आम लोगों के खुल गया है राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, सिर्फ 17 सितंबर तक है मौका

Tripoto
Photo of आम लोगों के खुल गया है राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, सिर्फ 17 सितंबर तक है मौका by Hitendra Gupta

नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। अमृत उद्यान पहले मुगल गार्डन के नाम से भी जाना जाता था। इसे स्वतंत्रता दिवस के एक दिन बाद 16 अगस्त से आम दर्शकों के लिए खोल दिया गया है। यह पर्यटकों के लिए एक महीने के लिए 17 सितंबर तक खुला रहेगा। 15 एकड़ में फैले इस उद्यान में आप हजारों तरह के सुंदर, मनमोहक और खूबसूरत फूलों को देख सकते हैं।

अमृत उद्यान तरह-तरह के फूलों और जड़ी-बूटियों के पौधों के कारण दुनिया भर में मशहूर है। यहां सिर्फ गुलाब के ही 135 से ज्यादा तरह के फूल है। यहां आपको लाल, पीला, सफेद, नीला, काला के साथ कई तरह के गुलाब के फूल दिख जाएंगे। यहां आकर आप सभी तरह के टेंशन को भूल एक अलग ही तरह के सुकून का अनुभव करेंगे।

सभी फोटो सौजन्य- राष्ट्रपति भवन

Photo of आम लोगों के खुल गया है राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, सिर्फ 17 सितंबर तक है मौका by Hitendra Gupta

अगर आप भी अमृत उद्यान को देखना चाहते हैं तो सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक अमृत उद्यान में घूम सकते हैं। लेकिन उद्यान के भीतर आप शाम 4 बजे तक ही जा सकते हैं। शाम 4 बजे के बाद आपको एंट्री नहीं मिलेगी। और हां प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं है यानी इस दौरान आपसे कोई एंट्री फी नहीं ली जाएगी।

Photo of आम लोगों के खुल गया है राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, सिर्फ 17 सितंबर तक है मौका by Hitendra Gupta

अगर आप अमृत उद्यान जाना चाहते हैं तो राष्ट्रपति भवन की ऑफिशियल वेबसाइट https://rashtrapatibhavan.gov.in पर बुकिंग करा सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर अपना समय ले सकते हैं या फिर इस लिंक https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/plan-visit/amrit-udyan/rE/mO को क्लिक कर एंट्री पास कंफर्म कर सकते हैं।

Photo of आम लोगों के खुल गया है राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, सिर्फ 17 सितंबर तक है मौका by Hitendra Gupta

राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट से आप 10 दिन आगे तक का ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। यहां बुकिंग घंटे के हिसाब से किए जाते हैं। इसलिए अगर किसी खास टाइम में आपको बुकिंग ना मिले तो उसके बाद वाले समय में बुकिंग करा सकते हैं, लेकिन समय पर गेट पर जरूर पहुंच जाइएगा। बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर देना जरूरी है।

अगर आप ऑनलाइन बुकिंग नहीं कराना चाहते तो नॉर्थ ऐवन्यू के गेट नंबर-35 के पास कियोस्क से एंट्री पास से सकते हैं। एंट्री के लिए आपके पास कोई सरकारी पहचान पत्र जरूर होना चाहिए। आधार और वोटर कार्ड भी चल सकता है।

कैसे पहुंचे-

राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान पहुंचना काफी आसान है। दिल्ली या देश के किसी भी कोने से आप यहां आराम से पहुंच सकते हैं। New Delhi Railway Station से यह 4.4 किलो मीटर, Nizamuddin Railway Station से 9.4 किलोमीटर और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से 9.5 किलोमीटर की दूरी पर है।

Photo of आम लोगों के खुल गया है राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, सिर्फ 17 सितंबर तक है मौका by Hitendra Gupta

मेट्रो की बात की जाए तो Central Secretariat Metro Station से 2.0 किमी, Shivaji Stadium Metro Station से भी 2 किमी, Patel Chowk Metro Station से 2.1 किलोमीटर और RK Ashram Metro Station से 3.2 किलोमीटर की दूरी पर है।

अगर बस की बात करें तो RML Hospital बस स्टैंड 0.8 किमी, Gurudwara Rakabganj बस स्टैंड 0.7 किमी, Kendriya Terminal बस स्टैंड 1.1 किमी और कृषि भवन/Central Secretariat Gate No 2 बस स्टैंड से यह 2 किलोमीटर की दूरी पर है। आप कहीं से भी पैदल या ऑटो-टैक्सी लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं। दिल्ली का दिल कनॉट प्लेस सिर्फ ढाई किलोमीटर की दूरी पर है। कनॉट प्लेस से आप अमृत उद्यान आसानी से पहुंच सकते हैं।

Photo of आम लोगों के खुल गया है राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, सिर्फ 17 सितंबर तक है मौका by Hitendra Gupta

गूगल मैप लिंक

https://www.google.com/maps/place/Amrit+Udyan+Entry/@28.617725,77.199694,16z/data=!4m6!3m5!1s0x390ce3a41aa7567d:0x83476fb9ba2f4e6e!8m2!3d28.6177252!4d77.1996944!16s%2Fg%2F11tt5htzs4?hl=en&entry=ttu

अमृत उद्यान में सैर के लिए एक अच्छी बात यह है कि आप अपने साथ मोबाइल फोन भीतर ले जा सकते हैं, लेकिन कैमरा नहीं ले जा सकते। मोबाइल के साथ आप अपना वैलेट, पर्स, हैंड बैग, पानी और दूध का बोतल भी ले जा सकते हैं।

Photo of आम लोगों के खुल गया है राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, सिर्फ 17 सितंबर तक है मौका by Hitendra Gupta

ध्यान रखिएगा कि अमृत उद्यान हर सोमवार को बंद रहता है। इस दिन आपको अमृत उद्यान के भीतर नहीं जाने दिया जाएगा। इसके साथ ही 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर खासतौर पर शिक्षकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। तो यहां जाने से पहले यह देख लीजिएगा कि सोमवार और 5 सितंबर का दिन ना हो।

तो जल्दी से घूम आइए अमृत उद्यान।

More By This Author

Further Reads