दिल्ली वालों ट्रेन से इन 10 जगहों पर पहुंच सकते हैं सिर्फ 10 घंटे के भीतर!

Tripoto
Photo of दिल्ली वालों ट्रेन से इन 10 जगहों पर पहुंच सकते हैं सिर्फ 10 घंटे के भीतर! by Rishabh Dev

आप अगर सच में घूमना चाहते हैं तो आपको उसके लिये अलग से टाइम निकालने की जरूरत नहीं है। घूमने के लिये किसी लंबी छुट्टी की जरूरत नहीं है, वीकेंड होते हैं किसी नये सफर पर जाने के लिये। अगर आप भी मेरे तरह हैं तो शुक्रवार की रात आप किसी सफर पर होंगे, किसी नई जगह को देखने के लिये। ये तो बस बहाने भर हैं कि मैं भी घूमना चाहता हूं लेकिन टाइम नहीं मिल रहा है। दिल्ली तो वैसे भी वो जगह है जहां से आप कहीं भी रातभर में पहुंच सकते हैं। अगर सफर ट्रेन का हो तो ये और भी सहज हो जाता है। कभी-कभी तो लगता है कि ये ट्रेन नहीं होती तो हम आज सफर बस एक सपना बनकर रह जाता। रेलवे की दुनिया एक अलग दुनिया है, सबके पास यहां की अपनी-अपनी कहानियां हैं।

अगर आप वीकेंड पर कहीं जाने की सोच रहे हैं जहां आप दो दिन सारे काम और टेंशन को भूल जाएं। जहां आप सुबह-सुबह पहुंच जाएं और उस जगह को यादगार बनाने की कोशि की जाएं। हम ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप टेन से 10 घंटे के भीतर पहुंच सकते हैं। जहां पहुंचने में आपकी जेब पर भी खर्चा नहीं बढ़ेगा और आपका वीकेंड भी अच्छे से गुजरेगा।

1. उधमपुर, जम्मू और कश्मीर, 9-10 घंटे

श्रेयः विकीमीडिया।

Photo of उधमपुर by Rishabh Dev

उधमपुर, जम्मू के खूबसूरत शहरों में आता है। इस शहर चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है। चलते-चलते प्रकृति के बेहतरीन नजारों से रूबरू होना है तो आपको इस जगह पर जरूर आना चाहिए। खामोश दिखने वाले इस शहर को जम्मू का दिल भी कहा जाता है।

दिल्ली से उधमपुर पहुँचने के लिए सबसे अच्छी ट्रेन हैः दी यूएचपी एसी सुपरफास्ट (22401)

निकटतम रेलवे स्टेशनः उधमपुर।

ये ट्रेन दिल्ली रोहिल्ला से रात को 10ः15 पर निकलती है और सुबह 7ः20 पर आपके डेस्टिनेशन तक पहुंचा देगी। रेलवे स्टेशन से नंदिनी वाइल्डलाइफ सैंचुरी 28 किलोमीटर दूर है।

उधमपुर में ठहरने के लिए जगहः

पाइन विला गेस्ट हाउस - 600 रुपए।

Photo of दिल्ली वालों ट्रेन से इन 10 जगहों पर पहुंच सकते हैं सिर्फ 10 घंटे के भीतर! by Rishabh Dev
Photo of दिल्ली वालों ट्रेन से इन 10 जगहों पर पहुंच सकते हैं सिर्फ 10 घंटे के भीतर! by Rishabh Dev

2. बरोग, हिमाचल प्रदेश, 6 से 9 घंटे

श्रेयः सौम्या।

Photo of बरोग, Himachal Pradesh, India by Rishabh Dev

हिमाचल तो वैसे भी सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है, बरोग थोड़ी अनछुई जगह है। पहाड़ों में ये अपना वीकेंड बिताने के लिए ये अच्छी जगह है। यहां देवदार के जंगलों और शानदार हिमालय के बीच सब कुछ है। अगर आप बरोग आना चाहते हैं तो दिल्ली आइये और फिर यहां से कालका मेल ले लीजिए।

बरोग जाने के लिए सबसे बढ़िया ट्रेनः हावड़ा-दिल्ली-कालका मेल (12311)

निकटतम रेलवे स्टेशनः कालका।

ट्रेन दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात को 9ः25 पर निकलती है और सुबह 04ः30 बजे कालका पहुंचा देती है। यहाँ से आप टॉय ट्रेन से सुरंगों और शानदार घुमावदार रास्तों से हुए बारोग पहुंच सकते हैं। ये सफर में आपको पहाड़ और उनके बीच से उगता हुआ सूरज रोमांच से भर देगा। यदि आप 04ः51 तक भी ट्रेन में बैठ जाते हैं तो 7 बजे तक बरोग पहुंचकर ताजी हवा के बीच गर्म-गर्म चाय और नाश्ते का आनंद ले सकते हैं। सुबह-सुबह पहाड़ों के बीच नाश्ता करना, इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता।

बरोग में ठहरने की जगहः

द पिनवुड - 3200 रुपए

Photo of दिल्ली वालों ट्रेन से इन 10 जगहों पर पहुंच सकते हैं सिर्फ 10 घंटे के भीतर! by Rishabh Dev
Photo of दिल्ली वालों ट्रेन से इन 10 जगहों पर पहुंच सकते हैं सिर्फ 10 घंटे के भीतर! by Rishabh Dev

दी आईरि- 1600 रुपए।

Photo of दिल्ली वालों ट्रेन से इन 10 जगहों पर पहुंच सकते हैं सिर्फ 10 घंटे के भीतर! by Rishabh Dev
Photo of दिल्ली वालों ट्रेन से इन 10 जगहों पर पहुंच सकते हैं सिर्फ 10 घंटे के भीतर! by Rishabh Dev

3. रणथंभौर, राजस्थान, 4 से 8 घंटे

श्रेयः उदय थरार।

Photo of रणथंभौर किला, Sawai Madhopur, Rajasthan, India by Rishabh Dev

रणथंभौर को राजस्थान की वीरों भूमि कहा जाता है। यहां इस ग्रह के सबसे अनोखे और प्यारे लोग रहते हैं जो यहां के जंगलों में घूमते-रहते है। रणथंभौर में चारों तरफ वनस्पति और मैदानी क्षेत्र ही नजर आएगा। अगर आप पैदल चलते-चलते इस जगह को देखेंगे तो काफी मजेदार रहेगा। लेकिन ऐसा करना काफी कठिन और थका देना वाला होता है।

दिल्ली से रणथंभौर तक पहुँचने के लिए सबसे अच्छी ट्रेनः देहरादून एक्सप्रेस (19019)

निकटतम रेलवे स्टेशनः सवाई माधोपुर।

ट्रेन दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रात को 09ः55 पर निकलती है और सवाई माधोपुर सुबह-सुबह 05ः20 पर पहुंच जाती है। इस सफर में आप अच्छी नींद ले सकते हैं और सुबह जागने पर रणथंभौर पहुंच जाते हैं। रणथंभौर नेशनल पार्क सवाई माधोपुर से 10 किलोमीटर दूर है। यहां जाने के लिए आपको रेलवे स्टेशन के बाहर बहुत सारे ऑटो-रिक्शा और टैक्सियाँ मिल जायेंगी। यदि आपको लगता है कि अभी अंधेरा है तो अंधेरा छंटने तक स्टेशन पर रूक सकते हैं।

रणथंभौर में ठहरने के लिये जगहः

अनुराग पैलेस, ए ट्रीहाउस पैलेस होटल

Photo of दिल्ली वालों ट्रेन से इन 10 जगहों पर पहुंच सकते हैं सिर्फ 10 घंटे के भीतर! by Rishabh Dev
Photo of दिल्ली वालों ट्रेन से इन 10 जगहों पर पहुंच सकते हैं सिर्फ 10 घंटे के भीतर! by Rishabh Dev

4. अमृतसर, पंजाब, 10 घंटे

श्रेयः सागनिक बसु।

Photo of पंजाब, India by Rishabh Dev

अमृतसर जो पूरी दुनिया में गोल्डन टेंपल के लिए फेमस है। इसके अलावा यहां भारत-पाकिस्तान का अटारी बाॅर्डर है। हलचल वाले इस शहर में घूमने के लिए बहुत कुछ है और वीकेंड के लिए ये बेस्ट जगह है। ग्रामीण और शहरी कल्चर का अच्छा मिश्रण है ये शहर।

दिल्ली से अमृतसर पहुँचने के लिए सबसे अच्छी ट्रेनः टाटा जाट एक्सप्रेस (18101)

निकटतम रेलवे स्टेशनः अमृतसर जंक्शन।

ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से राम को 10 बजे चलती है और 07ः50 पर अमृतसर पहुंचा देती है। रेलवे स्टेशन से गोल्डन टेंपल की दूरी सिर्फ 2 किमी. है। गुरुद्वारा में सुबह की चाय पीनी है तो सुबह-सुबह ही पहुंच जाये। दुनिया के सबसे पवित्र स्थानों में से एक गोल्डन टेंपल को अच्छी तरह से देखें।

अमृतसर में यहां ठहरेंः

रंजीत का सवास अमृतसर - 5600 रुपए।

Photo of दिल्ली वालों ट्रेन से इन 10 जगहों पर पहुंच सकते हैं सिर्फ 10 घंटे के भीतर! by Rishabh Dev
Photo of दिल्ली वालों ट्रेन से इन 10 जगहों पर पहुंच सकते हैं सिर्फ 10 घंटे के भीतर! by Rishabh Dev

5. नौकुचियाताल, उत्तराखंड, 8-10 घंटे

श्रेयः मरयम यास्मीन।

Photo of उत्तराखंड, India by Rishabh Dev

नैनीताल उत्तराखंड का फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, इस जगह की सुंदरता को बिगाड़ने का काम करती है भीड़। पहाड़ों में फेमस जगह से ज्यादा शांत जगह पर जाना चाहिए। नैनीताल के पास में ही नौकुचियाताल हिल स्टेशन है। इस जगह पर काम शांति से टहल सकते हैं इसके अलावा कई एडवेंचर स्पाॅट भी हैं जहां पैराग्लाइडिंग और पैरासेलिंग भी होती है। अगर आप पहाड़ों में वीकेंड पर जाने की सोच रहे हैं तो ऐसी ही जगहों पर जाना चाहिए।

दिल्ली से नौकुचियाताल जाने वाली सबसे बढ़िया ट्रेन- रानीखेत एक्सप्रेस (15013)

निकटतम रेलवे स्टेशनः काठगोदाम।

ये ट्रेन रात 8 बजे दिल्ली कैंट स्टेशन से चलती है और सुबह-सुबह 5 बजे काठगोदाम पहुंचा देती है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन से नौकुचियाताल पहुंचने में दो घंटे लगते हैं। बस स्टैंड से नौकुचियाताल जाने वालीं बहुत सारी बसें चलती हैं और रेलवे स्टेशन से टैक्सी भी मिल जाएगी।

नौकुचियाताल में ठहरने के लिए जगहः

दी ट्रेवलर्स पैराइडज- 2625 रुपए।

Photo of दिल्ली वालों ट्रेन से इन 10 जगहों पर पहुंच सकते हैं सिर्फ 10 घंटे के भीतर! by Rishabh Dev
Photo of दिल्ली वालों ट्रेन से इन 10 जगहों पर पहुंच सकते हैं सिर्फ 10 घंटे के भीतर! by Rishabh Dev

6. शिवपुरी, उत्तराखंड, 6 से 8 घंटे

श्रेयः नेहा मिश्रा।

Photo of उत्तराखंड, India by Rishabh Dev

9. लंढौर, उत्तराखंड, 6 से 8 घंटे

उत्तराखंड का मसूरी तो सबके लिये जाना-माना नाम है। जब पहाड़ों में जाने की बात आती है तो मसूरी का नाम जरूर होता है। मसूरी से ही कुछ ही दूरी पर लंढौर नाम की एक छोटी-सी जगह है। हो सकता है आपने ये नाम न सुना हो लेकिन सच में आपको ये जगह मसूरी से ज्यादा पसंद आएगी। अगर अपने वीकेंड को मजेदार बनाना है तो लंढौर को जरूर चुनें। यहा घूमते-घूमते आप धनौल्टी जा सकते हैं और आसपास के पहाड़ों के नजारों को देख सकते हैं।

दिल्ली से लंढौर जाने की बेस्ट ट्रेनः नंदादेवी एक्सप्रेस (12205)

निकटतम रेलवे स्टेशनः देहरादून।

ये ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात को 11ः50 पर निकलती है और जब सुबह के 05ः40 बज रहे होते हैं तब देहरादून पहुंचा देती है। मसूरी बस स्टैंड से जो रेलवे स्टेशन के बगल पर है। वहां से आप मसूरी के लिए बस ले सकते हैं और मसूरी से लंढौर की दूरी सिर्फ 5 किमी. है। अगर आप टैक्सी से जाना चाहते हैं तो मसूरी के पिक्चर पैलेस से आपको बस बड़े आराम से मिल जायेगी।

लंढौर में यहां ठहरेंः

रेडबर्न लॉज- 6 लोगों के लिए 13,600 रुपए।

श्रेयः सरबाजया।

Photo of उत्तराखंड, India by Rishabh Dev

दिल्ली से ऋषिकेश आराम से पहुंचा जा सकता है, वहां से शिवपुरी पहुंचने में ज्यादा से ज्यादा एक घंटा लगता है। शिवपुरी में प्रकति का अनूठा संगम है, यहां चारों तरफ पहाड़ हैं और पास में बहती गंगा नदी। अगर आप ऋषिकेश जैसे शहर नहीं जाना चाहता हैं, जहां वीकेंड में बहुत भीड़ होती है तो शिवपुरी में आ जाना चाहिए।

दिल्ली से हरिद्वार जाने वाली बेस्ट ट्रेनः दिल्ली हरिद्वार स्पेशल (04057)

नजदीकी रेलवे स्टेशनः हरिद्वार।

ट्रेन दिल्ली से रात 9 बजे निकलती है और सूरज निकलने से पहले सुबह 5 बजे हरिद्वार पहुंचा देती है। हरिद्वार से शिवपुरी पहुंचने में 2-3 घंटे ही लगेंगे। शिवपुरी जाने के लिए हरिद्वार बस स्टैंड ने लगातार लोकल बसें हैं।

शिवपुरी में यहां ठहरेंः

हाई बैंक हिमालयन रिट्रीट- 5000 रुपए।

Photo of दिल्ली वालों ट्रेन से इन 10 जगहों पर पहुंच सकते हैं सिर्फ 10 घंटे के भीतर! by Rishabh Dev
Photo of दिल्ली वालों ट्रेन से इन 10 जगहों पर पहुंच सकते हैं सिर्फ 10 घंटे के भीतर! by Rishabh Dev

10. चकराता, उत्तराखंड, 8 से 10 घंटे

दिल्ली से सबसे पास और उत्तराखंड की कम घूमने वाली जगहों में से एक है चकराता। चकराता हिल स्टेशन उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में आता है। देवदार के घने जंगलों के बीच घूमते हुए ये जगह आपको प्यारी लगने लगती है। इस जगह पर देखने के लिए टाइगर फाॅल्स, देवबन जंगल और लाखामंडल है। कैंटोनमेंट एरिया होने की वजह से यहां किसी भी विदेशी नागरिक का आना प्रतिबंधित है।

दिल्ली से चकराता पहुँचाने वाली सबसे अच्छी ट्रेन- नंदादेवी एक्सप्रेस (12205)

निकटतम रेलवे स्टेशनः देहरादून।

ये ट्रेन रात को 11ः50 पर नई दिल्ली से चलती है और सुबह 05ः40 पर देहरादून पहुंचा देती है। देहरादून आईएसबीटी से चकराता जाने के लिये लगातार लोकल बसें मिल जायेंगी। इसके अलावा आप टैक्सी भी बुक कर सकती हैं।

चकराता में यहां ठहरेंः

जीएमवीएन, हनोल- 580 रुपए या उससे ज्यादा।

श्रेयः दवे कोंवार।

Photo of उत्तराखंड, India by Rishabh Dev

7. ओरछा, मध्य प्रदेश, 5 से 7 घंटे

बुंदेलखंड की मेहमाननवाजी का आनंद लेना हो तो आपको बेतवा नदी के किनारे बसे ओरछा नगर को देखने आना चाहिए। जो दिखने में आज भी पूरी तरह से गांव ही है। यहां आज भी 16वीं शताब्दी के राजाओं के किले, छत्री और मंदिर मौजूद हैं। दुनिया भर से लोग इस शहर को देखने आते हैं। यहां का स्थानीय जीवन देखेंगे तो आपको उस दौर में लौट जायेंगे जिसको आपने किताबों में ही पढ़ा होगा। किले में सबसे ज्यादा आकर्षण इन दीवारों के भीतर बलुआ पत्थर की नक्काशी को देखकर होता है। इससे आप उस दौर की गौरवपूर्ण वास्तुकला का अंदाजा लगा सकते हैं। नदी के इस पार से जब आप उन किलों को देखते हैं तो ये सब एक पेंटिंग के जैसा लगता है।

दिल्ली से ओरछा पहुंचने की सबसे अच्छी ट्रेनः यूएचल एनईडी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22458)

निकटतम रेलवे स्टेशनः झाँसी।

ये ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात को 11ः45 पर रवाना होती है और और झांसी सुबह 05ः45 पर पहुंचा देती है। रेलवे स्टेशन से आप बस स्टैंड जाइये और वहां से आपको ओरछा के लिये आॅटो बड़े आराम से मिल जाएगा। झांसी से ओरछा की दूरी लगभग लगभग 15 किमी. है।

ओरछा में यहां ठहरेंः

बुंदेलखंड रिवरसाइड- 3000 रुपए।

Photo of दिल्ली वालों ट्रेन से इन 10 जगहों पर पहुंच सकते हैं सिर्फ 10 घंटे के भीतर! by Rishabh Dev
Photo of दिल्ली वालों ट्रेन से इन 10 जगहों पर पहुंच सकते हैं सिर्फ 10 घंटे के भीतर! by Rishabh Dev

8. पुष्कर, राजस्थान, 7 से 9 घंटे

श्रेयः मुनिश।

Photo of राजस्थान, India by Rishabh Dev

जब भी राजस्थान की उन पारंपरिक फोटोज को देखते हैं तो वहां मौजूद होने का मन करता है। ऊंट, पगड़ी और बड़ी-बड़ी मूंछें और भी न जानें क्या-क्या उस सफर पर ले जाने का मन ललचा ही देता है। पुष्कर राजस्थान के इसी ट्रेंड और पारंपरिक के अपने कॉकटेल के साथ जीता है, वो भी अपने पूरे चरम पर।

दिल्ली से पुष्कर जाने वाली बेस्ट ट्रेनः एसलन आदि एक्सप्रेस (19404)

निकटतम रेलवे स्टेशनः अजमेर।

ये ट्रेन दिल्ली से सुबह 06ः40 पर निकल जाती है और दिन में 2 बजे अजमेर पहुंचा देती है। पुष्कर से अजमेर पहुंचने में एक घंटे का समय नहीं लगता। पुष्कर जाने के लिए अजमेर में बड़े आराम में लोकल बसें और ऑटो-रिक्शा मिल जाता है।

पुष्कर में यहां ठहरेंः

कन्हैया हवेलीः 600- 2,500 रुपए।

Photo of दिल्ली वालों ट्रेन से इन 10 जगहों पर पहुंच सकते हैं सिर्फ 10 घंटे के भीतर! by Rishabh Dev
Photo of दिल्ली वालों ट्रेन से इन 10 जगहों पर पहुंच सकते हैं सिर्फ 10 घंटे के भीतर! by Rishabh Dev

उत्तराखंड का मसूरी तो सबके लिये जाना-माना नाम है। जब पहाड़ों में जाने की बात आती है तो मसूरी का नाम जरूर होता है। मसूरी से ही कुछ ही दूरी पर लंढौर नाम की एक छोटी-सी जगह है। हो सकता है आपने ये नाम न सुना हो लेकिन सच में आपको ये जगह मसूरी से ज्यादा पसंद आएगी। अगर अपने वीकेंड को मजेदार बनाना है तो लंढौर को जरूर चुनें। यहा घूमते-घूमते आप धनौल्टी जा सकते हैं और आसपास के पहाड़ों के नजारों को देख सकते हैं।

दिल्ली से लंढौर जाने की बेस्ट ट्रेनः नंदादेवी एक्सप्रेस (12205)

निकटतम रेलवे स्टेशनः देहरादून।

ये ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात को 11ः50 पर निकलती है और जब सुबह के 05ः40 बज रहे होते हैं तब देहरादून पहुंचा देती है। मसूरी बस स्टैंड से जो रेलवे स्टेशन के बगल पर है। वहां से आप मसूरी के लिए बस ले सकते हैं और मसूरी से लंढौर की दूरी सिर्फ 5 किमी. है। अगर आप टैक्सी से जाना चाहते हैं तो मसूरी के पिक्चर पैलेस से आपको बस बड़े आराम से मिल जायेगी।

लंढौर में यहां ठहरेंः

रेडबर्न लॉज- 6 लोगों के लिए 13,600 रुपए।

Photo of दिल्ली वालों ट्रेन से इन 10 जगहों पर पहुंच सकते हैं सिर्फ 10 घंटे के भीतर! by Rishabh Dev
Photo of दिल्ली वालों ट्रेन से इन 10 जगहों पर पहुंच सकते हैं सिर्फ 10 घंटे के भीतर! by Rishabh Dev

दिल्ली से सबसे पास और उत्तराखंड की कम घूमने वाली जगहों में से एक है चकराता। चकराता हिल स्टेशन उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में आता है। देवदार के घने जंगलों के बीच घूमते हुए ये जगह आपको प्यारी लगने लगती है। इस जगह पर देखने के लिए टाइगर फाॅल्स, देवबन जंगल और लाखामंडल है। कैंटोनमेंट एरिया होने की वजह से यहां किसी भी विदेशी नागरिक का आना प्रतिबंधित है।

दिल्ली से चकराता पहुँचाने वाली सबसे अच्छी ट्रेन- नंदादेवी एक्सप्रेस (12205)

निकटतम रेलवे स्टेशनः देहरादून।

ये ट्रेन रात को 11ः50 पर नई दिल्ली से चलती है और सुबह 05ः40 पर देहरादून पहुंचा देती है। देहरादून आईएसबीटी से चकराता जाने के लिये लगातार लोकल बसें मिल जायेंगी। इसके अलावा आप टैक्सी भी बुक कर सकती हैं।

चकराता में यहां ठहरेंः

जीएमवीएन, हनोल- 580 रुपए या उससे ज्यादा।

Photo of दिल्ली वालों ट्रेन से इन 10 जगहों पर पहुंच सकते हैं सिर्फ 10 घंटे के भीतर! by Rishabh Dev
Photo of दिल्ली वालों ट्रेन से इन 10 जगहों पर पहुंच सकते हैं सिर्फ 10 घंटे के भीतर! by Rishabh Dev

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

Further Reads