूरी चीज़ें रखें। सार्वजनिक जगहों पर कम से कम 6 फ़ीट की दूरी बनाए रखें। जहाँ पर संभव हो, पैसों का लेन-देन भी कॉन्टैक्टलेस रखें।

घूमने के दौरान बरतें सावधानियाँ

Photo of विरासत और आधुनिकता का अद्भुत संगम! सऊदी भारतीयों के लिए बन रहा है आकर्षक पर्यटन गंतव्य 8/8 by Manglam Bhaarat

सऊदी में हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का ख़्याल रखा गया है और आपके पास कई उम्दा जगहों पर घूमने का विकल्प है। सऊदी के पहाड़ों में घूमने जा सकते हैं, रेड सी कोस्ट देखने का प्लान बना सकते हैं, इसके साथ ही यहाँ के राष्ट्रीय पार्क घूमने के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं। टूर गाइड के साथ अपने घूमने का प्लान बनाएँ और दुनिया के सबसे ख़ूबसूरत देश की अनछुई जगहों का आनंद लें।

सऊदी के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करें।

तो आप कब प्लान बना रहे हैं सऊदी घूमने का, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

सौजन्य से: सऊदी टूरिज़्म अथॉरिटी

सभी तस्वीरें सऊदी टूरिज़्म अथॉरिटी द्वारा प्राधिकारित हैं।