जानें क्यों सऊदी ही होना चाहिए परिवार के साथ छुट्टियाँ बिताने के लिए आपकी पहली पसन्द

Tripoto

नई नई जगहें घूमना हम सभी को पसन्द है। नई जगहें जहाँ हमारे मन को तरोताज़ा रखती हैं, वहीं हर बार कुछ ऐसा सीखने को भी मिलता है, जिसके बारे में हमने पहले कभी नहीं सोचा था। लोग हमेशा नई संस्कृति और नए लोगों से मिलने के लिए विदेश की नई जगहों की यात्राएँ करते हैं। लेकिन विदेश में कहाँ जाएँ? वो, जो आपके नज़दीक हों, बहुत महँगी न हों, जिन्हें देखना आपके लिए बिल्कुल नया अनुभव हो और जहाँ आपको अपने परिवार के साथ घूमने के लिए पूरी सुरक्षा हो।

श्रेय- विकिमीडिया

Photo of Masmak Fortress, Al Imam Turki Ibn Abd Allah Ibn Muhammad, Riyadh Saudi Arabia by Manglam Bhaarat

सऊदी दुनिया के उन देशों में है, जहाँ पर्यटन तेज़ी से फैल रहा है। पुराने गाँवों का दिलचस्प इतिहास आपको जितना आश्चर्यचकित करता हैै, वहीं नए शहरों की तकनीक देखकर आप भी हैरान हो जाएँगे। हम आपको मिलाएँगे सऊदी की उन जगहों से, जहाँ पर आपको परिवार के साथ ज़रूर जाना चाहिए। यहाँ न केवल आपके देखने के लिए नई जगहें मिलेंगी, बल्कि बच्चे भी एक नई दुनिया से रूबरू होंगे।

1. फ़ाकीह एक्वेरियम

श्रेय-विकिमीडिया

Photo of जानें क्यों सऊदी ही होना चाहिए परिवार के साथ छुट्टियाँ बिताने के लिए आपकी पहली पसन्द by Manglam Bhaarat

सऊदी अरब भले ही पूरी दुनिया में अपने शानदार रेगिस्तानों के लिए मशहूर हो, लेकिन सच मानिए, यहाँ के फ़ाकीह एक्वेरियम को देखने के बाद आप इसके दीवाने बन जाएँगे। बच्चे हों या फिर घूमने के लिए आए हुए प्रेमी जोड़े, दोनों को ही यह दुनिया ख़ूब पसन्द आने वाली है। पानी के इस एक्वेरियम में घूमते हुए आपका समय इतना यादगार होगा कि आप इसे भुलाए नहीं भूल पाएँगे।

2. अल मस्जिद अन नवाबी

श्रेयः विकिपीडिया

Photo of मदीना Saudi Arabia by Manglam Bhaarat

मदीना स्थित अल मस्जिद अन नवाबी को इस्लाम धर्म प्रवर्तक मोहम्मद साहब ने बनवाया था। सन् 622 ई0 की बात है। मोहम्मद साहब ने जब इस मस्जिद को बनाने की इच्छा जताई तो एक ज़मीन को पसन्द किया। यह ज़मीन दो अनाथ लड़कों, सहयल और सुहायाल की थी। उन्होंने अपनी ज़मीन का एक बड़ा हिस्सा इस मस्जिद के लिए दिया, जिसका पैसा उस ज़माने के बहुत बड़े दानवीर अबू अय्यूब अल अंसारी ने मोहम्मद साहब के नाम पर दिया था। आज यह सऊदी अरब की दूसरी सबसे बड़ी मस्जिद है। अपने भीतर इस्लाम के शानदार इतिहास को सँजोए यह मस्जिद मदीना की सबसे बड़ी मस्जिद है।

3. किंगडम सेन्टर

श्रेय- विकिमीडिया

Photo of रियाध Saudi Arabia by Manglam Bhaarat

सऊदी अरब के रियाध शहर का किंगडम सेन्टर यहाँ की सुन्दरता में चार चाँद लगा देता है। किंगडम सेन्टर न केवल बच्चों या युवाओं के लिए बल्कि बड़ों को भी ख़ूब पसन्द आने वाला है। यहाँ पर 99वें तल पर स्थित 65 मी0 लम्बे स्काई स्क्रैपर पर आप पूरे शहर के सबसे सुन्दर नज़ारों का आनन्द ले सकते हैं। इसके साथ ही आप यहाँ के लज़ीज़ खाने का स्वाद चखना भी न भूलें।

4. उमलुज, सऊदी अरब का मालदीव

श्रेयः पिक़्सेल्स

Photo of जानें क्यों सऊदी ही होना चाहिए परिवार के साथ छुट्टियाँ बिताने के लिए आपकी पहली पसन्द by Manglam Bhaarat

मालदीव पूरी दुनिया में अपने शानदार समुद्री जीवन के लिए प्रसिद्ध है। पानी के नज़दीक प्यार भरा समय बिताने के लिए लोग मालदीव का चुनाव करते हैं। लेकिन सऊदी अरब का उमलुज भी किसी मायने में मालदीव से कम नहींं है। आप जब इसकी तस्वीरें देखेंगे, तो आपको इसका अन्दाज़ा हो जाएगा। यहाँ पर साफ़ सुथरे नीले पानी वाले बीच, स्कूबा डाइविंग करने के लिए देखने लायक समुद्री विविधता है।

श्रेयः पिक्साबे

Photo of जानें क्यों सऊदी ही होना चाहिए परिवार के साथ छुट्टियाँ बिताने के लिए आपकी पहली पसन्द by Manglam Bhaarat

इसके साथ ही उमलुज में देखने के लिए कुछ ऐसी जगहें भी हैं, जो युवा लड़के लड़कियों को ख़ूब पसन्द आएँगी। जैैसे कि मृत ज्वालामुखी, सुप्रसिद्ध ग्रैण्ड कैनियन, द एण्ड ऑफ़ अर्थ का पठार, अल उला के उजड़े हुए घर आपको ख़ूब पसन्द आएँगे।

5. अल शलाल थीम पार्क

श्रेय- विकिमीडिया

Photo of जानें क्यों सऊदी ही होना चाहिए परिवार के साथ छुट्टियाँ बिताने के लिए आपकी पहली पसन्द by Manglam Bhaarat

सऊदी अरब में मौज मस्ती करने के लिए जो सबसे शानदार और रोमांचक जगहें हैं, उनमें से अल शलाल थीम पार्क अपने आप में ही अद्भुत जगह है। यहाँ पर बिताए रोमांचक पलों को आप जितना जिएँगे, उतना ही आपके दोस्त इंस्टाग्राम पर एंजॉय करेंगे। बच्चों के खेलने के लिए रोलर कोस्टर, अमेज़न राइड और आइस स्केटिंग का मज़ा ले सकते हैं। बच्चों के साथ इन खेलों का मज़ा आप ख़ुद भी ले सकते हैं।

6. लैंड ऑफ़ द फ़्यूचर

श्रेय- इंस्टाग्राम

Photo of ताबुक Saudi Arabia by Manglam Bhaarat

सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान लैंड ऑफ़ द फ़्यूचर को सच में पर्यटन के भविष्य के रूप में देखते हैं। इस जगह से उनको इतनी उम्मीद है कि आने वाले वक़्त में इससे 500 बिलियन डॉलर का पर्यटन पैदा किये जाने का अनुमान है। यहाँ की घाटी वादी तैयब इस्म के एक हिस्से को नियॉम के नाम से पर्यटकों को लिए तैयार किया जा रहा है। प्रकृति प्रेमियों को, एडवेंचर पसन्द करने वालों को और सऊदी के इतिहास में रुचि लेने वाले लोगों को यह ताबुक शहर में बसी यह जगह बहुत पसन्द आएगी।

7. रियाध का चिड़ियाघर

श्रेय- पिक्साबे

Photo of जानें क्यों सऊदी ही होना चाहिए परिवार के साथ छुट्टियाँ बिताने के लिए आपकी पहली पसन्द by Manglam Bhaarat

रियाध, जो सऊदी की राजधानी भी है, यहाँ के सबसे ख़ास शहरों में शुमार है। राजधानी होने के साथ दूसरा कारण है यहाँ पर पर्यटन के लिहाज़ से ढेर सारी चीज़ों की उपलब्धता। लगभग 55 एकड़ में फैले रियाध के चिड़ियाघर का नज़ारा भी इस शहर की सुंदरता को और निखारता है। यहाँ पर आपको 1500 जीव जन्तुओं की 40 से अधिक प्रजातियाँ मिल जाएँगी, जिनमें कंगारू, जिराफ़, सील, हाथी और बाघ प्रमुख हैं। इसके साथ ही लम्बे समय तक घूमने के लिए आपके खाने पीने की भी ख़ूब व्यवस्था है। यह हर दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है।

8. किंग अब्दुल्ला पार्क

श्रेय- विकिमीडिया

Photo of रियाध Saudi Arabia by Manglam Bhaarat

सऊदी की राजधानी रियाध शहर में बसा हुआ किंग अब्दुल्ला पार्क यहाँ की सबसे ख़ास जगहों में एक है। बड़े-बड़े आकर्षक लॉन और हरे भरे मैदान लोगों को इतने पसन्द हैं कि नज़दीक रहने वाले लोग सुबह-सुबह यहाँ पर साइकिलिंग के लिए आते हैं। इसके साथ ही यहाँ पर आपके लिए ढेर सारे कैफ़े और बच्चों के खेलने के लिए ढेर सारी जगहें उपलब्ध हैं। लेकिन किंग अब्दुल्ला पार्क को सबसे ख़ास बनाता है यहाँ का सिंगिंग फ़ाउंटेन। जब सूरज डूब जाता है, तो इस पार्क में जमती है सबसे शानदार महफ़िल। आप इन फ़व्वारों के साथ एक शानदार शाम का आनन्द ले सकते हैं।

9. उशैकर हैरिटेज विलेज

श्रेय- विज़िट साऊदी

Photo of जानें क्यों सऊदी ही होना चाहिए परिवार के साथ छुट्टियाँ बिताने के लिए आपकी पहली पसन्द by Manglam Bhaarat

अगर आप अपने बच्चों को किसी ऐतिहासिक जगह पर ले जाना चाहते हैं, जहाँ वो सऊदी की संस्कृति और इस देश के इतिहास को अच्छे से जान सकें, तो उशैकर हैरिटेज विलेज एक अच्छा विकल्प है। 17वीं और 18वीं शताब्दी के ज़माने में लोग किस तरह से यहाँ पर रहते थे, कौन सी चीज़ें उपयोग करते थे, कैसा जीवन जीते थे, इन सबके बारे यहाँ पर सारी जानकारी उपलब्ध है। अगर आपके भीतर इतिहास को लेकर जिज्ञासाएँ हैं तो वो यहाँ पर आकर ही शांत हो जाती हैं।

10. रेगिस्तानों में क्वाड बाइकिंग का आनन्द

श्रेय- विकिपीडिया

Photo of जानें क्यों सऊदी ही होना चाहिए परिवार के साथ छुट्टियाँ बिताने के लिए आपकी पहली पसन्द by Manglam Bhaarat

अगर आप सऊदी के शहरों वाली ज़िंदगी से दूर कुछ नया देखना चाहते हैं, तो आपको यहाँ के रेगिस्तानों का रूख़ करना चाहिए। सऊदी के रेगिस्तानों में क्वाड बाइकिंग का मज़ा ही कुछ और है। रियाध से कुछ दूर ही आपको यहाँ के रेगिस्तानों में क्वाड बाइक्स मिल जाती हैं। बच्चों के लिए छोटी बाइक भी मौजूद होती हैं। वीकडेज़ के दिनों में यहाँ पर आएँगे, तो आपको क्वाड बाइकिंग सस्ते में मिल जाएँगी। वीकेण्ड में यह मज़ा आपको कुछ महँगा भी पड़ेगा और लोगों की थोड़ी ज़्यादा संख्या के कारण उतना आनन्द भी नहीं मिल पाएगा।

सऊदी पर्यटन की दिशा में दुनिया का सबसे बड़ा स्रोत बनकर उभर रहा है। सऊदी सरकार भी यहाँ के पर्यटन को पूरी दुनिया में पहुँचा रही है। वह देश, जिसे लोग सालों पहले केवल धार्मिक उत्सव मनाने वाली एक जगह के रूप में देखते थे, उस अनछुए देश में घुमक्कड़ी के इतने ख़ज़ाने छिपे हैं, जिनको गिन पाना आपके लिए एक बढ़िया अवसर है। इस देश में पर्यटन का इतना नया और शानदार अनुभव आपको शायद ही कहीं और मिले। आप जब भी बच्चों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाएँ, तो सऊदी को ज़रूर चुनें।

सौजन्य से: सऊदी टूरिज़्म अथॉरिटी

Further Reads