भारत में ऐसी बहुत सारी जगह है जहां लोग बारिश में जाना पसंद करते हैं, उन जगहों पर लोग मॉनसून में जाना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन इन दिनों स्थिति से लगभग सभी वाकिफ हैं। हालांकि, महामारी के इस वक्त घरों से बाहर निकलना इतना सुकून देने वाला नहीं है जितना सुनने में लग रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें छाई हुई हैं, जिसमें हिल स्टेशन्स पर भीड़ देखी जा सकती है, जहां लोग बिना मास्क, बिना शारीरिक दूरी बनाए घूम रहे हैं। अभी जब कोरोना के तीसरी लहर की आने की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं ऐसे में अपने इस शौक को फिलहाल संभाल कर रखना होगा या फिर अगर आप घूमने जा रहे हैं तो सरकार द्वारा जारी की गए कोरोना गाइडलाइंस को सीरीयसली फॉलो करें तभी आप खुद को सेफ रखते हुए एंजॉय भी कर पाएंगे।
टिप 1 -:
इस वक्त में ट्रेवल ना करें तो ज्यादा फायदेमंद होगा। यदि आप सफर करना चाहते हैं तो अपने निजी वाहन ही से प्रयोग करें।इस समय में अपनी कार से सफर करना सबसे सुरक्षित माना जा रहा है, लेकिन यह सुनिश्चित करना भी ज़रूरी है कि कार पूरी तरह से सैनिटाइज़्ड हो और यदि पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जाना पड़ रहा है तो सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखें ।
टिप 2 -:
घूमने की प्लानिंग उस लोगों के साथ ही बनाएं जो अभी दो से तीन महीने में कोरोना का शिकार नहीं हुए हैं।
टिप 3 -:
सफर पर जाने से पहले प्री प्लानिंग कर ले ,जहां आप जा रहे हैं, वहां कोरोना संक्रमण की स्थिति क्या है। हर एक राज्य में एंट्री करने के लिए कुछ नियम और शर्तें बनाई गई हैं। उनके बारे में जान लें और उसकी पूरी तैयारी कर लें क्योंकि जरा सी लापरवाही में पूरा प्लान खराब हो सकता है।
टिप 4 -:
खुद के साथ दूसरों को भी सेफ रखने के लिए मास्क लगाना और ग्लव्स पहनना बिल्कुल भी न अवॉयड करें। सैनिटाइजर का उपयोग करते रहे। किसी भी सतह को छूते वक्त सावधानी बरतें। अपने साथ बच्चों के भी हाथ साफ करें, उन्हें भी मास्क पहनाए रखें।
टिप 5 -:
घूमने का मन है तो ऐसे इलाके चुनें और ऐसी जगहों की प्लानिंग बनाएं जो अनएक्सप्लोर हैं मतलब वहां भीड़ के आने की संभावना न के बराबर हो। जहां संक्रमण के मामले कम हों, और जो टूरिस्ट डेस्टिनेशन न हो। यानी नैनीताल, मनाली, मसूरी जैसी जगहें जहां आमतौर पर ज़्यादा लोग जाते हैं, ऐसी जगहों पर संक्रमण का ख़तरा बढ़ जाता है। इससे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए आप सुकून वाली जगह घूम पाएंगे।
टिप 6 -:
घूमने के दौरान ऐसी जगहों पर खाना भी अवॉयड करें जहां साफ-सफाई की कमी नजर आ रही हो। मॉनसून के दौरान टॉयफाइड की प्रॉब्लम भी बहुत जल्दी हो जाती है। सफर करते वक्त खाने के लिए मजबूरन कुछ खरीदना पड़ रहा है तो पैक हुई चीजें ही खरीदें।
टिप 7 -:
जहां भी जा रहे हैं या ठहर रहे हैं इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि वहां महामारी को लेकर सरकार के निर्देशानुसार व्यवस्थाएं हैं या नहीं। यदि व्यवस्थाएं नहीं है तो वहां ना रूके।
टिप 8 -:
सफर करने के दौरान कोविड-19 के जोखिम को कम करने के लिए सेफ्टी बबल को बनाए रखें। सेफ्टी बबल का मतलब है कि अगर आप ट्रेवल कर रहे हैं, तो जोखिम को कम करने के लिए निश्चित करें कि सब को वैक्सीन लग गई है।
टिप 9 -:
अगर आप बच्चों के साथ सफर कर रहे हैं, तो आपको ज़्यादा सावधानियां बरतनी होंगी। बच्चों को इस वक्त वैक्सीन नहीं लग रही है, साथ ही छोटे बच्चों को हर वक्त मास्क पहनाना मुश्किल भी है। बच्चों को गाइडलाइन्स के बारे में समझाएं और प्ले-एरिया का इस्तेमाल न करने दें।
टिप 10 -:
घूम-फिर कर वापस अपने कमरे में आने के बाद नहाएं जरूर।
इन सब चीज़ों का ध्यान रखेंगे तो डेफिनेटली आप घूमने के दौरान और वापस आने के बाद भी सेफ रहेंगे।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।